बीते सोमवार को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के नए सीजन का आगाज हो चुका है. कोरोना वायरस पैंडमिक के चलते इस शो को एक लंबे गैप के बाद शुरू किया जा रहा है. फैंस ने शो के पहले दिन धमाकेदार अंदाज नें बिग बी का स्वागत किया.
शौ के दौरान बिग बी ने दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया. कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान जिस तरह बिग बी ने सुशांत सिंह को याद किया फैंस की आंखे नम हो गई.
ये भी पढ़ें- स्टाइलिश गायिका एवं संगीतकार सोनल प्रधान और टीवी एक्टर कंवर ढिल्लन
On today #KBC12 question on Dil Bechara movie and before the name of #SSR, #AmitabhBachchan sir said Late #SushantSinghRajput it’s really Hurt. ??#JusticeForSushantSinghRajput#SushantJusticeNow
— Pragya Dandge (@DandgePragya) September 28, 2020
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि अमिताभ बच्चन की शो की पहली कंटेस्टेंट आरती जगपात से सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया. कंटेस्टेंट से पूछा गया कि इस फिल्म के साथ किस एक्ट्रेस ने डेब्यू किया है? इसके बाद बिग बी ने सुशांत को याद करते हुए एक लंबी सांस ली और सुशांत के मौत को दर्दनाक बताया.
ये भी पढ़ें- बहू से पहले सास हो जाएगी प्रेग्नेंट, इस सीरियल की कहानी है अलग
अब फैंस अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि जिस तरह से उन्होंने सुशांत को याद किया है. काश पहले कुछ बोले होते . गौरतलब है जब बिग बी ने सुशांत के नाम के आगे स्वर्गीय लगाया तो वह समय बेहद ही इमोशनल था. सभी की आंखे नम हो गई थीं.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि जब अमिताभ सर ने सुशांत के नाम के आगे स्वर्गीय लगाया तो वह समय बेहद ही ज्यादा भावुक करने वाला था.
ये भी पढ़ें- एरिका फर्नांडिस ने ‘कसौटी जिंदगी 2’ के बंद होने पर दिया ये बड़ा बयान
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से बॉलीवुड के कुछ लोग चुप थे जिसमें से एक नाम अमिताभ बच्चन का भी आता है. वह भी लोगों के गुस्से के शिकार थें.
लोगों को इस बात की उम्मीद थी की अगर अमिताभ बच्चन इस घटना पर कुछ कहते तो लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता.