बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन अपने को स्टार सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद काफी परेशान हैं. उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुसांत सिंह इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए जा चुके हैं.

अदाकारा कृति सेनन ने अपना दुख सोशल मीडिया पर बयां किया है. कृति सेनन ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि सोशल मीडिया एक दम घुटने वाली नकली जगह है. अगर आपने सोशल मीडिया पर आरआइपी नहीं लिखा इसका मतलब कि आप सबसे ज्यादा गलत है. इसका मतलब यह नहीं कि वह पब्लिकली अपनी हर भावना को बताया लेकिन पर्सनली उन्हे भी इस बात का बहुत ज्यादा दुख है.

इन सभी चीजों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि असली दुनिया झूठी बन चुकी है और सोशल मीडिया असली दुनिया बन चुकी है. कुछ मीडिया के लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सच में अपना आपा खो दिया है.

ये भी पढ़ें-सुशांत के सुसाइड पर ट्रोल होने के बाद करण जौहर ने उठाया ये चौका देने वाला कदम

ऐसे बुरे वक्त में भला कोई कैसे कह सकता है कि आप लाइव आइए कमेंट कीजिए. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें क्या न करें.

ये भी पढें-सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंचीं अंकिता लोखंडे तो तड़प उठे फैंस, कही ये बात

कार का विंडो खटखटाते हैं और कहते हैं कि मैडम शीशा नीचे करों आपका एक फोटो लेना है भला कोई ऐसे कैसे कर सकता है किसी के अंतिम संस्कार में कोई शामिल होने जा रहा है और आप ऐसे व्यवहार करते हैं कितना बुरा लगता है सुनकर और देखकर.

 

View this post on Instagram

 

There are a lot of thoughts crossing my mind.. A LOT! But for now this is all i wanna say!??

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कृप्या आप अपने अंदर थोड़ी सी मानवता रखिए. इससे आपका और हमारा दोनों का भला होगा. कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. साथ ही उनकी बहन नपुर सेनन भी सुशांत के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं. कम वक्त में ही सुशांत की दोस्ती कृति और नुपुर से अच्छी हो गई थी.

ये भी पढ़ें-इस साल के अंत में गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले थे सुशांत, ऐसे हुआ खुलासा

हालांकि कुछ वक्त पहले कृति और सुशांत के रिलेशनशिप की खबरे आ रही थीं. लेकिन कुछ वक्त बाद पता चला कि कृति के साथ इनका ब्रेकअप हो गया है. दोनों हमेशा अच्छे दोस्त थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...