डांस दीवाने 3 को अपना विनर मिल गया है, रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें पीयूष गुरुभेल और उनके शो के कोरियोग्राफर रुपेश सोनी ने ट्रॉफी जीता, जिसमें उन्हें 40 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक ब्रांड न्यू कार इनाम में मिला है,
शो का ग्रैंड फिनाले काफी ज्यादा शानदार रहा , जिसमें एक के बाद एक शानदार पर्फॉर्मेंस देने वाले दिखाई दे रहे थें, जिससे स्टेज पर काफी ज्यादा अच्छा समा बंधा हुआ था, बता दें की पीयूष और रूपेश ने शो के शुरुआती दिनों से ही तारीफ बटोरी है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट खुद को मानेगा सई का दोषी, पुलकित उठाएगा पाखी के
https://www.instagram.com/p/CU2uvfhhS5C/?utm_medium=share_sheet
उन्होंने अपने हर परफॉर्मेंस को यूनिक रखा,जिसे देखने के बाद जज हमेशा उनकी तारीफ करते थें, अपने हर एक्ट के साथ अपने कंपटीशन को पूरा किया है. ग्रैंड फिनाले के बाद दिए गए इंटरव्यू में पीयूष ने बताया कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे मौका मिला इस स्टेज पर परफार्म करने का इसके साथ ही उन्होंने माधुरी मैम, धर्मेश सर और तुषार सर को भी धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें- YRKKH: Kartik-Naira के बेटे kairav का रोल कर सकते हैं ये हैंडसम टीवी
फिर आखिरी में पीयूष ने अपने आडियंस को भी धन्यवाद किया, जिसके बाद जब रूपेश से जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मेरे और मेरे पार्टनर पीयूष के लिए बहुत बड़ी जीत है, हमारी मेहनत और सभी के प्यार के बल पर हमने यह जीत हासिल किया है,
https://www.instagram.com/p/CUzPLtzDpT3/?utm_medium=share_sheet
नागपुर के पीयूष के लिए इस शो को जीतना किसी सपने से कम नहीं था, उनकी जीत से पूरा देश खुश है, बता दें कि यह पॉपुलर डांस शो है जिसे देखना हर कोई पसंद करता है.