एबी डीविलियर्स के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम उतनी मजबूत नहीं दिख रही है, जितनी उन के समय में थी. यह बात एबी डीविलियर्स को भी समझ आ गई थी और इसी के मद्देनजर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को अपनी टीम की तरफ से इस वर्ल्ड कप में खेलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे अफ्रीकी बोर्ड ने नकार दिया. 'क्रिकइंफो' नाम की एक वैबसाइट की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो एबी डीविलियर्स ने मई महीने में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि वे अपने देश के लिए इस वर्ल्ड में खेलना चाहते हैं. उन्होंने अपने देश की वर्ल्ड कप टीम की घोषणा करने से ठीक एक दिन पहले अफ्रीकी बोर्ड को यह प्रस्ताव दिया था, लेकिन बोर्ड ने उन के प्रस्ताव को इसलिए खारिज कर दिया क्योंकि उन्हें संन्यास से वापस बुलाने से टीम की कई और चीजों पर असर पड़ सकता है. बोर्ड ने यह भी विचार किया कि यह फैसला टीम के उन खिलाड़ियों के हित में नहीं होगा, जो एबी डीविलियर्स के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पिछले तकरीबन एक साल से एकसाथ खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने दिखाया दम, इंगलैंड हुआ बेदम

एबी डीविलियर्स की यह मांग भले ही दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने नकार दी है लेकिन ऐसा पहले भी हो चुका है जब किसी खिलाड़ी ने संन्यास ले कर दोबारा क्रिकेट के मैदान पर अपने कदम रखे थे. भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने साल 2002 में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन साल 2003 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली के कहने पर वे संन्यास तोड़ कर एक बार फिर से मैदान पर लौटे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...