बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने एक बेहद ही चौकाने वाला कदम उठाया है. जिसे देखकर सभी लोग हैरान है. फिल्म निर्माता करण जौहर , आलिया भट्ट और भी कई तमाम स्टार्स पर लगातार सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं.
फैंस ने करण जौहर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है. वहीं आलिया भट्ट,सोनम कपूर , एकता कपूर को भी सुशांत के फैंस ने खूब खरी- खोटी सुनाई है. इस बात पर अभी तक आलिया भट्ट और करण जौहर का कोई बयान नहीं आया है. लेकिन जो उन्होंने किया है. उससे साफ –समझ आ रहा है कि उनके पर भी लोगों का दबाव समझ आ रहा है.
ये भी पढ़ें-इस साल के अंत में गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले थे सुशांत, ऐसे हुआ खुलासा
निर्माता निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर पर हजारों लोगों को अनफॉलो किया है. इस वक्त उन्होंने सिर्फ 8 लोगों को ही सोशल मीडिया पर फॉलो कर रखा है. जिसमें पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और भी चार लोग धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े है.
इस बात से साफ समझ में आ रहा है कि कहीं न कही इस खबर से करण जौहर आहात है. जबकी इससे पहले उन्होंने कई सेलिब्रिटी के अकाउंट को उन्होंने ऑनफॉलो किया है.
ये भी पढ़ें-सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंचीं अंकिता लोखंडे तो तड़प उठे फैंस, कही ये बात
This is heartbreaking….I have such strong memories of the times we have shared …I can’t believe this ….Rest in peace my friend…when the shock subsides only the best memories will remain….? pic.twitter.com/H5XJtyL3FL
— Karan Johar (@karanjohar) June 14, 2020
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर लोगों पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ये दिल तोड़ देने वाला है हमारे पास बेहतरीन यादें हैं जो हमने साथ निभाई है. जब तक मुझे पता चला तब बहुत देर हो चुकी थी. सिर्फ और सिर्फ यादें ही बची थी.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे का हुआ ये हाल, दोस्त ने
इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इतना बड़ा पोस्ट लिखकर खुद को सुशांत सिंह का दोषी बताया था. उन्होंने लिखा था मैं पिछले कई साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं था लेकिन मुझे लगता था कि तुम्हारे जिंदगी में कुछ लोगों की जरुरत है. जो शायद सिय पर तुम्हारा साथ नहीं दे पाएं और तुम सभी को बिना कुछ बताए छोड़कर चले गए.