इग्लू के बारे में आप ने जरूर पढ़ा होगा. इग्लू यानी बर्फ के घर. फिनलैंड के सारिसेलका में बने काकस्लौटेनन आर्टिक रिजौर्ट के कमरों को बिलकुल पारंपरिक इग्लू यानी बर्फ के घर की तरह बनाया गया है.

इस के कमरे और छत थर्मल ग्लास से बने हुए हैं. प्राकृतिक नजारों से घिरा यह अनोखा होटल पर्यटकों को ग्लास और लकड़ी के लग्जरी कमरे उपलब्ध कराता है, जो बर्फ के घर यानी इग्लू जैसे होते हैं.

ये भी पढ़ें- अजब गजब: पत्र लिख कर मिल सकता है साढ़े 3 करोड़ का घर

इस इलाके में कई ऐसे रिजौर्ट हैं जो दुनिया भर के पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. इस के अलावा यह रेनडियर सफारी, स्नो बौलिंग और स्कीइंग के लिए काफी मशहूर है. यहां इग्लू जैसे जो कमरे बने हैं. उन में पलंग की जगह बर्फ की सिल्ली का इस्तेमाल होता है, जिस पर लकड़ी का पटिया लगा होता है. इस क्षेत्र में फ्री वाईफाई और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जिस वजह से दर्शक इस ओर आकर्षित होते हैं.

ये भी पढ़ें- नए जमाने के नए किसान 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...