कोरोना महामारी के दौरान लोगों को राहत देने व उनकी मदद करने के लिए धीरे धीरे कुछ बौलीवुड हस्तियंा सामने आ रही है.कुछ दिन पहले ही दुबई में फंसे अभिनेता सचिन जे जोषी ने अपनी पत्नी उर्वषी षर्मा और अपने एनजीओ ‘द बिग ब्रदर’’के माध्यम से जरुरतमंदो तक रोषन पहुॅचाने का कार्यक्रम षुरू किया था.

मगर अब सचिन जोषी को भी अहसास हुआ कि कोरोना से बचाव के लिए सेल्फ-आइसोलेशन और सेल्फ-क्वारंटाईन वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरुरत बन गयी है,तो उन्होेने मंुबई के पवई इलाके में स्थित अपने ३६ कमरे वाला आलिशान बुटीक होटल ‘‘द बीटल’’ को मंुबई महानगर पालिका को देते हुए उन्होंने प्रस्ताव दिया कि कोविद -19 से संक्रमित हुए विदेश से लौटे प्रवासियों को क्वारंटाईन के रूप में यहा रखा जाए.वास्तव में जहरीला कोरोना वायरस (कोविद -19) भारत के हजारों लोगों और विदेशों में लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.२१ दिन के लॉकडाउन से भारत गुजर रहा है,इस बीच नागरिकों ने साबित कर दिया है कि इंसानियत अभी भी मौजूद है.

दुबई में फंसे सचिन जे जोशी ने ख्ुाद कहा-‘‘मुंबई एक घनी आबादी वाला शहर है.इसलिए हमारे शहर को बचाने के लिए उपाय करने के लिए पर्याप्त अस्पताल और बिस्तर व्यवस्था नहीं हैं.जब नगरपालिका ने हमसे मदद के लिए संपर्क किया,तो हमने मदद करने के लिए अपनी खुशी से अपने होटल का उपयोग करने की इजजत दे दी.बीएमसी की मदद से हमने अपने होटल को यात्रियों के क्वारंटाईन के तहत सुविधा में बदल दिया है.जबकि नगरपालिका ने एहतियाती कदम उठाते हुए नियमित निरीक्षण के लिए विशेष डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति कुछ दिशा-निर्देश के साथ किया है.आवश्यक उपकरणों और सुसज्जित कर्मचारियों के साथ पूरी इमारत/होटल के कमरों की नियमित रूप से सफाई की जाती है.’’
ज्ञातब्य है कि अभिनेता व उद्योगपति सचिन जे जोशी ने फिल्म ‘‘अजान’’ में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था.उसके बाद उन्होंने  सनी लियोन व नसिरूद्दीन षाह के के साथ ‘‘‘जैकपॉट’’, लिसा रे और उषा जाधव के साथ ‘‘वीरप्पन’’, नर्गिस फाकरी और मोना सिंह के साथ ‘‘अमावस’’जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...