इस वर्ष की शुरुआत से ही सभी फिल्में बौक्स औफिस पर मुंह के बल धराशाही हो रही थीं, लेकिन मार्च माह के दूसरे सप्ताह 8 मार्च को प्रदर्शित फिल्म “शैतान” ने निर्माताओं के चेहरे पर थोड़ी सी मुसकान लाने का काम किया है.
इस सप्ताह विकास बहल निर्देशित बड़े बजट की अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत फिल्म “शैतान” के साथ दो अन्य फिल्में, एक निर्देशक शंकर श्रीकुमार की फिल्म “अल्फा बीटा गामा” और बलविंदर सिंह जुंजुआ निर्देशित तथा रणदीप हुडा, इलियाना डिक्रूज व करण कुंद्रा एवं “तेरा क्या होगा लवली” प्रदर्शित हुई. अफसोस “अल्फा बीटा गामा” और “तेरा क्या होगा लवली” ने घोर निराशा किया.
शंकर श्रीकुमार निर्देशित फिल्म “अल्फा बीटा गामा” के कलाकारों में निशान, अमित कुमार वशिष्ठ व मेनका शर्मा का समावेश है. यह पुरानी फिल्म है जिसे 24 नवंबर 2021 को भारत के इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल अर्थात इफ्फी में पैनोरमा खंड के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया था.
यह फिल्म तब से प्रदर्शन का इंतजार कर रही थी. यह फिल्म अब 8 मार्च को रिलीज हुई, पर अफसोस यह फिल्म कब सिनेमाघर पहुंची? कब उतर गई ? दर्शकों को पता ही नहीं चला. फिल्म कहानी कोविड के पृष्ठभूमि में तीन किरदारों की है, जिन्हें 14 दिन के लिए एक ही कमरे में क्वारंटाइन किया गया है.
इस में मिताली, उस का प्रेमी रवि और पूर्व पति चिरंजीवी हैं. इस फिल्म का कोई प्रचार नहीं किया गया. इतना ही नहीं इस के बौक्स औफिस के कलैक्शन को ले कर भी निर्माता ने चुप्पी साध रखी है.
इसी सप्ताह बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित सामाजिक हास्य फिल्म “तेरा क्या होगा लवली” प्रदर्शित हुई. गोरी त्वचा के इर्दगिर्द घूमने वाली इस कहानी में रणदीप हुड्डा, इलियाना डिक्रूज, करण कुंद्रा, पवन मल्होत्रा, राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. मजेदार बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स ने किया है, मगर कहीं कोई प्रचार नहीं किया गया. फिल्म किस थिएटर में लगी यह भी पता नहीं चला. बौक्स औफिस कलैक्शन को ले कर भी निर्माता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
8 मार्च को ही फिल्म “क्वीन” फेम निर्देशक विकास बहल निर्देशित सुपरनैचुरल हौरर फिल्म “शैतान” रिलीज हुई जो की सफलतम गुजराती फिल्म “वश” की हिंदी रीमेक है. जिस में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की आम भूमिकाएं हैं. इस के निर्माण में अजय देवगन, जिओ स्टूडियो और पैनोरमा स्टूडियो जुड़ा हुआ है.
फिल्म की कहानी के केंद्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट कबीर (अजय देवगन) है, जो अपनी पत्नी ज्योति (ज्योतिका), बेटी जान्हवी (जानकी बोदीवाला) और बेटा ध्रुव (अंगद राज) के साथ देहरादून के जंगली इलाके के फार्म हाउस में कुछ समय बिताने आते हैं. बीच रास्ते में उन की मुलाकात वनराज (आर माधवन) से होती है.
वनराज, कबीर की बेटी जान्हवी को लड्डू खाने के लिए देता है. लड्डू खाते ही जान्हवी, वनराज के इशारे पर नाचने लगती है. कबीर परिवार के साथ फार्म हाउस पहुंचते हैं, जहां वनराज भी पहुंच जाता है और अब वह कबीर की मर्जी से उन की बेटी जाह्नवी को अपने साथ ले जाना चाहता है.
कबीर, वनराज के चंगुल से अपनी बेटी जान्हवी को छुड़ाने का प्रयास करते हैं. इस फिल्म को बिकाउ फिल्म समीक्षकों के अलावा किसी भी समीक्षक ने दो स्तर से ज्यादा नहीं दिए थे. फिल्म में तमाम घटनाक्रमों का दोहराव है. अंधविश्वास भरा हुआ है. विकास बहल के निर्देशन के साथ ही अजय देवगन व आर माधवन का अभिनय स्तरहीन है. जान्हवी के किरदार में जानकी बोदीवाला का अभिनय शानदार है.
ज्यादातर समीक्षाकों की राय थी कि यह फिल्म फ्लौप होगी. जबकि अजय देवगन तथा उनके मैनेजर और पैनोरमा स्टूडियो के कर्ताधर्ता मंगत कुमार पाठक के लिए इस फिल्म का चलना बहुत जरूरी था क्योंकि पैनोरमा स्टूडियो अप्रैल माह में शेयर बाजार में उतरते हुए अपना पहला आईपीओ बाजार में ला कर आम जनता से धन उगाही करने की योजना पर काम कर रहा है.
बहरहाल अब फिल्म “शैतान” का पीआरओ भी गर्व से बता रहा है कि कम लागत में बनी फिल्म “शैतान” ने महज 7 दिन में भारत के बौक्स औफिस पर लगभग 80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. तो वहीं इस ने विश्व भर में 20 करोड़ रुपए अलग से कमाए हैं. इस तरह यह फिल्म अब तक 100 करोड़ कमा चुकी है.
कुछ लोगों की राय में अपने आने वाले आईपीओ को ध्यान में रख कर पैनोरमा स्टूडियो और अजय देवगन की तरफ से टिकटों की बल्क खरीदारी की गई है. जबकि सिनेमा घर मलिक “शैतान” के व्यापार से खुश हैं. उत्तर प्रदेश के सिंगल थिएटर मालिकों का दावा है कि “शैतान” से उन्होंने अच्छी कमाई की है.