स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  में  हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जी हां आपने पिछले एपिसोड में देखा कि वेदिका को नायरा सुसाइड करने से बचाती है, उसके बाद नायरा से वेदिका पूछती है कि मैं क्या करूं?  मुझे लगा था मैं कार्तिक पत्नी हूं. पर तुम्हारे आने के बाद मैं कुछ भी नहीं रही.

ये सारी बातें सुनने के बाद नायरा, वेदिका को तलाक के पेपर्स पकड़ाती है. जिसे देखकर वेदिका दंग रह जाती है और नायरा को ‘थैंक यू’ बोलती है.  इसके अलावा वो नायरा को सौरी भी बोलती है.

https://www.instagram.com/p/B3BZR3OBhRD/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’: लड़कियों को शेयर करना पड़ेगा लड़कों के साथ बेड

इसके बाद वहां नायरा अस्पताल जाती है और वो उन्हें कायरव का फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने को कहती है, जिससे वो कायरव को बाहर ले सके. इसके बाद हौस्पिटल वालों ने कार्तिक को भी कायरव को फिटनेस सर्टिफिकेट मेल कर दिया, जिसमें ये लिखा होता है कि कायरव अब शहर से बाहर जा सकता है.

उधर नायरा कार्तिक को फोन करती है और कायरव के बारे में बताना चाहती है. लेकिन कार्तिक फोन नहीं उठाता है. वो मेल चेक करता है और उसके होश उड़ जाते हैं, बाकी घरवाले भी मेल देखते हैं. सब नायरा पर बहुत गुस्सा करते हैं.

https://www.instagram.com/p/B3BZIJ8BcZj/?utm_source=ig_web_copy_link

तो दूसरी ओर कार्तिक गुस्से में घर से बाहर निकलता है. और उधर नायरा का भेजा डिवोर्स लेटर भी मिल जाता है, वो बहुत गुस्से में गाड़ी निकालता है और चला जाता है. नायरा अपने घरवालों से कहती है कि वो इस बार कायरव को छिपकर नहीं ले जाएगी बल्कि कार्तिक को बताकर ले जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...