टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आए श्वेता के बारे में नई-नई खबर सोशल मीडिया पर आते रहती हैं. दोनों के बीच चल रहा है विवाद दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. श्वेता अपने पति अभिनव से दूर रहती हैं. श्वेता ने अभइनव पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थें.
इस बात पर अभिनव ने सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया था. इसी बात पर श्वेता तिवारी की दोस्त अनुराधा सरीन ने भी अभिनव कोहली पर इल्जाम लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘ बताओ तुम वर्जन हो या नहीं’ बताओ कौन सा बाप अपनी बेटी से यह सवाल पूछता है.
आगे कहती हैं ऐसे फीगर बनाओ वरना इंडस्ट्री तुम्हे खड़ा नहीं करेगी. इस पर अभिनव ने अनु को जवाब देते हुए लिखा है कि अनु मैंने स्क्रिनशॉट ले लिया है. देख मैं तुम्हें कैसे फंसाऊंगा मानहानी का केस करुंगा.
ये भी पढ़ें-सुशांत के सुसाइड के बाद पहली बार यहां दिखे करण जौहर, नीतू कपूर के बर्थडे में
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे