क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश ने बिगाड़ा दक्षिण अफ्रीका का खेल
जब सोशल मीडिया पर 2 जून को 'दो जून की रोटी कमाने' का मजाक गरमी की हद तक यहांवहां बह रहा था तब इंगलैंड में चल वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के माथे पर पसीना ला दिया था.
5 जून को भारत अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा पर वह दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मैच होगा. आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि इस देश ने वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैच हारे हों, लेकिन अगर 5 जून को ऐसा हो गया तो नया रिकौर्ड बन जाएगा.