कोरोना वायरस कि दूसरी लहर से पूरा देश फिर से परेशान चल रहा है. बढ़ते महामारी को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. जिस वजह से टीवी शोज की शूटिंग पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है. कई सारे सीरियल्स की शूटिंग शहर से बाहर की जा रही है तो कई शोज ऐसे हैं जिसे हार मानकर बंद करना पड़ा है.
इसमें एक नाम 'बालवीर रिटर्न्ट' भी है. इस शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया है. जिसके बाद से शो को देखने वाले फैंस काफी ज्यादा उदास नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में बालवीर का किरदार निभा रहे देव जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि दोस्तों में ये मैसेज भारी मन से लिख रहा हूं हम बालवीर के जर्नी से इंटरवल ले रहे हैं. 9 साल की यह जर्नी काफी ज्यादा शानदार रही. जिसमें बालवीर रिटर्न्स एक नया चेपटर था जो पिछले 2 साल से चल रहा था.
ये भी पढ़ें- दिल को छू लेने वाली कहानी है फिल्म ‘ इंफेक्टेड 2030’ की
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill को इंस्टाग्राम पर मिले 7.6 मिलियन फॉलोवर्स, फैंस के साथ ऐसे शेयर की खुशी
यह शो हंसी और भावनाओं से भारी था, जिसे लोग देखना खूब पसंद करते थें. यह मेरे जीवन का अभी तक का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस था, मैं कई किरदारों में नजर आया. आगे उन्होंने कहा मैं इसका बहुत आभारी हूं कि दर्शकों ने इसे स्वीकार किया और अपना ढ़ेर सारा प्यार हमपर लुटाया.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें