खट्टी-मीठी यादों को संजोते हुए कब हम सभी साल के आखिर में आ गए पता ही नही चला अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है साल 2019 को विदा होने में ऐसे में क्यों न छोटे पर्दे ही उन खूबसूरत एक्ट्रेसेज की  गोल्डन लाइफ के बारे में जाना जाए जिन्होंने पिछले साल यानी 2019 में अपनी शादी करके खूब सुर्खियां बटोरीं आइए जानते है उन हौट एक्ट्रेसेज के बारे में जिनके लिए 2019 बहुत खास रहा.

1. शीना बजाज ने रोहित बजाज

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज ने रोहित बजाज के साथ  4 साल  डेट करने के बाद 22 जनवरी को शादी कर ली. शीना की शादी बहुत सुर्खियों में रही. यह रॉयल शादी जयपुर में हुई. अपनी शादी के दिन  शीना ने  रैड लहंगा के साथ शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना और मैचिंग ज्वेलरी कैरी की. जो लोगों को बहुत पसंद आया शीना ने शादी के हर फंक्शन में खूब मस्ती की थी.

इस शादी में शीना बजाज और रोहित पुरोहित के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए शीना बजाज आखिरी बार ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ सीरियल में नजर आई थीं. शीना बजाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में ‘जस्सी जैसी कोई’ नहीं सीरियल से की थी. इसके बाद कई सारे सीरियल्स में नजर आईं. इन सीरियल्स में ‘बेस्ट ऑफ लक लक्की’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘थपकी प्यार की’, ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’, ‘तुझसे है राबता’ और ‘लाल इश्क’ सीरियल शामिल है.

ये भी पढ़ें- दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे गए बौलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

सीना के पति रोहित पुरोहित आखिरी बार ‘पोरस’ सीरियल में नजर आए थे. इस सीरियल में रोहित पुरोहित ने ‘अलेक्जेंडर द ग्रेट’ का किरदार निभाया था. करियर की बात करें तो रोहित ने सीरियल ‘शौर्य और सुहानी’ से टीवी सफर की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन की तस्वीरों को शीना बजाज ने शेयर किया है. इसके साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. शीना बजाज ने लिखा- ‘लो कर दी जिंदगी तेरे नाम.’

View this post on Instagram

Haldi ….lo kar Dee zindagi tere naaam @rohitpurohit08

A post shared by sheena (@imsheenabajaj) on

2. लवलीन कौर सासन की शादी

लवलीन ने 10 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन बंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति से शादी कर ली. पंजाब में अमृतसर जिले के एक गुरुद्वारे में शादी कर रस्में निभाई गईं. लवलीन ने पंजाबी रीति रिवाज से विवाह किया. इसके बाद बेंगलुरु में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की. फेरों के समय लवलीन ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और कौशिक ने क्रीम और गोल्डन रंग के शेरवानी पहनी थी. दुल्हन ने लहंगे के साथ हैवी नेकलेस, ईयरिंग्स, मांग टीका और लाल रंग का जूड़ा भी किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि इस शादी में दोनों के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. लवलीन सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में परिधि के रोल में नज़र आईं थीं. इनके अलावा लवलीन ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘सावधान इंडिया’, ‘अनामिका’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘कैसा ये इश्क है’ जैसी टीवी शो में भी काम किया है.

3. पलक जैन और तपस्वी मेहता

सीरियल लाडो 2 की एक्ट्रेस पलक जैन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर तपस्वी मेहता से  इंदौर के द एग्जोटिका होटल में 10 फरवरी को शादी की. अपनी शादी के वक्त पलक जैन ने रेड क्रीम और गोल्डन कलर का हैवी लंहगा कैरी किया हुआ था. वहीं, बात करें तपस्वी की तो वो क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी में अच्छे लग रहे थे.  दोनों स्टार्स की शादी की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें- भाईजान के जन्मदिन पर बहन ने दिया बेहद खास तोहफा

4. मोहिना कुमारी और सुयश महाराज

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की नंद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी  ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी कर ली.  सुर्ख लाल जोड़े में  वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.

मोहिना कुमारी ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने. उनके कपड़ों को खास राजपूती टच दिया गया है. पारंपरिक राजस्थानी रंग का लाल लहंगा, जिसमें भारी रजवाड़ा डिजाइन-आभूषण और सुनहरे रंग का दुपट्टा था. इस पहनावे में, वह किसी शाही राजपूत दुल्हन से कम नहीं लग रही थी. वहीं लंबा गोटेदार घूंघट उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मोहिना के दूल्हे राजा सुयश रावत ने कढ़ाई के काम के साथ एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे और शहरे की जगह सर पर राजस्थानी पगड़ी को लगाया हुआ था.  मोहिना कुमारी के शादी के दिन खूब डांस किया था उनकी शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

5. आरती छाबड़िया और विशारद

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के चौथे सीजन की भी विनर रह चुकी एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने विशारद से मार्च में शादी की है. विशारद औस्ट्रेलिया में टैक्स कंसल्टंट की जौब करते हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं. लाल जोड़े में सजी आरती बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
आरती ने साल 200 में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब जीता था. आरती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से की थी. इसके अलावा वह ‘लज्जा’, ‘शादी नंबर वन’, ‘पार्टनर’ और ‘हे बेबी’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा आरती ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : चुपके-चुपके रोमांस कर रहे हैं ये कंटेस्टेंट

6. सोन्या अयोद्धया और हर्ष

एकता कपूर का फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया को सभी जानते है और इनकी एक्टिंग को सभी पसंद भी करते है सोन्या ने अक्टूबर 2019 में अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर हर्ष सिमोर के साथ जयपुर में शादी की. सोन्या ने भी अपनी शादी के दिन पीच कलर का लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और मिनिमम मेकअप किया.  राजस्थानी लुक में सोन्या बेहद खूबसूरत दिखाई दीं.  पालकी में बैठे उनकी एंट्री हुई. वहीं उनके पति हर्ष ने व्हाइट कलर की शेरवानी कैरी की थी.  सोन्या की शादी की तस्वीरें व वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे, और सोन्या के ब्राइडल लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...