हार्दिक पांड्या ने कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इस खबर का पचा चलते ही पूरी तरफ तहलका मच गया है. मंगलवार को नताशा ने अपने इंस्टाग्रम पर बेबी शॉवर की तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में हर्दिक पांड्या बहुत खुश नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर नताशा ने लिखा है कि हमने और हार्दिक ने एक साथ एक खुबसूरत सफर तय किया है.

हम अपने जीवन में एक नया मेहमान लाने के लिए बहुत उत्साहित है. अपने जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ने तके लिए उत्साहित है. हमें आप सभी की शुभकामनाएं की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर ने 14 वीं मंजिल से कूदकर दी जान

हार्चिक पांड्या और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 31 दिसंबर 2019 को अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

? ❤️

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए हार्दिक ने बताया कि वह जल्द ही शादी के बंदन में बंधने वाले हैं.

हार्दिक से पहले नताशा एली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने कुछ मतभेदों के कारण अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. हालांकि इन सभी के बावजूद दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है.

हार्दिक पांड्या और नताशा की जोड़ी को सभी फैंस खूब पसंद करते हैं. उन्हें अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान की स्वागत के लिए सभी तरह की तैयारियां चल रही है.

ये भी पढ़ें-शूटिंग के लिए तैयार नहीं हैं एरिका फर्नाडिस, जानें किस बात का है डर

वहीं हार्दिक इन दिनों अपनी पत्नी का भी खूब ख्याल रख रहे हैं. उन्हें पता है कि आने वाले बच्चे को कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसलिए वह दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

✨?

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

लॉकडाउन में हार्दिक अपने घर पर ही नताशा और बाकी मेंमबर्स के साथ रह रहे हैं.

नताशा और हार्दिक के रिश्ते पर कई तरह के कमेंट लोगों ने किया था, हालंकि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...