बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए आज भी फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. फैंस सुशांत को भूल नहीं पा रहे हैं. कई तरह के पोस्ट आएं दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं.
वहीं सुशांत के निधन के 1 महीने बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को याद करते हुए अपने व्हाट्स अप पर सुशांत के साथ फोटो लगाई है. इस फोटो में सुशांत और रिया एक दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं. दोनों प्यारे से कपल लग रहे हैं.
इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-नेपोटिज्म के मुद्दे पर करण पटेल ने साधा कंगना पर निशाना, दिया ये बड़ा बयान
इतना ही नहीं रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सुशांत के साथ दो फोटो पोस्ट करते हुए एक इमोशनल लेटर भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपना हाल ए दिल कुछ यूं बयां किया है-
‘मेरा दिल अब भी तुमको भुला नहीं पा रहा है. तुमने मुझे प्यार पर यकीन करना सिखाया था. तुम्हारी वजह से मुझको गणित बहुत आसान लगने लगी थी. मैं तुमसे रोजाना कुछ न कुछ नया सीखती थी. मैं तुमको कभी खुद से दूर नहीं करना चाहती थी लेकिन अब हम कभी नहीं मिल सकेंगे.’
‘मुझे पता है तुम जहां भी हो वहां पर खुश हो क्योंकि एक महान भौतिक विज्ञानी का तारों और गैलेक्सी ने बहुत ही शान से स्वागत किया होगा. तुम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा बनने का ख्वाब देखते थे लेकिन तुम अब खुद एक बेशकीमती तारा बन चुके हो. मैं रोज तुम्हारा आसमान में इंतजार करुंगी. जब भी कोई तारा टूटेगा मुझे तुम याद आओगे. उस समय मैं अपनी विश तुमको जरुर बताऊंगी.’
‘सुशांत सिंह राजपूत तुम एक महान इंसान थे. मैं अपने शब्दों से बयान नहीं कर सकती कि तुमने मुझसे कितना प्यार किया था. तुमने दिल खोलकर मुझे प्यार दिया है. मैं तुम्हारी आत्मा की शांति की दुआ करती हूं. तुमको खोए हुए आज 30 दिन बीत चुके हैं. मैं जिंदगीभर तुमसे ऐसे ही प्यार करती रहूंगी. मैं वादा करती हूं कि हम दोनों का प्यार हमेशा ऐसे ही जिंदा रहेगा.’
ये भी पढ़ें-सास से सिर्फ 16 साल छोटी हैं प्रियंका चोपड़ा, इस खास अंदाज में किया बर्थ डे विश
सुशांत ने कई हिट फिल्म देने के बाद लोगों के दिल में जगह बना लिया था. सुशांत के मौत के बाद यह खुलासा हुआ था कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थें. रिपोर्ट की माने तो सुशांत ने 14 जून को आत्महत्या करने से पहले सबसे पहला कॉल रिया चक्रवर्ती को किया था.
लेकिन रिया ने सुशांत के कॉल का जवाब नहीं दिया था पता चला था कि सुशांत और रिया में कुछ अनबन चल रही थी.
सुशांत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ किया था. इस मामले में करीब 28 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-श्वेता तिवारी की दोस्त ने अभिनव कोहली पर लगाया आरोप, पलक से करते थें ऐसे बात
सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम पूरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक के लोगों को है. सुशांत की फैंमली अभी भी सुशांत के जाने के सदमे से बाहर नहीं आ पाई है.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा ‘ उनके मौत के बाद रिलीज होने वाली है. यह फिल्म सुशांत के जीवन की आखिरी फिल्म है. फैंस इस फिल्म में सुशांत को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखड़े भी सुशांत के सदमे से बाहर नहीं आ पाई हैं.