इस वर्ष की शुरुआत से ही सभी फिल्में बौक्स औफिस पर मुंह के बल धराशाही हो रही थीं, लेकिन मार्च माह के दूसरे सप्ताह 8 मार्च को प्रदर्शित फिल्म "शैतान" ने निर्माताओं के चेहरे पर थोड़ी सी मुसकान लाने का काम किया है.

इस सप्ताह विकास बहल निर्देशित बड़े बजट की अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत फिल्म "शैतान" के साथ दो अन्य फिल्में, एक निर्देशक शंकर श्रीकुमार की फिल्म "अल्फा बीटा गामा" और बलविंदर सिंह जुंजुआ निर्देशित तथा रणदीप हुडा, इलियाना डिक्रूज व करण कुंद्रा एवं "तेरा क्या होगा लवली" प्रदर्शित हुई. अफसोस "अल्फा बीटा गामा" और "तेरा क्या होगा लवली" ने घोर निराशा किया.

शंकर ‌श्रीकुमार निर्देशित फिल्म "अल्फा बीटा गामा" के कलाकारों में निशान, अमित कुमार वशिष्ठ व मेनका शर्मा का समावेश है. यह पुरानी फिल्म है जिसे 24 नवंबर 2021 को भारत के इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल अर्थात इफ्फी में पैनोरमा खंड के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया था.

यह फिल्म तब से प्रदर्शन का इंतजार कर रही थी. यह फिल्म अब 8 मार्च को रिलीज हुई, पर अफसोस यह फिल्म कब सिनेमाघर पहुंची? कब उतर गई ? दर्शकों को पता ही नहीं चला. फिल्म कहानी कोविड के पृष्ठभूमि में तीन किरदारों की है, जिन्हें 14 दिन के लिए एक ही कमरे में क्वारंटाइन किया गया है.

इस में मिताली, उस का प्रेमी रवि और पूर्व पति चिरंजीवी हैं. इस फिल्म का कोई प्रचार नहीं किया गया. इतना ही नहीं इस के बौक्स औफिस के कलैक्शन को ले कर भी निर्माता ने चुप्पी साध रखी है.

इसी सप्ताह बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित सामाजिक हास्य फिल्म "तेरा क्या होगा लवली" प्रदर्शित हुई. गोरी त्वचा के इर्दगिर्द घूमने वाली इस कहानी में रणदीप हुड्डा, इलियाना डिक्रूज, करण कुंद्रा, पवन मल्होत्रा, राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. मजेदार बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स ने किया है, मगर कहीं कोई प्रचार नहीं किया गया. फिल्म किस थिएटर में लगी यह भी पता नहीं चला. बौक्स औफिस कलैक्शन को ले कर भी निर्माता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...