टीवी जगत की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी अपने सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहती हैं. इस बार ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने नए लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. दिव्यांका का नया लुक फैंस को इतना ज्यादा भा रहा है कि वह तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
बैलून स्लीव्स के साथ लूज वाइट टॉप में नजर आ रही हैं. हालांकि इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान दिव्यांका का ट्रांसपेरेंट ग्लास खींच रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के फ्लॉप होने पर एरिका फर्नांडिस दिया ये बड़ा बयान
पोज देते हुए दिव्यांका के बालकनी का नजारा काफी खूबसूरत लग रहा है. इस दिलकश नजारे की तारीफ हर कोई कर रहा है. वहीं दिव्यांका ने अपने न्यू लुक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है न्यू एडिसन इस तस्वीर में दिव्याकां अपनी मुस्कान से सभी का दिल जीत रही हैं.
ये भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ की ये एक्ट्रेस हुई कोरोना की शिकार
वहीं इस तस्वीर पर दिव्यांका के कई दोस्तों ने उनकी मुस्कान को प्यारी बताते हुए तारीफ की है. एक फैंस ने लिखा है मेरी प्यारी चश्मीश तो वहीं दूसरे फैंस ने लिखा है कि आपका चेहरा इतना प्यारा है कि आप किसी के भी होश उड़ा सकती हैं. अभी तक इस तस्वीर पर 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वहीं उससे कहीं ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.
वर्फफ्रंट की बात करें तो दिव्याकां त्रिपाठी को आखिरी बार सीरियल ये है मोहब्बतें में देखा गया था. करण पटंल के ऑपोजिट. फिलहाल दिव्यांका त्रिपाठी अपने मली के साथ में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने अभी तक कही काम करना शुरू नहीं किया है.