गुरुवार को यानि 14 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत के मौत को पूरे 7 महीने पूरे हो गए है. इस दिन को याद करके फैंस बहुत ज्यादा भावुक हो गए हैं. इसी बीच कॉमेडियन डेनियल फर्नाडिस ने सुशांत और रिया को लेकर स्टैंडअप कॉमेडि के जरिए माजाक बनाया है.

मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि डेनियल को माफी मांगी पड़ी. 11 जनवरी को डेनियल ने एक शो किया था जिसमें उन्होंने हंसाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत और रिया का नाम लिया था जिसके बाद से लोगों ने इतना ज्यादा विरोध किया कि उन्हें मांफी मांगनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- तो क्या सच में सीरियल ‘तारक मेहता’ में हो जाएंगी पोपाटलाल की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daniel Fernandes (@absolutelydanny)


सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने डेनियल पर गुस्सा दिखाते हुए कहा था कि वह अपनी हद से आगे बढ़ रहे हैं. जिसके बाद डेनियल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मैं एक कॉमेडिय हूं मेरा काम हंसाना है हालांकि हो सकता है कि मुझसे कोई गलती हो गई हो.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: घर से बाहर आते ही बदले जैस्मिन के तेवर , राखी सावंत को लेकर

उन्होंने गलती से रिया का नाम बरी के नाम पर ले लिया था जबकी रिया रिहा हुई थीं, जिसके बाद सभी उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे थें. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने घर के अंदर फांसी लगाकर मर गए थें, जिसके बाद आज तक किसी को पता नहीं चल पाया कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा कदम क्यों उठाया था.

ये भी पढ़ें- “स्टार भारत” के सीरियल “सावधान इंडिया f.i.r.” सीरीज में अब मानिनी मिश्रा मुख्य किरदार में नजर आएंगी


सुशांत सिंह राजपूत को लेकर देश भर में कई तरह के प्रोटेस्ट हुए थें जिसके बाद से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने रिया चक्रवर्ती को दोषी बताया था. रिया कुछ दिनों तक सलाखों के पीछे भी रही जिसके कुछ वक्त बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया.

हालांकि अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक पहेली है किसी को सच्चाई का पता नहीं चल पाया है. सभी हैरान है कि कब मिलेगा सुशांत सिंह को न्याय.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...