सैक्स का आनंद उठाना हर इंसान को पसंद होता है क्योंकि सैक्स एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे दोनों पार्टनर आराम से करना पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन की सैक्स लाइफ बेहतरीन हो.

सैक्स लाइफ को बेहतरीन करने के लिए कई कपल्स रिचर्स भी करते हैं कि कैसे वे सैक्स के दौरान और भी ज्यादा ऐंजौय कर सकते हैं. ऐसे में सैक्स के दौरान की गई कुछ गलतियां आप के पार्टनर का पूरी तरह मूड खराब कर सकती हैं और आप को आप के पार्टनर से दूर भी कर सकती हैं.

तो चलिए, आज हम सैक्स के दौरान की गई उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे जो आप के पार्टनर का मूड खराब कर देती हैं :

और्गेज्म है जरूरी

ऐसा देखा गया है कि कई पुरुष अपना स्पर्म लूज करने के बाद अपने पार्टनर से दूर हो जाते हैं जो उन के पार्टनर का मूड खराब कर देता है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का और्गेज्म बाद में होता है तो ऐसे में पुरुषों को अपने पार्टनर की मदद करनी चाहिए और उन्हें चरमसुख की प्राप्ति का आनंद देना चाहिए.

कभी भी पुरुषों को सैल्फिश हो कर सिर्फ अपने और्गेज्म के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपने पार्टनर से पूछना चाहिए कि उन्हें किस तरह सैक्स करने से और्गेज्म मिलता है?

अपने पार्टनर के हिसाब ही सैक्स करना चाहिए जिस से कि दोनों को और्गेज्म मिल सके. इस से सैक्स लाइफ हमेशा अच्छी रहेगी और पार्टनर आप से हमेशा सैटिस्फाइड रहेंगे.

सैक्स के दौरान मोबाइल से दूर रहें

कई बार देखा गया है कि सैक्स करते समय किसी का कौल आ जाता है या फिर मैसेज की नोटिफिकेशन से हमारा सारा ध्यान मोबाइल में चला जाता है जोकि पार्टनर का मूड खराब कर देता है. चाहे पुरूष हो या महिला, सैक्स करते समय सिर्फ अपने पार्टनर पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए आप जब भी सैक्स करें अपने फोन को या तो बंद कर दें या फिर साइलैंट कर दें जिस से कि सैक्स करते समय आप का ध्यान अपने पार्टनर से न हट पाएं.

सैक्स के तुरंत बाद भी फोन में न लगें बल्कि अपने पार्टनर से पहले रोमांटिक बातें करें और कुछ देर बाद ही अपना फोन देखें.

सैक्स के दौरान आती बदबू

सैक्स के दौरान आती बदबू मूड खराब करने का सब से बड़ा कारण है. कई पुरुष आलस के चलते अपने कपड़े और अंडरगार्मेंट चैंज नहीं करते, जिस की वजह से पूरे दिन की पसीने की बदबू कपड़ों में रह जाती है और पार्टनर का मूड खराब कर देता है. आप जब भी सैक्स करें उस से पहले या तो नहा लें या फिर अपने पूरे कपड़े चैंज कर फ्रैश हो जाएं ताकि पार्टनर को आप के कपड़ों में से किसी प्रकार कि कोई बदबू न आए.

कोशिश कीजिए कि सैक्स से पहले या तो ब्रश कर लें या फिर रात के खाने में प्याज, लहसुन जैसी चीजें न खाएं जिस से कि सैक्स के दौरान पार्टनर को मुंह से दुर्गंध न आए और उन का मूड खराब न हो.

या फिर इस से पहले माउथ फ्रैशनर या फिर इलायची, लौंग आदि चबा लें।

न करें किसी प्रकार का दबाव

कई पुरुष पोर्न फिल्में देख कर ऐसी पोजीशंस ट्राई करने लग जाते हैं जो पार्टनर को बिलकुल पसंद नहीं होती। पर फिर भी पुरुष अपने आनंद के लिए अपने पार्टनर पर वह सब ट्राई करने का दबाव बनाते हैं जिस से उन के पार्टनर का सारा मूड खराब हो जाता है. आप को याद रखना है कि अच्छा सैक्स वही होता है जिस में दोनो पार्टनर को भरपूर आनंद मिलें. इसलिए अपने पार्टनर पर कभी ऐसी कोई चीज ट्राई करने का दबाव कभी न बनाएं जो उन्हें नापसंद हो.

सैक्स से पहले न करें शराब का सेवन

कुछ पुरुषों को ऐसा लगता है कि सैक्स से पहले शराब पीने से वे ज्यादा देर तक सैक्स कर सकते हैं जोकि बिलकुल गलत है. सैक्स के पहले शराब पीने से आप के पार्टनर को दिक्कत हो सकती है. शराब पीने से सैक्स के दौरान आप के मुंह से आ रही शराब की बदबू आप के पार्टनर का मूड खराब कर सकती है और शराब के नशे में आप आनंद लेने के लिए अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसा कर सकते हैं जिस से उन्हें तकलीफ हो सकती है। तो आप को सैक्स हमेशा होश में रह कर करना चाहिए.

सैक्स के समय करें रोमांटिक बातें

सैक्स करते समय हमेशा अपने पार्टनर पर फोकस करना चाहिए और रोमांटिक बातें करनी चाहिए जिस से कि आप के पार्टनर को ऐसा फील हो कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...