लगातार 11 वनडे मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथ करारी हार झेली थी. और चूंकि इंगलैंड लगातार 17 बार रनों का पीछा करते हुए जीत चुकी थी इसलिए जब दूसरे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तब उन के मन में यही था कि बोर्ड पर इतने रन लगा दिए जाएं ताकि अंगरेजों को उन्हीं के घर में मात दी जा सके.
दूसरी ओर इंगलैंड की टीम ने टौस जीत कर पहले फील्डिंग इसलिए ली थी कि अगर उस के गेंदबाज कामयाब रहे तो वह भी पाकिस्तान को सस्ते में निबटा देगी और आसानी से मैच जीत कर अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाएगी.
पर क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल ऐसे ही नहीं कहा गया है. 3 जून को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर ऐसा ही कुछ हुआ. पाकिस्तान ने सधी शुरुआत की. इमाम उल हक और फकर जमान ने 14.1 ओवर में 82 रन की साझेदारी की. फकर जमान के आउट होने के बाद क्रीज पर आए बाबा आजम स्कोर को और आगे पहुंचाया. 111 के स्कोर पर इमाम उल हक के रूप में पाकिस्तान की दूसरी विकेट गिरी थी लेकिन पाकिस्तानियों की रन बनाने की रफ्तार कम न हुई. बाबा आजम और मोहम्मद हफीज ने उम्दा शॉट लगाते हुए इंगलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. 32वें ओवर की 5वीं गेंद पर जब बाबा आजम आउट हुए तब तक पाकिस्तान ने 199 बना लिए थे.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश ने बिगाड़ा दक्षिण अफ्रीका का खेल
मोहम्मद हफीज ने शानदार खेल दिखाते हुए 62 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए. उन के अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने भी 44 गेंदों पर 55 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से 80 रन से ज्यादा की 3 साझेदारियां निभाई गईं. नतीजतन, पाकिस्तान ने 50 ओवर में 348 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
इतने बड़े स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरे इंगलैंड के बल्लेबाजों की शुरुआत खराब रही और 9 ओवर के अंदर उस के दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रौय (8) और जौनी बेयरस्टा (32) पविलियन में लौट चुके थे. कप्तान इयोन मार्गन (9) भी पता नहीं क्यों शुरू से दबाव में दिखे और मोहम्मद हफीज की गेंद पर बोल्ड हो गए. शोएब मलिक ने बेन स्टोक्स (13) को विकेट के पीछे कैच कराया.
जब स्कोर 4 विकेट पर 118 रन था तब जो रूट और जोस बटलर ने जिम्मेदारी संभाली और 5वें विकेट के लिए 130 रन जोड़े. इंगलैंड को आखिर के 20 ओवरों में 166 रन की दरकार थी. जो रूट अपने 15वें वनडे शतक तक 97 गेंदों का सामना करके पहुंचे, लेकिन इस के तुरंत बाद वे 107 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जोस बटलर ने मोहम्मद आमिर पर चौका लगा कर वनडे मैचों में अपना 9वां शतक पूरा किया, लेकिन वे भी 103 रन बना कर मोहम्मद आमिर की गेंद पर कैच आउट हो गए.
उस समय इंगलैंड को 33 गेंदों पर 61 रन की जरूरत थी पर कुछ समय के बाद वहाब रियाज ने मोईन अली (19) और क्रिस वोक्स (21) को लगातार गेंदों पर आउट कर के इंगलैंड की रहीसही उम्मीद भी खत्म कर दी. इस तरह वह 14 रन से यह मैच हार गया.