2003 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ‘‘वीनस फिल्मस’’निर्मित हास्य फिल्म ‘‘हंगामा’’ने तब सफलता के परचम लहराए थे. यही वजह है कि जब इस फिल्म का सिक्वअल ‘‘हंगामा 2’’के निर्माण की घोषणा की गयी,तो दर्शकों के अंदर इसे देखने का उत्साह पैदा हो गया था.
और तभी से दर्शकों से फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.वास्तव में 2021 की यह सबसे बहु प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.प्रियदर्शन निर्देषित इस फिल्म में मिजान, प्रणिता सुभाष,परेशरावल,शिल्पा शेट्टीकुंद्रा,आशुतोष राणा, मनोजजोशी, राजपाल यादव, जॉनीलीवर और टीकूतल सानिया भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे.इस वर्ष की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी और यह फिल्म हास्य के दीवाने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: किशोर कुमार विवाद में फंसे आदित्य नारायण तो बचाव के लिए
अब तक इस फिल्म के निर्माता अपनी इस मल्टी स्टारर फिल्म‘‘हंगामा 2’’को सिनेमाघरों में ही प्रदर्षित करने के लिए कमर कसे हुए थे.लेकिन ‘कोविड 19’की दूसरी लहर ने ऐसा आतंक मचाया है कि देश के अधिकांश राज्यो ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया है.पूरे देश के सिनेमाघर बंद पड़े हुए हैं.परिणामतः इस फिल्म के निर्माता रतन जैन ने अब इस बहु प्रतीक्षित फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर ही प्रदर्षित करने का निर्णय ले लिया है.
एक आधिकारिक बयान में, रतन जैन ने कहा है-‘‘फिल्म ‘हंगामा 2’ एक हल्की-फुल्की हास्य फिल्म है,जिसका आनंद सभी आयु के लोग उठा सकते हैं.हमें पूरा यकीन है कि हमारी यह फिल्म दर्शकों का भरपुर मनोरंजन करेगी और कोरोना के इस कठिन समय में उनके अंदर कुछ उत्साह जगाएगी. हम फिल्म को डिजिटल पर रिलीज करेंगे. इस साल फिल्म प्रेमी अपने घरों में आराम से हंसी के दंगल का आनंद ले सकते हैं.हमने ‘हंगामा 2’को बेहद प्यार से बनाया है और हमें विश्वास है कि हमारी फिल्म लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी.हम बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म के नाम की विधिवत घोषणा करने वाले है.कुछ उत्कृष्ट ओटीटी प्लेटफार्म से हमारी बात चीत अपने अंतिम पड़ाव पर है.‘‘
ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin अपनी इस गलती की वजह से हुईं ट्रोलर्स की शिकार, यूजर्स ने
‘वीनस रिकॉर्ड्स एंडटेप्स एलएलपी प्रोजेक्ट’के बैनर तले बनी फिल्म ‘‘हंगामा 2’’का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स ने किया है.