‘‘मानसून वेडिंग’’,‘‘द नेमसेक’’, ‘‘कतवे की रानी’’ जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही जा चुकी फिल्मों की सर्जक मीरा नार अब ‘‘बीबीसी वन’’ के लिए छ: एपीसोड वाली वेब सीरीज ‘‘ए सूटेबल ब्वाय’’ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं, जो कि विक्रम सेठ के अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर उपन्यास का स्क्रीन रूपांतरण होगा. इसकी पटकथा पुरस्कृत ब्रिटिश पटकथा लेखक एंड्रयू डेविस ने लिखी है. मीरा नायर की इस वेब सीरीज में तान्या मानिकतला, ईशान खट्टर, तब्बू, रसिका दुगल, नमित दास, गगन देव रायार, दानेश रजवी और मिखाइल सेन और महेश कक्कड़ जैसे कलाकार होंगे.
‘‘ए सूटेबल ब्वाय’’ की कहानी 1951 में उत्तर भारत के एक विश्वविद्यालय की उत्साही छात्रा लता के उत्तर भारत में आने की कहानी है. जब देश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. किस तरह लता की मां उसके लिए पति को खोजने के लिए दृढ़ है- ‘ए सूटेबल ब्वाय.’ लेकिन परिवार के कर्तव्य और रोमांस की उत्तेजना के बीच फंसी हुई लता, अपने आप ही प्यार और आत्म-खोज की महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़ती है.
वेब सीरीज ‘‘ए सूटेबल ब्वाय’’ में लता की भूमिका में नवोदित अभिनेत्री तान्या मानिकतला तथा मान कपूर के किरदार में ईशान खट्टर हैं. जबकि सायदा बाई के किरदार में तब्बू हैं. इसके अलावा ‘मंटो’ और ‘मिर्जापुर’ फेम रसिका दुगल ने इसमें लता की बहन सविता का किरदार निभा रही हैं, जो कि अरेंज मैरिज के पारंपरिक रास्ते पर चलती है. सविता और उनके पति प्राण (गगन देव रौय) लता के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्योंकि उनका गहरा बंधन प्यार और इच्छा के बारे में उनके अपने विचारों को प्रश्न बनाता है.
ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’: अमीषा पटेल ने घर में मारी धमाकेदार एंट्री, टास्क जीतने की लगी होड़
इस कहानी में सुंदर छात्र और स्टार क्रिकेटर कबीर (दानेश रजवी), विलक्षण कवि अमित (मिखाइल सेन) और महत्वाकांक्षी व आत्मविश्वासी हरीश (नमित दास) किसी न सिकी मोड़ पर लता के संग विवाह के इच्छुक नजर आएंगे.
लता की मां श्रीमती रूपा मेहरा की भूमिका में माहिरा कक्कड़ नजर आएंगी, जो कि ‘आरेंज द न्यू ब्लैक’, ‘द ब्लैकलिस्ट’, ‘न्यू एम्स्टर्डम’, ‘द बिग सी एंड लौ एंड और्डर’ जैसे अमरीकन शो में अभिनय कर चुकी हैं. वह अमेरिका में थिएटर और टीवी में काम कर रही है, पर ‘ए सूटेबल ब्वाय’ के लिए भारत लौटी हैं.
सविता के किरदार को निभा रही अभिनेत्री रसिका दुगल कहती हैं- ‘मैं हमेशा मीरा नायर की फिल्मों से मंत्रमुग्ध रही हूं. अपने फ्रेम में हर व्यक्ति का ध्यान, उसके काम में संवेदनशीलता, सौम्यता और मस्ती ने मुझे उसकी फिल्मों को बार-बार देखने के लिए प्रेरित किया. वर्षों बाद, जब मुझे एक फिल्म समारोह में न्यूयार्क में मीरा से मिलने का मौका मिला, तो मैंने समझा कि उनकी फिल्मों में मजा कहां से आता है. वह एक दयालु और जीवंत व्यक्ति हैं. उनके साथ काम करना मेरी बकेट लिस्ट में रहा है. ‘ए सूटेबल ब्वाय‘ के साथ जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है.’’
हरेश के किरदार को निभाने वाले नमित दास कहते हैं- ‘‘मेरे लिए ‘ए सूटेबल ब्वाय’ एक ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है, जो कोई भी अभिनेता करना चाहेगा. इसमें मैंने इस दुनिया में मेरे पसंदीदा किरदार हरेश खन्ना को निभाया है,जिसे जीनियस विक्रम सेठ ने रचा है.महत्वाकांक्षी हरेश के किरदार में गहराई के साथ कई परतें हैं,जिसे निभाना बहुत दिलचस्प है. मीरा के साथ मेरा जुड़ाव ‘मॉनसून वेडिंग’के समय से है.मैं वास्तव में उनका आभारी हूं.”
प्राण का किरदार निभा रहे अभिनेता गगन देव रायर कहते हैं- ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरी पहली बड़ी स्क्रीन भूमिका मीरा नायर के साथ है और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि मैं प्राण कपूर के अपने सपने को पूरा करने में सक्षम हूं. उन्हें कम आंकना आसान है, लेकिन वास्तव में एक बहुत ही दयालु, मजाकिया और बुद्धिमान व्यक्ति है, जिसे सभी से प्यार है.‘‘
कबीर के किरदार को निभा रहे दानेश रजवी ने कहते हैं- ‘‘मीरा नायर और इस तरह के एक प्रतिबद्ध कलाकार और चालक दल के साथ काम करना प्राणपोषक रहा है. यह मेरी पहली बड़ी वेब सीरीज है, जो कि मेरे लिए सीखने की एक महान प्रक्रिया रही है. मेरा किरदार कबीर अपने विश्वविद्यालय में एक स्पोर्ट्स स्टार होने के साथ-साथ लता के सक्सेसर्स और प्यार और जीवन के प्रति उनके भावुक,आवेगी दृष्टिकोण के कारण कुछ ऐसा है, जिसे मैं अच्छी तरह से चित्रित कर रहा हूं. ‘‘
अमित के किरदार को निभा रहे कलाकार मिखाइल सेन कहते हैं- ‘‘मीरा के साथ काम करने का अवसर पाकर मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं. कलाकार और क्रू कमाल के हैं! यह बहुत ही शानदार और हिस्सा है. जब मैंने कुछ साल पहले किताब पढ़ी, तो मुझे इसके कई पात्रों से प्यार हो गया और अमित उनमें से एक था. वह विशेष रूप से मेरे साथ रहा क्योंकि वह रहस्यपूर्ण और पेचीदा है. वास्तव में इसे जीवन में लाने के लिए उत्साहित हूं.”
ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप को ग्रांटेड मानकर नही चलना चाहिए: ऐली अवराम
श्रीमती रूपा मेहरा के किरदार को निभा रही अभिनेत्री माहिरा कक्कड़ कहती हैं- ‘‘रूपा मेहरा एक ऐसी महिला है, जिसमें धैर्य है, जिसमें भावनाओं का गहरा कुआं है. खासकर जब यह उसके परिवार की बात आती है. वह मुझे उन कई महिलाओं की याद दिलाती है, जिन्हें मैं अपनी मां और मां में जानती थी. दादी मां की पीढ़ियां. उनका घर जाना एक उपहार है और महिलाओं को एक श्रद्धांजलि की तरह महसूस करता है, जिन्हें इतनी आसानी से खारिज किया जा सकता था, क्योंकि उनकी चिंताएं उनके परिवार का कल्याण थीं. मैंने पहली बार मीरा नायर जी की कुछ फिल्में देखीं हैं. मुझे उनके साथ ‘मौनसून वेडिंग’ में काम करने का सौभाग्य मिला था.’’
इस छ: भाग की वेब सीरीज के कार्यकारी निर्माता एंड्रयू डेविस, मीरा नायर और विक्रम सेठ हैं. बीबीसी स्टूडियो द्वारा वितरित की जाने वाली वेब सीरीज ‘‘ए सूटेबल ब्वाय’ को लखनऊ और महेश्वर सहित पूरे भारत में कई स्थानों पर फिल्माया जाएगा.