छोटे पर्दे का पौपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काफी लंबे समय से दया बेन यानी दिशा वकानी का इंतजार हो रहा है. खबरों के अनुसार दया बेन की वापसी गरबे के दौरान होने वाली थी पर दया बेन नहीं दिखाई दी.
इस शो के दर्शक सोशल मीडिया पर दया बेन के वापसी को लेकर सवाल कर रहे हैं. ऐसे में फैंस का पूछना लाजमी है कि दया बेन कब वापस लौटेंगी.
ये भी पढ़ें- भोपाल में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, चांदनी सिंह के साथ पहुंचे अरविंद अकेला
आपको बता दें, दिशा वकानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें जेठा, टप्पू, बापूजी से वीडियो चैट करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के देखने के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी कि दिशा जल्द ही शो पर वापसी करेंगी. पर ऐसा हुआ नहीं दया बेन इस शो में वापस नहीं आई है.
इस शो में दया बेन के बिना दीवाली भी अधूरी रही. सबने दया बेन को बहुत याद किया. फिलहाल इस शो में दया बेन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि दया बेन की वापसी कब होगी.
ये भी पढ़ें- ‘‘कश्मीर में बहुत सी मानवीय कहानियां हैं’: प्रवीण मोरछले