छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी इमोशनल ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैरव अपने पापा से नफरत करने लगा है. कैरव को लगता है कि कार्तिक उसकी मम्मी से नफरत करता है.
इसी कारण वह कार्तिक से दूर जाने लगता है. तो उधर कार्तिक अपने बेटे के जन्मदिन के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करता है. बर्थपार्टी के दौरान ही कैरव घर से भाग जाएगा और सड़क पर चला जाएगा.
ये भी पढ़ें- इरफान खान की फिल्म “मदारी” चाइना में होगी रिलीज
इसके बाद पूरे सिंघानिया परिवार में हाहाकार मच जाएगा.वैसे कैरव की इस हरकत ने कार्तिक और नायरा दोनों को ही हैरानी में डाल दिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैरव अपने पापा से पहले की तरह प्यार कर पाएगा या नहीं.
या फिर कार्तिक और नायरा अपने बेटे की इस गलतफहमी को दूर करने के लिए एक साथ कोई बड़ा कदम उठाएं. फिलहाल दर्शक इस शो के ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: दया बेन के बिना अधूरी रही ये दीवाली