एक युवक ने एक युवती को नौकरी का झांसा दे कर काफी दिन तक अपने प्यार में उलझाए रखा, बाद में उसे पत्नी के तौर पर रखने लगा. जब भी युवती उस से नौकरी लगवाने को कहती तो वह कुछ न कुछ बहाना बना देता. एक दिन उस युवती को पता चला कि वह युवक तो पहले से ही शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है. ऐसी घटनाएं आएदिन हर शहर या कसबे में घटती रहती हैं. इन घटनाओं के पीछे युवतियों की भावुक प्रवृत्ति अधिक जिम्मेदार है. हर युवती के मन में एक सुंदर, सजीले राजकुमार की चाहत होती है. वह चाहती है कि पति के रूप में उसे एक सुंदर व योग्य युवक मिले. वह अपने मन में ढेर सारे सपने संजोए रखती है. इसी चक्कर में कई बार युवतियां गलत युवकों के जाल में फंस जाती हैं, जिस कारण उन का भविष्य चौपट हो जाता है. आएदिन ऐसे तमाम किस्से सुनने को मिलते हैं, जब युवतियां भावुकतावश गलत प्रवृत्ति के युवकों के चक्कर में पड़ कर अपना जीवन बरबाद कर लेती हैं. अपनी दुर्दशा के लिए वे खुद जिम्मेदार होती हैं, पर स्थिति कभीकभी ऐसी बन जाती है कि वे आत्महत्या करने तक पर मजबूर हो जाती हैं.
आज धारावाहिकों और फिल्मों को देखदेख कर युवकयुवतियां भी बहुत जल्दी एकदूसरे के मोहपाश में बंध जाते हैं. वे प्यार के वास्तविक स्वरूप से परिचित भी नहीं होते कि देहसंबंध बनाने लगते हैं. वे प्यार को अपनी वासनात्मक दृष्टि से परखने व आंकने लगते हैं. एक खबरिया चैनल द्वारा दिखाई गई खबरों के अनुसार पिछले दिनों एक युवती और युवक एक होटल में रुके, वहां दोनों में शारीरिक संबंध बन गए. होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिन के जरिए उन की अश्लील फिल्म बना ली गई और बाद में उसे असामाजिक तत्त्वों ने इंटरनैट पर अपलोड कर दिया. किसी जानकार द्वारा जब उस युवती को इस की जानकारी मिली तो वह आत्महत्या के बारे में सोचने लगी.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: बनें स्मार्ट हमसफर
आप किसी युवक या युवती से प्यार करते हैं तो इस में कोई एतराज नहीं, लेकिन ध्यान रखें कि ऐसी कोई हरकत न करें जिस का नुकसान आप को ताउम्र भुगतना पड़े. मान लीजिए कोई युवक योग्य, बुद्धिमान व स्मार्ट है और वह स्कूल या कालेज में आप के साथ पढ़ता है तो आप उस की मित्र बन सकती हैं. उस के साथ मातापिता की सहमति से घूमफिर भी सकती हैं. पढ़ाईलिखाई में भी युवकयुवतियां आपस में भरपूर सहयोग करते हैं. फिर दोनों अच्छी जौब लगने के बाद विवाह करने का भी मन बना सकते हैं. पर ऐसी मित्रता के बीच आप घर वालों की मनशा और विचार जान लें अच्छा रहता है. कई बार युवक या युवती की जाति और धर्म भी वैवाहिक संबंधों में अवरोध बन जाते हैं. भले आज विजातीय विवाह भी खूब होते हैं और घर वालों की भी सहमति मिल जाती है.
लेकिन कुछ लोगों के सामने आज भी संकट की स्थिति है. कुछ लोग इतने कट्टर और पुरातनपंथी विचारधारा के हैं कि आधुनिक परिवेश वाली मान्यताओं से नहीं जुड़ते और विरोध के स्वर मुखरित कर देते हैं. ऐसे में अनेक घटनाएं सामने आती हैं, जिन में घर वालों ने प्रेम करने वाले युवकयुवती की हत्या कर डाली. वे दो प्यार करने वालों के प्रति इतनी घृणा और अमानवीयता दिखाते हैं कि गलत कार्य कर बैठते हैं जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता. युवकयुवती दोनों को चाहिए कि वे अपनी मित्रता को वैवाहिक बंधनों तक ले जाने के बारे में न सोचें. धीरेधीरे दोनों को एकदूसरे की परख करनी चाहिए कि वे एकदूसरे के लायक हैं भी या नहीं. इस बात का भी ध्यान रखें कि जब तक दोनों के परिवार वाले आपसी संबंधों के लिए अपनी सहमति नहीं देते, तब तक अपनी मित्रता को एक निश्चित सीमा तक ही सीमित रखें. विवाह से पूर्व आप की मित्रता के बीच ऐसे संबंध न बनें, जो उचित नहीं माने जाते.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: लव लैटर में आज भी है दम
प्यार करिए, जरूर करिए, पर अपनी और अपने साथी की योग्यता और क्षमता पर भी विचार करिए, साथ ही अपने परिवार के बारे में भी सोचिए. प्यार के लिए ऐसे साथी का चयन करें जो आप के लायक हो. कई बार भावुकतावश युवक और युवती दोनों ही ऐसे साथियों का चयन कर बैठते हैं जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होते. जैसे कई बार युवतियां ऐसे युवकों से प्यार कर बैठती हैं जो पहले से ही शादीशुदा होते हैं या वे उन की पढ़ाईलिखाई और सुंदरता के समक्ष बौने साबित होते हैं. ऐसे साथियों को घर वालों से भला किस प्रकार सहमति या मान्यता मिल सकती है. जब आप लोग एकदूसरे के रूप व गुणों को आधार मान कर उचित चयन करेंगे तो यकीन मानिए घर वाले भी एक बार आप के संबंधों के लिए अपनी सहमति देने पर विचार कर सकते हैं. इसलिए आवश्यक है कि प्यार करने से पूर्व अपनी व अपने साथी की योग्यता, क्षमता और सामाजिक स्थिति पर थोड़ा गौर जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: तू नहीं, तो कोई और सही
कई बार भावुकतावश लिए गए निर्णय जीवनभर के लिए दुखदाई बन जाते हैं. इसलिए सोचसमझ कर ही निर्णय लें. आज बहुत जरूरी है कि सिर्फ रुपए, पैसा, गाड़ी व मकान देख कर ही दोस्ती के लिए हाथ न बढ़ाया जाए, क्योंकि बाद में यही दोस्ती आप का शारीरिक शोषण भी कर सकती है. इसलिए सोचसमझ कर निर्णय लें.