बॉलीवुड अदाकारा नीतू कपूर ने अपना 62 वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर उनके परिवार के अलावा फिल्म निर्माता करण जौहर भी नजर आएं. करण जौहर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद पहली बार किसी पार्टी मे नजर आएं है. सुशांत सिंह के मौत के बाद इन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, सुशांत के मौत के बाद करण जौहर को लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. इस सभी हंगामें के बाद करण जौहर पूरी तरह से टूट गए हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें में उन्होंने बताया था कि मुंबई फिल्मउत्सव मामी को रिजाइन किया है.. इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना कमेंट बॉक्स भी बंद कर दिया था.
करण इस घटना के बाद से खुद को पूरी तरह से टूटा हुआ बता रहे थें लेकिन नीतू कपूर के पार्टी की तस्वीर जबसे वायरल होनी शुरू हुई है. एकबार फिर वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स इन्हे दूबारा ट्रोल करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-जल्द हो सकती है सुशांत की आत्महत्या की CBI जांच! सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ये Tweet
बात करें नीतू कपूर की तो पति ऋषि कपूर के जानें के बाद वो अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने पूरा इंतजाम किया था. रिद्धिमा ने फैमली मेंबर्स के अलावा करण जौहर को भी अपने पार्टी में शामिल किया था.