लंबे समय से नए और मजेदार शादी के गीतों से जुड़ा ंसंगीत अलबम का श्रोताओं को बेसब्री से इंतजार था,जिसे ‘सोनी म्यूजिक इंडिया’ ने फिल्म‘‘गिन्नी वेड्स सनी’’के संगीत अलबम को बाजार में लाकर पूरा कर दिया.इस एलबम की खास बात यह है कि इसका वेडिंग पार्टी एंथम साॅंग ‘सावन में लग गई आग..’’ का ऑडियो और वीडियो जारी होते ही छा गया.
फिल्म ‘‘गिन्नी वेड्स सनी’’ का संगीत अलबम की धूम मची हुई है,जिसमें शादी के रिसेप्शन से लेकर शादी की रश्मों से जुड़े मजेदार गाने हैं.इस फिल्म का वेडिंग पार्टी एंथम को मीका सिंह व पायल देव संगीत से संवारा है.जबकि मीका सिंह, नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.इसे मीका सिंह, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख ने मिलकर लिखा है.इस एलबम का एक गाना ‘एल ओ एल’’पहले से ही लोगों के बीच अपनी जगह बना चुका है.कुणाल वर्मा लिखित इस गीत को पायल देव के संगीत निर्देशन में पायल देव और देव नेगी ने स्वरबद्ध किया है.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के बर्थ डे पर गर्लफ्रेंड आलिया ने ऐसे किया विश
तो वहीं गौरव चैटर्जी द्वारा संगीतबद्ध,संदीप गौर लिखित गीत ‘फूंक- फूंक’को नीति मोहन,जतिंदर सिंह और हरजीत के. ढिल्लन ने गाया है.दर्द भरे गीत ‘रूबरू’को जां निसार लोन के संगीत निर्देषन मेें कमाल खान ने स्वरबद्ध किया है.इसके लेखक पीर जहूर हैं. जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए रूहानी ट्रैक फिर चला को पायल देव ने संगीतबद्ध और कुनाल वर्मा ने लिखा है.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के बर्थ डे पर गर्लफ्रेंड आलिया ने ऐसे किया विश