21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन होता था. अगर वह जिंदा होते तो उनका ये 33 वां जन्मदिन होता. ऐसे में उनकी बहन श्वेता कृति सिंह ने उन्हें याद किया है. श्वेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पहले दिन से कोशिश में लगी हुई हैं.
यहीं नहीं एक्टर के आने वाले जन्मदिन पर भी श्वेता ने उनके लिए मुहिम चलाने के लिए अपील कि है. पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस से सुझाव मांगा कि क्या सुशांत का जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहिए इसपर उन्हें सुशांत के फैंस ने सलाह दिया. जिसके बाद श्वेता ने सुझाव बताया कि सुशांत के जन्मदिन पर 3 जरुरतमंद लोगों की मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘ मास्टर’ को मिले इतने स्टार्स
How about selflessly helping 3 people on Sushant’s Birthday and Praying for his Soul. We can even have 15 mins Global Meditation Session organized on his Birthday.❤️?❤️ #SushantBithdayCelebration
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) January 13, 2021
इसके अलावा जन्मदिन पर ग्लोबल 15 मिनट का मेडिटेशन भी रखा जाएगा. श्वेता ने कहा कि फैंस सुशांत के गानों पर परफॉर्म करेंगे और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राहुल से शादी को लेकर लोगों ने किया दिशा परमार को ट्रोल तो
मालूम हो कि बीते साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन की लीला हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कर ली.
Always choose love over hatred… A heart full of love is nothing less than heaven ❤️ #Love4SSR pic.twitter.com/ZCGu98XdWq
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 27, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से पूरे इंडस्ट्री को बहुत बड़ा धक्का लगा था. बता दें कि सीबीआई पिछले पांच महीने से मामले की जांच कर रही है. वहीं ड्रग्स मामले में जांच कर रही है सीबीआई एजेंसी कोई ठोस मासले पर नहीं पहुंची है.
पिछले सात महीने से लगातार इस मामले पर जांच चल रही है लेकिन अभी तक सुशांत को न्याय नहीं मिल पाया है जिससे फैंस काफी ज्यादा उदास नजर आ रहे हैं.
वहीं इस केस में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जेल गई थी. उन्हें भी अब रिहा कर दिया गया है. सभी फैंस सरकार के इस फैसले से नाराज नजर आ रहे हैं. अब देखना ये है कि क्या वाकई सुशांत को लेकर न्याय हो पाएगा या नहीं.