कोरोना वायरस का संक्रमण अभी तक कंट्रोल नहीं हुआ है जिसके कारण सभी राज्य लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा रहें हैं उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल बढ़ा दिया है क्योंकि इस वक्त इसके आलावा और कोई चारा नहीं नज़र आ रहा है इस कोरोना वायरस से बचने का.रविवार को योगी सरकार अपने आवास पर उच्च-स्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया है.और उत्तर प्रदेश से पहले ओडिशा,महाराष्ट्र और पंजाब ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है.पीएम मोदी से शनिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिए बात-चीत के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.सबसे बड़ी बात ये है योगी सरकार ने जिलों को दो वर्गों में बांट दिया है जिससे थोड़ी राहत रहेगी उन्होंने ए वर्ग और बी वर्ग बनाया है.
ए वर्ग वो है जहां पर अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया है.बी वर्ग में वो जिलें आएंगे जहां से कोरोना के मरीज पाएं गए हैं.ए वर्ग में कुछ रियायतें दी जाएंगी जैसे कि सब्जी की दूध औऱ किराने के शॉर खुलेंगे.लेकि उसका भी एक टाइम होगा.सुबह सात से दोपहर एक बजे तक लोग अपने वाहन से आ-जा पाएंगे लेकिन बहुत जरूरी काम हो तभी.उसमें भी ए वर्ग और बी वर्ग के बीच कोई वाहन नहीं चलेंगे.साथ ही बी वर्ग बी में पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.जो हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं वहां पूरी तरह से प्रतिबंध रहेग और प्रदेश में कहीं भी पांच लोग से ज्यादा लोगों के खड़े होने पर प्रतिबंध है.धारा 144 लागू रहेगा.साथ ही 31 मई तक आप किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना मॉस्क के नहीं जा पाएंगे मॉस्क लगाना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-क्या नफरत कोरोना समस्या का हल है: दुनिया कोरोना को ढूंढ रही है और हम
साथ ही अगर वर्ग ए वाले जिले में कहीं भी कोरोना के मरीज मिले तो उस जिले पर तुरंत कड़ा प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. जितने भी जिलें हैं उनमें स्टांप और रजिस्ट्रेशन संबंधी काम के लिए अनुमति मिलेगी लेकिन कुछ नियमों के अधीन बहुत ही जरूरी होने पर.होटल, शॉपिंग मॉल्स,सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स,धर्मशाला, जिम,बार,रेस्टूरेंट, मंदिर ये सभी बंद रहेंगे.इस वक्त हिन्दुस्तान एक बहुत बड़ा संक्रमण से लड़ रहा है और एसे में सभी जनता को भी सरकार का साथ देना होगा तभी इस संक्रमण से मुक्ति मिल सकती है. 2020 का ये वक्त देश पर काल है और इस गकाल को मिलकर ही हटाया जा सकता है जिसमें सबके सहयोग की जरूरत है और ये विश्वास भी कि जल्द देश इस संक्रमण से मुक्त होगा और एक बार फिर से देश में सब कुछ सामान्य होगा.