‘‘मानसून वेडिंग’’,‘‘द नेमसेक’’, ‘‘कतवे की रानी’’ जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही जा चुकी फिल्मों की सर्जक मीरा नार अब ‘‘बीबीसी वन’’ के लिए छ: एपीसोड वाली वेब सीरीज ‘‘ए सूटेबल ब्वाय’’ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं, जो कि विक्रम सेठ के अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर उपन्यास का स्क्रीन रूपांतरण होगा. इसकी पटकथा पुरस्कृत ब्रिटिश पटकथा लेखक एंड्रयू डेविस ने लिखी है. मीरा नायर की इस वेब सीरीज में तान्या मानिकतला, ईशान खट्टर, तब्बू, रसिका दुगल, नमित दास, गगन देव रायार, दानेश रजवी और मिखाइल सेन और महेश कक्कड़ जैसे कलाकार होंगे.

‘‘ए सूटेबल ब्वाय’’ की कहानी 1951 में उत्तर भारत के एक विश्वविद्यालय की उत्साही छात्रा लता के उत्तर भारत में आने की कहानी है. जब देश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. किस तरह लता की मां उसके लिए पति को खोजने के लिए दृढ़ है- ‘ए सूटेबल ब्वाय.’ लेकिन परिवार के कर्तव्य और रोमांस की उत्तेजना के बीच फंसी हुई लता, अपने आप ही प्यार और आत्म-खोज की महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़ती है.

वेब सीरीज ‘‘ए सूटेबल ब्वाय’’ में लता की भूमिका में नवोदित अभिनेत्री तान्या मानिकतला तथा मान कपूर के किरदार में ईशान खट्टर हैं. जबकि सायदा बाई के किरदार में तब्बू हैं. इसके अलावा ‘मंटो’ और ‘मिर्जापुर’ फेम रसिका दुगल ने इसमें लता की बहन सविता का किरदार निभा रही हैं, जो कि अरेंज मैरिज के पारंपरिक रास्ते पर चलती है. सविता और उनके पति प्राण (गगन देव रौय) लता के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्योंकि उनका गहरा बंधन प्यार और इच्छा के बारे में उनके अपने विचारों को प्रश्न बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...