बस कुछ ही दिनों में कसौटी जिंदगी की शूटिंग शुरू होने वाली है. सरकार के इस फैसले के बाद से ही लोग कयास लगा रहे है कि जल्द ही हालातों में सुधार देखने को मिलेगा. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस के चलते शूटिंग पर आने से डर रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि कहीं हमें इस खतरनाक बीमारी का सामना न करना पड़े.
ऐसे ही हालात है सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में नजर आ चुकी है. एरिका फर्नाडिस काजो कोरोना वायरस के चलते सेट पर जाने से डर रही हैं.
एक लंबे समय से लोग घर पर बैठै हैं. जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास काम करने के अलावा और कोई ऑप्सन नहीं है. उनको हर हालात में काम पर वापस लौटना ही होगा. लेकिन एरिका फर्नाडिस से का कहना है कि मैं अभी हालात को देखते हुए काम पर वापस नहीं जा सकती हूं. मेरे अंदर एक डर है जो इतनी जल्द खत्म नहीं होगा.
View this post on Instagram
Good morning ? #goodmorning #goodvibes #instadaily #instagood #love #ejf #ericafernandes
आगे उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि मुझे घर से बाहर जाने में कुछ साल का वक्त भी लग जाएं. लेकिन जब तक मैं पूरी तरह से तैयार नहीं होगी अपने काम पर नहीं आऊंगी.
एरिका ने अपनी बातों में यह भी बताया कि मेरे घर से बाहर न जानें का एक वजह यह भी है कि आने वाले समय में इसके बढ़ने के और भी ज्यादा चांस हैं.
View this post on Instagram
? #goodvibes #instadaily #picoftheday #photooftheday #love #ejf #ericafernandes
साथ ही मौसम भी बदल रहा है जिससे इसके आसार और भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कोई नहीं ले रहा है. जिससे लोगों के अंदर यह बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है. जल्द ही टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने वाली है. वहीं सारे शूटिंग के सेट भी एक-दूसरे से नजदीक है.