बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टैटू बनवाती नजर आ रही हैं.
जाह्नवी की यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है. शेयर किए हुए वीडियो में जाह्नवी बेहद खूबसूरत जगह पर छुट्टियां बीताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जाह्नवी टैटू बनवाते समय काफी ज्यादा तकलीफ झेलती नजर आ रही हैं. इस दौरान कांपते हुए जाह्नवी के मुंह से गोविंदा , गोविंदा शब्द निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नुसरत भरुचा की वजह से फिर रुकी फिल्म की शूटिंग, जानें क्या है वजह
https://www.instagram.com/p/CUt19fjot2Q/?utm_medium=share_sheet
बता दें कि हाथ पर बनाएं हुए टैटू पर जाह्नवी ने अपनी मां की हैंडराइटिंग के कुछ शब्द लिखवाएं हैं. जिसमें लिखा है कि ' आई लव यू लब्बू' , इस टैटू की दिलचस्प बात यह है कि जाह्नवी कपूर की मां प्यार से उन्हें लब्बू बुलाया करती थी. इसलिए उन्होंने यह नाम अपने टैटू पर लिखवाया है.
ये भी पढ़ें- गुरमीत चौधरी ने देबीना से रचाई तीसरी बार बंगाली रस्म से शादी, फोटोज हुई
जाह्नवी कपूर ने अपनी मां को एक बार फिर से याद करते हुए इस नोट को शेयर किया है, जिसमें श्री देवी ने अपनी बेटी को प्यार से लब्बू कहकर बुलाया है.
https://www.instagram.com/p/CUt9MnJIqLE/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
ये भी पढ़ें- तारक मेहता की टीम ने दी ‘नट्टू काका’ को श्रद्धांजलि, निधन से दुखी है पूरी टीम
अगर जाह्नवी कपूर की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों दोस्ताना 2 और गुड लक जैरी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. इससे पहले कार्तिक आर्यन दोस्ताना 2 में नजर आने वाले थें, लेकिन धर्मा प्रॉडक्शन के साथ विवाद के बाद से कार्तिक आर्यन को इस फिल्म से हटा दिया गया है.