जेएनयू जाने की वजह से कई लोग दीपिका का विरोध कर रहे हो. लेकिन पूरा बौलीवुड उनके सपोर्ट में आगे आ गया है. बीते रोज बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी नई फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली पहुंची थीं. प्रमोशन के बाद वो JNU (जेएनयू) भी पहुंचीं, जहां उन्होंने घायल छात्रों मुलाकात की और उनके साथ खड़ी रहीं. हालांकि इस दौरान दीपिका ने एक भी शब्द नहीं कहा और दस मिनिट बाद ही वहां से चली गई. लेकिन कुछ लोगों को दीपिका का ये कदम सही नहीं लगा और वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
बौलीवुड ने किया दीपिका का सपोर्ट
भले ही सोशल मीडिया पर दीपिका को ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन पूरा बौलीवुड इस छपाक गर्ल के सपोर्ट में सामने आ गया है और हर कोई दीपिका के इस बहादुरी भरे फैसले की तारीफ कर रहा है. सबका मानना है कि इन हालातों में जब कोई बड़ा सेलेब बयान देने से भी बच रहा है. ऐसे में दीपिका का जेनएयू जाना वाकई इस बात का सबूत है कि वो असल जिंदगी में भी अपने किरदारों की तरह ही मजबूत हैं. आइए देखते है किसने क्या कहा...
ये भी पढ़ें- ट्रांसजैंडर : समाज के साथ मिला रहे कदम से कदम
@deepikapadukone When she was attacked over Padmavat very few came forward to support her. She knows what it feels to be targetted and she has shown exemplary courage by supporting the JNU students with quiet grace,More power to Deepika Padukone
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 8, 2020
????@deepikapadukone https://t.co/ytFC6yRhOo
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 7, 2020
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे