कुछ साल पहले तक एसएमएस पर न जाने कितने लोगों के तरह तरह के अहम मैसेज होते थे. कई लोग उन्हें फोल्डर बनाकर सहेज कर ये एसएमएस सालों तक रखते थे. अगर बीच में फोन खो गया या खराब हो गया तो न जाने कितने आंसू उसके साथ बहते थे.
व्हाट्सएप के जमाने में अब एसएमएस की अहमियत बहुत कम हो गई है. व्हाट्सएप के मैसेज को तो बहुत आसानी से ईमेल और फिर प्रिंट किया जा सकता है. लेकिन अगर अपने एसएमएस को कागज पर देखना है तो उसके लिए प्रिंट लेने के लिए थोड़ी तैयारी करनी पड़ती है और उसके लिए सभी फोन पर ये काम करना संभव नहीं है.
कई कारणों से ऐसे एसएमएस की कॉपी रखना बहुत जरूरी हो सकता है. कभी अपनी यादों को सहेज कर रखने के लिए तो कभी किसी कानूनी वजहों से ऐसा करना पड़ सकता है. बैंक और दूसरी फिनैंशियन जानकारी वाले मैसेज, इ कॉमर्स की खरीदारी के एसएमएस और कभी कभी ऑनलाइन उचक्कों के अनचाहे मैसेज – इन सब को सहेज कर रखना जरूरी है. इसलिए उन्हें सेव करके रखिए और अगर जरूरत हो तो प्रिंट आउट भी रख लीजिए. न जाने ये कब काम जाए. आइए इसका तरीका बताते हैं. अगर घर में ऐसा प्रिंटर है जो एंड्राइड डिवाइस के गूगल प्रिंट या ऐपल के एयर प्रिंट को सपोर्ट करता है, तो अपने डिवाइस से ही प्रिंट आउट लिया जा सकता है. एंड्राइड डिवाइस के लिए कौन से प्रिंटर काम कर सकते हैं उनकी लिस्ट यहां मिल जाएगी. एप्पल के एयर प्रिंट के लिए काम करने वाले डिवाइस यहां देख सकते हैं.
प्रिंटर के लिए ये जानकारी बहुत अहम है क्योंकि एसएमएस को प्रिंट करने के और कोई रास्ता नहीं है. हैरानी की बात है कि एसएमएस के प्रिंट आउट लेने के बारे में कभी भी किसी ने नहीं सोचा.
एंड्राइड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर से क्लाउड प्रिंट इस्टॉल करने के बाद प्रिंट आउट लेना संभव है. एंड्राइड डिवाइस से प्रिंट आउट अगर लेने की कोशिश कर रहे हैं तो ये जानकारी बहुत काम आएगी. उसके बाद अपने मैसेज को एक पीडीएफ फाइल बना कर प्रिंट कर सकते हैं.
प्रिंट करने के दूसरे विकल्प भी हैं और कुछ लोग स्क्रीनशॉट लेकर प्रिंट लेना पसंद करते हैं. ये स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें अपने कंप्यूटर पर सेव करना होगा. उसके बाद आम तरीके से प्रिंट ले सकते हैं.