बौलीवुड में अली फजल ऐसे कलाकार हैं जो अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा भी कर रहे हैं. उन का मानना है कि हर किरदार के लिए पहले से तैयारी करना जरूरी नहीं होता. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘विक्टोरिया ऐंड अब्दुल’ के लिए काफी तैयारी की थी. इसी तरह उन्होंने वैब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के लिए गहन तैयारी की थी. लेकिन अब उन्होंने शशांक घोष निर्देशित नैटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘हाउस अरैस्ट’ के लिए कोई तैयारी नहीं की.

वे कहते हैं, ‘‘मुझे लगता है कि हर किरदार के लिए पहले से तैयारी करने पर कई बार किरदार औथैंटिक नहीं बन पाता है. मैं ने ‘विक्टोरिया ऐंड अब्दुल’ के लिए तैयारी की थी. इस में ऐतिहासिक तथ्यों के अलावा काल विशेष को ध्यान में रखना था. इसी तरह ‘मिर्जापुर’ के लिए तैयारी की. अपनी बौडी वैसी ही बनानी पड़ी थी. मगर ‘हाउस अरैस्ट’ के लिए कुछ नहीं किया. मैं तो एक अंधे इंसान की तरह सैट पर गया और निर्देशक के विजन के अनुसार काम किया.

ये भी पढ़ें- अब उपासना सिंह के भांजे नील आर्यन ने रखा बौलीवुड में कदम

‘हाउस अरैस्ट’ की कहानी ऐसे इंसान की है जिसे घर से बाहर कदम रखने में डर लगता है. शशांक घोष के काम करने का तरीका अलग है. वे चाहते हैं कि सैट पर कलाकार तुरंत अपने विवेक का इस्तेमाल कर किरदार को औथैंटिक तरीके से निभाए. शशांक का मानना रहा है कि जब कलाकार पहले से गहन तैयारी कर के आता है तो किरदार के लिए आवश्यक स्पौंटेनिटी के साथ सम झौता होता है.’’

ये भी पढ़ें- पहली युद्ध विरोधी फिल्म “बंकर” में रेखा भारद्वाज का ये शानदार गीत “लौट के घर जाना”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...