स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में ‘ इऩ दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सई के एक्सीडेंट के बाद से विराट पूरी तरह से टूट गया है. अपनी गलती को जानने के बाद विराट पूरी तरह से सई को बचाने कि कोशिश कर रहा है.

सीरियल में अब तक आपने देखा कि विराट को जैसे ही सई के एक्सीडेंट के बारे में पता चलता है वह तुरंत अपना आपा खो बैठता है. सई कि इस हालत कि जिम्मेदार विराट खुद को बताता है. दुख कि इस घड़ी में विराट पत्रलेखा से प्रार्थना करने को कहता है. तभी विराट और पाखी को एक साथ देखकर सम्राट को मिर्ची लग जाती है.

ये भी पढ़ें- मां की याद में janhvi Kapoor ने बनवाया टैटू, दर्द में निकला ये नाम

वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि पुलकित सई की ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर देता है, इसी दौरान डॉक्टर सई को ऑपरेशन रूम में लेकर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- काम पर लौटी Shehnaaz Gill, सेट पर आते ही कर दी इस एक्टर की पिटाई

पुलकित का गुस्सा विराट और पाखी पर निकलेगा , पुलकित कहेगा कि सई की यह हालत विराट और पाखी की वजह से हुआ है, इसी दौरान पुलकित पाखी के चरित्र पर सवाल उठाएगा. पुलकित कहेगा कि ऐसा क्या है कि शादी के बाद भी विराट और पाखी अपनी दोस्ती निभा रहे हैं.

पुलकित के इस बात को सुनने के बाद से पाखी को गुस्सा आएगा और वह कहेगी कि पुलकित अपनी जुबान संभालकर बात करो. जैसे ही डॉक्टर कहेंगे कि खून का इंतजाम करो तभी सम्राट चुपके से गायब हो जाएगा और सई के लिए खून का इंतजाम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- नुसरत भरुचा की वजह से फिर रुकी फिल्म की शूटिंग, जानें क्या है वजह

विराट सम्राट कि मदद से पुलकित को ब्लड का किट दे देगा, जिसके बाद सई का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि होश आने के बाद विराट और सई एक-दूसरे से क्या बात करेंगे.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...