कोरोना महामारी के दौरान लोगों को राहत देने व उनकी मदद करने के लिए धीरे धीरे कुछ बौलीवुड हस्तियंा सामने आ रही है.कुछ दिन पहले ही दुबई में फंसे अभिनेता सचिन जे जोषी ने अपनी पत्नी उर्वषी षर्मा और अपने एनजीओ ‘द बिग ब्रदर’’के माध्यम से जरुरतमंदो तक रोषन पहुॅचाने का कार्यक्रम षुरू किया था.
मगर अब सचिन जोषी को भी अहसास हुआ कि कोरोना से बचाव के लिए सेल्फ-आइसोलेशन और सेल्फ-क्वारंटाईन वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरुरत बन गयी है,तो उन्होेने मंुबई के पवई इलाके में स्थित अपने ३६ कमरे वाला आलिशान बुटीक होटल ‘‘द बीटल’’ को मंुबई महानगर पालिका को देते हुए उन्होंने प्रस्ताव दिया कि कोविद -19 से संक्रमित हुए विदेश से लौटे प्रवासियों को क्वारंटाईन के रूप में यहा रखा जाए.वास्तव में जहरीला कोरोना वायरस (कोविद -19) भारत के हजारों लोगों और विदेशों में लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.२१ दिन के लॉकडाउन से भारत गुजर रहा है,इस बीच नागरिकों ने साबित कर दिया है कि इंसानियत अभी भी मौजूद है.
दुबई में फंसे सचिन जे जोशी ने ख्ुाद कहा-‘‘मुंबई एक घनी आबादी वाला शहर है.इसलिए हमारे शहर को बचाने के लिए उपाय करने के लिए पर्याप्त अस्पताल और बिस्तर व्यवस्था नहीं हैं.जब नगरपालिका ने हमसे मदद के लिए संपर्क किया,तो हमने मदद करने के लिए अपनी खुशी से अपने होटल का उपयोग करने की इजजत दे दी.बीएमसी की मदद से हमने अपने होटल को यात्रियों के क्वारंटाईन के तहत सुविधा में बदल दिया है.जबकि नगरपालिका ने एहतियाती कदम उठाते हुए नियमित निरीक्षण के लिए विशेष डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति कुछ दिशा-निर्देश के साथ किया है.आवश्यक उपकरणों और सुसज्जित कर्मचारियों के साथ पूरी इमारत/होटल के कमरों की नियमित रूप से सफाई की जाती है.’’
ज्ञातब्य है कि अभिनेता व उद्योगपति सचिन जे जोशी ने फिल्म ‘‘अजान’’ में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था.उसके बाद उन्होंने सनी लियोन व नसिरूद्दीन षाह के के साथ ‘‘‘जैकपॉट’’, लिसा रे और उषा जाधव के साथ ‘‘वीरप्पन’’, नर्गिस फाकरी और मोना सिंह के साथ ‘‘अमावस’’जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
ये भी पढ़ें-ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस का हुआ तलाक, पति को मिली बेटे की
अभिनेता सचिन जे जोषी का मानना है कि वायरस से लड़ने में मदद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.केवल मुंबई या महाराष्ट्र या सिर्फ भारत में ही नहीं यह खतरनाक कोरोना वायरस दुनिया के खिलाफ खड़ा है.सरकारी कर्मचारियों और गरीबों को ध्यान में रखते हुए उनके बिग ब्रदर फाउंडेशन के तहत जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ से भरे बॉक्स वितरित कर रहे हैं.सचिन के अनुसार यह कार्य उनका ‘द बिग ब्रदर’फाउंडेशन लॉकडाउन समय के अंत तक काम करता रहेगा.
होटल ‘‘द बीटल’’की चर्चा करते हुए सचिन जे जोषी की पत्नी उर्वषी षर्मा कहती हैं-‘‘मुझे खुशी है कि पवई,मुंबई में हमारा होटल ‘द बीटल‘ क्वारंटाईन के लिए बीएमसी दिया गया है.यह मेरे पति का फैसला है और मैं उनका सम्मान और उनका समर्थन करती हूं.हम अपने होटल से लेकर अधिकारियों और गली में फंसे सभी लोगों को खाना बांट रहे हैं. हमारी टीम लगभग दो सप्ताह से इस काम को निर्बाध रूप से कर रही है और जब तक हम सक्षम हैं,हम मदद करते रहेंगे। ‘‘
कोरोना पीड़ितो की चैरिटी के लिए उर्वशी शर्मा ले रही हैं हस्तकला का सहारा
ज्ञातब्य है कि अभिनेता सचिन जे जोषी की पत्नी उर्वषी षर्मा भी अदाकारा हैं.वह ‘नकाब’, ‘बार्बर’,‘खट्टा मीठा’,‘चक्रधार’जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा विखेर चुकी हैं.अभिनेता सचिन जे जोषी से षादी करने के बाद से वह अभिनय से दूर हो गयीं.स दंपति की एक बेटी समीरा और बेटा शिवांश है.अब लाॅकडाउन के दौरान उर्वशी शर्मा ने मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का नया शौक अपनाया है.वह कहती हैं-‘‘इन दिनों मैं मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और मोती पिरोने का काम कर रही हूं.अपने बच्चों के साथ मूलयवान वक्त बिताने के अलावा मैं पेंटिंग भी करती हूं.कुल मिलाकर यह मेरे लिए एक बहुत ही उपयोगी क्वारंटाइन साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें-Coronavirus: Sonali Bendre ने बताएं इम्यूनिटी बढ़ाने के 3 टिप्स, आप भी कर सकते हैं ट्राय
यॅूं भी कुछ रचनात्मक करना हमेशा से ही मेरा जुनून रहा है.मैं कुछ भी साधारण नहीं करती हूं. हमारे सुंदर घर के हर कोने पर मेरा खास स्पर्श है.मुझे कला और शिल्प बेहद पसंद हैं, और मैं इसके लिए हर दिन समय निकालती हूं.मैं इस कलाकृति को हमारे बिग ब्रदर फाउंडेशन के लिए निधि जुटाने के लिए बेचूंगी.जिससे कोराना पीड़ितो की मदद में योगदान हो सके.‘‘
हमने ‘‘द बिग ब्रदर फाउंडेशन’’को एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में स्थापित किया गया था.हमने इस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के खास कार्य किए हैं.’’