‘मैन औफ द मैच’ रोहित शर्मा (89) और सुरेश रैना (47) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बाद वौशिंगटन सुंदर (22-3) के दम पर भारत ने बुधवार (14 मार्च) को निदास ट्रौफी ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं. भारत ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी. बांग्लादेश की टीम मुश्फीकुर रहीम की नाबाद 72 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. वाशिंगटन सुंदर के अलावा भारत के लिए शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा काफी लंबे वक्त बाद अपने रंग में लौटते नजर आए. उन्होंने 61 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. बता दें कि 2017 में ही रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और साथ ही टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले क्रिकेटर भी बने थे, लेकिन 2018 की शुरुआत से ही रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और फिर श्रीलंका में चल रही निदास ट्रौफी में भी अब तक रोहित शर्मा अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे थे.
इस मैच से पहले तक की पिछली पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में रोहित शर्मा का स्कोर 17, 0, 11, 0 और 21 रहा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का फौर्म वापस लौट आया. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा.
रोहित शर्मा ने शानदार 89 रनों की पारी खेलकर एक और अर्धशतक तो अपने नाम किया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकौर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, रोहित शर्मा ने यह अर्धशतक 42 गेंदों में जड़ा. यह रोहित शर्मा के करियर का पांचवां सबसे धीमा अर्धशतक रहा. इससे पहले भी रोहित 4 बार धीमा अर्धशतक बना चुके हैं.
टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के सबसे धीमे अर्धशतक
- 44 बौल, वेस्टइंडीज (2014)
- 44 बौल, आयरलैंड (2009)
- 42 बौल, न्यूजीलैंड (2017)
- 42 बौल, बांग्लादेश (2016)
- 42 बौल, बांग्लादेश (2018)
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वौर्नर को छोड़ा पीछे
टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के उमर अकमल (1690) के साथ औस्ट्रेलिया के डेविड वौर्नर (1792) को पीछे छोड़ा है. अब रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल रन (1796) हैं. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 1983 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271) और दूसरे नंबर पर बैंडम मैक्कुलम (2140) हैं.
टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने का रिकौर्ड
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकौर्ड रोहित शर्मा के नाम है. 2017 के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया था. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया. इसी के साथ वह टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मिलर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमाया था. मिलर ने इस मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ अपनी ही टीम के रिचर्ड लेवी के टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकौर्ड को तोड़ा था. लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था.
VIDEO : ऐसे करेंगी मेकअप तो बन जाएंगी पार्टी की शान
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.