सैक्स का आनंद उठाना हर इंसान को पसंद होता है क्योंकि सैक्स एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे दोनों पार्टनर आराम से करना पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन की सैक्स लाइफ बेहतरीन हो.
सैक्स लाइफ को बेहतरीन करने के लिए कई कपल्स रिचर्स भी करते हैं कि कैसे वे सैक्स के दौरान और भी ज्यादा ऐंजौय कर सकते हैं. ऐसे में सैक्स के दौरान की गई कुछ गलतियां आप के पार्टनर का पूरी तरह मूड खराब कर सकती हैं और आप को आप के पार्टनर से दूर भी कर सकती हैं.
तो चलिए, आज हम सैक्स के दौरान की गई उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे जो आप के पार्टनर का मूड खराब कर देती हैं :
और्गेज्म है जरूरी
ऐसा देखा गया है कि कई पुरुष अपना स्पर्म लूज करने के बाद अपने पार्टनर से दूर हो जाते हैं जो उन के पार्टनर का मूड खराब कर देता है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का और्गेज्म बाद में होता है तो ऐसे में पुरुषों को अपने पार्टनर की मदद करनी चाहिए और उन्हें चरमसुख की प्राप्ति का आनंद देना चाहिए.
कभी भी पुरुषों को सैल्फिश हो कर सिर्फ अपने और्गेज्म के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपने पार्टनर से पूछना चाहिए कि उन्हें किस तरह सैक्स करने से और्गेज्म मिलता है?
अपने पार्टनर के हिसाब ही सैक्स करना चाहिए जिस से कि दोनों को और्गेज्म मिल सके. इस से सैक्स लाइफ हमेशा अच्छी रहेगी और पार्टनर आप से हमेशा सैटिस्फाइड रहेंगे.
सैक्स के दौरान मोबाइल से दूर रहें
कई बार देखा गया है कि सैक्स करते समय किसी का कौल आ जाता है या फिर मैसेज की नोटिफिकेशन से हमारा सारा ध्यान मोबाइल में चला जाता है जोकि पार्टनर का मूड खराब कर देता है. चाहे पुरूष हो या महिला, सैक्स करते समय सिर्फ अपने पार्टनर पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए आप जब भी सैक्स करें अपने फोन को या तो बंद कर दें या फिर साइलैंट कर दें जिस से कि सैक्स करते समय आप का ध्यान अपने पार्टनर से न हट पाएं.