बॉलीवुड में नेपोटिज्म इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद लोगों के बीच नेपोटिज्म एक बड़ा मुद्दा बनकर ऊभर रहा है. कुछ लोग इस बहस को बेकार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस बहस में जमकर हिस्सा ले रहे हैं.
टीवी एक्टर करण पटेल ने नेपोटिज्म पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नेपोटिज्म के बारे में खुलकर बोलने वाली एक्टर कंगना रनौत जो हमेशा दूसरों पर निशाना साघती रहती हैं वो अपना प्रोडक्शन हाउस बहन औऱ भाई को क्यों चलाने के लिए दे रही हैं बजाए किसी आउटसाइडर के.
करण पटेल ने कहा है कि जब कोई व्यक्ति ऐसे मर जाता है तो लोग उस समय बिना किसी वजह के कहानियां बनाना शुरू कर देते हैं. जैसे सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो भी हुआ उस पर लोग खुलकर नेपोटिज्म को आगे कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-Unlock 2.0 की शुरूआत होगी कलर्स के नए शो के साथ
करण ने कहा जरा देखिए कौन नहीं बोल रहा है अभिनव कश्यप से लेकर हर बड़ा छोटा एक्टर नेपोटिज्म के बारे में सवाल करता नजर आ रहा है. इसे जान बुझकर बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है.
अगर मैं गलत हूं तो एक्ट्रेस खुद कुछ दिनों पहले अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है उन्होंने सुशांत को काम क्यों नहीं दिया. क्यों इन दिनों वह सोनू सूद के बारे में भूल गई है. मैंने कभी उन्हें किसी निर्माता या नर्देशक के लिए बातचीत करते नहीं देखा है.
मुझे पूरा यकीन है कि वह खुद फिल्म साइन करने से पहले एक बार जरूर सोचती होगी कि उन्हें किस बैनर के साथ काम करना है. उन्हें कौन प्रमोट कर रहा है. उन्हें कितना फायदा होगा.
आगे उन्होंने कहा मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्होंने जो किया है वह गलत है लेकिन इतना जरूर तहना चाहूंगा कि यह नेपोटिज्म सदियों से चला आ रहा है. अगर मेरे पिता कोई विजनेस करेंगे तो वह मुझे संभालने के लिए देंगे.
ये भी पढ़ें-जल्द हो सकती है सुशांत की आत्महत्या की CBI जांच! सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ये Tweet
हालांकि कंगना का अभी तक इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.