‘‘जी 5’’की हिंदी फिल्म ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स’’के लिए रबींद्रनाथ टैगोर रचित गीत‘‘सजनी सजनी..’’को गाकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस करने के अलावा जबरदस्त शोहरत बटोर रही गायिका सयानी पालित किसी परिचय की मोहताज नही है.उन्होने 4 साल की उम्र से पंडित अजय चक्रवर्ती और फिर उनकी पत्नी चांदना चक्रवर्ती से संगीत की विधिवत शिक्षा लेना शुरू किया था.जब वह ‘आई टीसी संगीत रिसर्च’की स्कौलर थी,तब पद्मभूषण गिरिजा देवी से संगीत सीखा.इन दिनों वह ‘‘इन्फ्ल्युएंस आफ ठुमरी इन फिल्म म्यूजिक’’पर पीएचडी कर रही हैं.

बतौर पाष्र्वगायिका 2013 में बंगला फिल्म‘‘प्रलय’’मे गीत गाकर सयानी पालित ने बतौर पाश्र्वगायिका अपने कैरियर की शुरूआत की थी.2015 में हिंदी फिल्म‘‘कट्टी बट्टी’’ में ‘ओ जानिए’गीत गाकर जबरदस्त शोहरत बटोरी थी.तब से वह लगातार सक्रिय हैं.अब तक बीस से अधिक फिल्मों,म्यूजिक वीडियो और एड फिल्म मिलाकर डेढ़ सौ गाने गा चुकी हैं.

प्रस्तुत है सयानी पालित से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंष..

लाॅक डाउन के वक्त की आपकी दिनचर्या क्या है?

ये भी पढ़ें-नाताशा ने शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीर, हार्दिक के चेहरे पर दिखी पापा

-इस वक्त स्टेज शो या गीत रिकार्ड नहीं हो पा रहे हैं.मगर इंटरनेट के माध्यम से ऑन लाइन बहुत कुछ हो रहा है.मैं फेसबुक लाइव पर जाकर कुछ गाती रहती हूं..इसके अलावा मुंबई से किसी ने संगीत की धुन बनाकर भेजी,मैं कलकत्ता में बैठकर गीत गा रही हूं,फिर कोई दूसरा उसे अरेंज कर रहा है.तो इस तरह से ऑन लाइन काफी कोलोब्रेशन हो रहे हैं.मैं संगीत भी सुनती रहती हूं.अपने यूट्यूब चैनल पर हम कई तरह के गीत डालती रहती हूं,जिन्हे मेरे फैंस सुन सके.

आपने कब सोचा कि संगीत को कैरियर बनाया जाए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...