चीन के फिल्म बाजार में बौलीवुड फिल्मों के प्रशंसक बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में चीन में लोगों ने बौलीवुड फिल्मों को बहुत पसंद किया और सराहा  है. दंगल, पैडमैन, टौयलेट- एक प्रेम कथा, अंधाधुंध और भी कई ऐसी फ़िल्में चीन के मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी हैं. अब इरफान खान अभिनीत फिल्म मदारी जल्द ही चीनी सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.

मदन पालीवाल (मिराज ग्रुप के चेयरमैन), ब्राजील के उद्यमी धीरज मोरे, और मिराज ग्रुप के सोनल देशपांडे - सीओओ अपने पड़ोसी देश चीन में मदारी रिलीज़ करने जा रहे हैं. सोशल थ्रिलर फिल्म मदारी का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है और मदन पालीवाल, शैलेश सिंह, सुतापा सिकदार और शैलजा केजरीवाल इसके निर्माता रहे. फिल्म में मुख्य भूमिका में इरफान खान, विशेष बंसल, जिमी शेरगिल, तुषार डालवी और नितेश पांडे हैं.

मदन पालीवाल (मिराज ग्रुप के चेयरमैन) ने कहा, “मदारी एक वैश्विक मुद्दे पर बनाई गयी दिलचस्प कहानी है और ये कहीं-न-कहीं दुनिया-भर के आम आदमियों से जुड़ी है. हम बहुत खुश हैं कि चीन में बौलीवुड फिल्मों के लिए प्यार बढ़ रहा है और जल्द ही मदारी चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.”

चीन में मदारी के रिलीज पर मदन पालीवाल, चेयरमैन मिराज समूह ने कहा कि " फिल्म मदारी एक आम आदमी के बहुत ही रोचक कहानी है, ग्लोबल सब्जेक्ट पर आधारित है. हमें खुशी है कि यह चीन के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रिलीज हो रही है."

फिल्म मदारी एक सामाजिक थ्रिलर है. जब निर्मल (इरफान खान) अपने परिवार को सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से एक आपदा में खो देता है, तो अपने सवालों के जवाब और बदला लेने निकल पड़ता है. फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली, राजस्थान, देहरादून, शिमला और मुंबई में की गयी थी. काप एंटरटेनमेंट्स मदारी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज करने में प्रमुख भूमिका निभाई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...