रेटिंगः साढ़े तीन स्टार

निर्माताः राम चरण

निर्देशकः सुरेंद्र रेड्डी

संगीतकारः अमित त्रिवेदी

कलाकारः चिरंजीवी, सुदीप, अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपथी, जगपथी बाबू, नयनतारा, तमन्ना, रवि किशन, निहारिका कोनोडिया, ब्रम्हानंदम, रघु बाबू, राम चरण, अनुष्का शेट्टी

अवधिः दो घंटे 51 मिनट

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती पर फिल्मकार सुरेंद्र रेड्डी देशभक्ति के तड़के से भरपूर बायोग्राफिकल एपिक एक्शन फिल्म ‘‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी’’ लेकर आए है. जो कि आंध्रप्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी सैरा के जीवन पर एक भव्य एक्शन फिल्म हैं. फिल्म मूलतः तेलुगु भाषा में है, पर हिंदी,  कन्नड़,  मलयालम और तमिल में डब करके प्रदर्शित किया गया है. फिल्म में कितना इतिहास है और कितनी कल्पना इसका दावा तो नहीं किया गया है. मगर एक काल खंड विशेष की बेहतरीन एक्शन फिल्म है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’: अमीषा पटेल ने घर में मारी धमाकेदार एंट्री, टास्क जीतने की लगी होड़

कहानी:

आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. कहानी शुरू होती है 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम से. जब झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बचे हुए चालिस सैनिक अंग्रजों से युद्ध करने से मना करते हैं, तब झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (अनुष्का शेट्टी) अपने सैनिकों व सेनापति से स्वतंत्रता के लिए युद्ध लड़ने के लिए कहते हुए दस साल पहले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दक्षिण भारत के इनाड़ू के उयालवाडा नरसिम्हा रेड्डी (चिरंजीवी) की कहानी सुनाती हैं. आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र के पहलदार हैं, जो अपनी प्रजा और अपनी पत्नी सिद्धम्मा (नयनतारा),  अपनी मां (लक्ष्मी गोपालस्वामी) के साथ खुशी से रहते थे. उन दिनों वहां पर 71 छोटे छोटे राज्यों का समूह था और हर राज्य का मुखिया पहलदार कहा जाता था. उसी समय ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी व्यवसाय के लिए भारत आई थी, लेकिन जल्द ही भारतीय लोगों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया और भारतीय संसाधनों को लूट कर अपने देश ले जाने लगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...