यह बात कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग हर घर में देखा जाने वाला शो है. इस शो को लोग खूब पसंद भी करते हैं. ऐसे में इस शो के सारे कलाकार का किरदार मजेदार होता है. लेकिन पोपाटलाल का किरदार सभी को खूब पसंद आता है.

पिछले 12 साल से पोपोट लाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिलती जो वह शादी कर पाएं लेकिन इस साल पोपाट लाल को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पोपोट लाल शादी के सात फेरे ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें- “स्टार भारत” के सीरियल “सावधान इंडिया f.i.r.” सीरीज में अब मानिनी मिश्रा मुख्य किरदार में नजर आएंगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shyam Pathak (@shyampathakpopu)

दरअसल, सीरियल में ट्विस्ट आ गया है . एक बुलबुल  की लड़की शादी की तैयारी कर रही है. बुलबुल एक गांव की लड़की है. जो अपे ब्यॉफ्रेंड से शादी करना चाहती है. लेकिन बुलबुल के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं होते हैं. जिसके बाद से वह शहर भागकर आ जाती है.

ये भी पढ़ें- राज प्रीतम मोरे की लघु फिल्म ” खीसा” (पॉकेट) का भारत के 51 अंतर्राष्ट्रीय

पोपाट लाल को अपना पति बनाने का प्लान करती है और कहती है कि कुछ दिन के लिए मेरे पति बन जाओ जिसके बाद से सोसायटी के लोगों को लगता है कि अब पोपाट लाल की शादी हो ही जाएंगी पूरी सोसायटी वाले धूम मचाना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- रामगोपाल वर्मा के खिलाफ “फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज

अब जब पोपोट लाल बारात लेकर आते हैं तो टिप्पू सेना पोपाट लाल को मंडप से हटा देते हैं और उनकी जगह राहुल को बैठा दिया जाता है . जिससे पोपाट लाल फिर से कुंवारे रह जाते हैं. अब देखना है कि जब सोसायटी वाले को इस बात का पता चलेगा तो क्या होगा उनका रिएक्शन .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...