मुंबई के ठाकुर कालेज से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते करते संगीत से जुड़ने का निर्णय करने वाले गायक अमन त्रिखा को लंबा संघर्ष करना पड़ा. लगभग छह वर्ष तक संघर्ष करने के बाद अमन त्रिखा को संगीत रियालिटी शो ‘‘सुरक्षेत्र‘‘ से जुडऩे का अवसर मिला और इसी से उन्हे काफी शोहरत भी मिली. फिर 2012 में अमन ने फिल्म ‘‘ओह माई गॉड‘‘ में ‘‘गो गो गोविंदा‘‘ नमक गीत गाकर हंगामा बरपा दिया था. जिसके बाद‘‘ सन ऑफ सरदार‘‘, ‘‘स्पेशल 26‘‘ सहित तमाम फिल्मों में पाश्र्व गायन करते आए.  

इतना ही नहीं फिल्म खिलाड़ी 786‘ के गीत हुक्का बार‘ को गाकर जबरदस्त शोहरत बटोरी थी. अमन त्रिखा ने फिल्म ‘‘भूतनाथ‘‘ में अमिताभ बच्चन के लिए भी एक गाना गाया था. आमन त्रिखा के कई सिंगल गाने लोकप्रिय हो चुके हैं.  हाल ही में अमन त्रिखा ने संगानी ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स’ के लिए एक गणपति का गाना अपनी आवाज में रिकॉर्ड कराया. उसी अवसर पर अमन त्रिखा से हमारी लंबी बातचीत हुई. . . . .

अमन त्रिखा से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत इस प्रकार रही. . .

आपने इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. . पर बन गए गायक?

 -जी हां! जब मैं इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा थातो फस्ट ईअर में मुझे अहसास हुआ कि मुझे तो संगीत जगत में कुछ करना है. हालांकि मैं बचपन से ही संगीत से जुड़ा हुआ यानी कि की बोर्ड’ बजाया करता था. इसे ईष्वर की देन ही कहा जाएगा कि बिना किसी ट्रेनिंग के ही मैं की बोर्ड’ बजाया करता था. मुझे सुर का भी थोड़ा ज्ञान था. क्रिकेट खेलने का भी शौक था. उस वक्त मैं उन्नीस वर्ष का था. तो संगीतक्रिकेट वगैरह बहुत कुछ चल रहा था. पर जब इंजीनियरिंग कालेज पहुंचातो एक दिन कक्षा में मैं यूं ही कुछ गुनगुना रहा थाक्योंकि उस दिन लेक्चर बहुत बोरिंग था. कुछ देर बाद मेरे बगल में बैठे हुए लड़के ने मुझसे कहा कि तू अच्छा गाता है,तू रोज गाया कर. दो तीन दिन बाद हम मेकेनिकल वर्कशॉप के लिए गए. वहां पर बड़े बड़े हाल होते हैं.  हां बात करने पर या गाने पर आवाज गूंजती है. ऐसी जगह पर गाने और अपनी आवाज को सुनने में बड़ा मजा आता है. वहां पर मैं गुनगुनाता थातो बाहर से आकर लोग मुझे अपनी पसंद का गाना गुनगुनाने के लिए फरमाइश किया करते थे. फिर मैने कालेज में गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वहां मुझे सुनने के बाद मेरे दोस्तो ने मुझे टीवी के रियालिटी शो में हिस्सा लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया. उन दिनों इंडियन आयडल’ व सारेगामापा’ का बुखार पूरे देश में छाया हुआ था. मैं यह 2005 की बात कर रहा हॅू.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें