ऐसे कई कपल हैं जो रिलेशनशिप में होते हुए भी एक दूसरे को चीट करते हैं और जब उनकी सच्चाई सामने आती है तो पार्टनर को बहलाने फुसलाने लगते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि जब पार्टनर की सच्चाई हमारे सामने आती है तब हम समझ नहीं पाते हैं कि क्या करें, क्या नहीं. गुस्से में ऐसी कई तरह की चीजें कर देते हैं जिस से नुकसान हमें ही होता है और हम अफसोस करते हैं कि हम ने क्यों किया. अगर आप का बौयफ्रैंड भी आप को  चीट कर रहा है या धोखा दे रहा है तो गुस्से में कुछ भी करने के बजाय इन बातों पर ध्यान दें.

1. सुसाइड करने की कोशिश न करें:

अगर आप का बौयफ्रैंड किसी औैर के साथ नजदीकियां बढ़ा रहा है तो इस का यह मतलब नहीं है कि आप की लाइफ खत्म हो गई है, इस के बाद आप की लाइफ का क्या होगा यह सोचकर आप उल्टी सीधी हरकतें न करें. एक बात हमेशा याद रखें ऐसा कर के आप किसी और को नहीं बल्कि खुद को नुकसान पहुंचा रही हैं, इसलिए ऐसी हरकत करने के बजाय आगे बढ़ने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे बनाएं सेब का मुरब्बा

2. सोशल साइट्स पर न निकालें भड़ास:

जब पार्टनर से लड़ाई होती है या पार्टनर चीट करते हैं तो अकसर लड़कियां फेसबुक पर डाल देती हैं, अजीब अजीब से स्टेटस लगाती हैं, उन की वौल पर लिख कर भड़ास निकालती हैं. अगर आप भी ऐसा करने की सोच रही हैं तो एक बात अच्छे से समझ लें, ऐसा करने से आप के पार्टनर की बदनामी तो होगी ही, इस से आप की भी बदनामी होगी. इसलिए बेहतर है कि सोशल साइट्स की बजाय आपस में झगड़े को सुलझाएं.

3. मारपीट कर हंगामा न करें:

पार्टनर को जब हम किसी दूसरे के साथ देखते हैं तो झगड़ने लगते हैं, जोरजोर से चिल्लाने लगते हैं, उस लड़की को गाली देने लगते हैं, पागलों की तरह बिहेव करने लगते हैं. लेकिन मारपीट करने के बजाय आप वहां से चुपचाप चली जाएं. अपने बौयफ्रैंड को अपनी गलती का एहसास होने दें क्योंकि मारपीट, लड़ाई झगड़े से कोई चीज सुधरती नहीं है बल्कि बिगड़ती जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: जब पार्टनर हो इमोशनल तो कैसे निभाएं साथ

4. बदला लेने के बजाय दूरी बनाएं:

अगर आप ने अपने बौयफ्रैंड को किसी के साथ पकड़ा है तो दोनों से बदला लेने की कोशिश न करें, न ही उन के सामने चिल्ला चिल्ला कर पूछें कि ‘आखिर क्यों किया?’ ऐसा कर के आप खुद को कमजोर दिखाती हैं औैर सामने वाले को अपनी कमजोरी का फायदा उठाने का मौका देती हैं.

5. अपनी प्रौब्लम अपने तक रखें:

पार्टनर का झूठ सामने पर गुस्से में उस के पेरैंट्ंस व दोस्तों को इस बारे में बताने की गल्ती न करें. उस ने आप के साथ जो भी किया हो, पर उस प्रौब्लम को खुद हैंडल करने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- इस विधि से बनाएं चीज डोसा सभी को आएगा पसंद

6. प्यार में अंधे न हो जाएं:

आप प्यार करती हैं इस का यह मतलब नहीं है कि आप प्यार में एकदम अंधी हो जाएं, गलतियों को अनदेखा कर दे. ऐसा भी हो सकता है कि इस से पहले भी वह आप के पीठ पीछे इस तरह की हरकत कर चुका हो, लेकिन आप को पता नहीं चला हो.

7. खुद को कमजोर न दिखाएं:

जब बौयफ्रैंड की धोखाधड़ी का पता चलता है तब कुछ लड़कियां तो बोल्डली हैंडल कर लेती हैं लेकिन कुछ लड़कियां इमोशनली टूट जाती हैं और उन्हें रोते देख बौयफ्रैंड उन की कमजोरी का फायदा उठाते हैं. इसलिए खुद को कमजोर दिखाने के बजाय कौफिडैंट दिखाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...