Download App

बागी 2 : टाइगर श्राफ के एक्शन के लिए देखी जा सकती है ये फिल्म

2016 में प्रदर्शित सफल फिल्म ‘‘बागी’’ की सिक्वअल फिल्म है-‘बागी 2’, जिसमें इस बार टाइगर श्राफ के साथ दिशा पटनी ने मुख्य भूमिका निभायी है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म इंटरवल तक दर्शकों को बांधकर रखती है. मगर इंटरवल के बाद दर्शक निराश होते हैं.

फिल्म शुरू होती है गोवा के एक स्कूल के सामने से. जहां नेहा (दिशा पटनी) अपनी चार वर्ष की बेटी रिया को स्कूल छोड़ने आयी है. अचानक उसकी कार के पीछे एक दूसरी गाड़ी आकर रुकती है, जिसमें से दो लोग निकलकर नेहा को उसकी गाड़ी से निकालकर घायल कर सड़क पर फेक देते हैं. और उसकी गाड़ी व बेटी रिया को लेकर भाग जाते हैं. फिर कहानी दो माह के बाद गुरुद्वारा से शुरू होती है, जहां नेहा मदद मांगने हर दिन आती रहती है.

गुरुद्वारा के ग्रंथी उसे आश्वासन देते हैं कि कोई न कोई उसकी मदद करेगा, तब उसे अपने पूर्व प्रेमी रौनी (टाइगर श्राफ) की याद आती है. और वह रौनी को फोन करती है. उधर कश्मीर मे सैनिक छावनी में रौनी उर्फ कमांडो रणवीर प्रताप सिंह (टाइगर श्राफ) को मानवाधिकार आयोग के सवालों का सामना कर रहा है. उस पर आरोप है कि आतंकवादियों की हत्या करने के बाद लोगों के पत्थरों से बचने के लिए एक इंसान को ढाल के तौर पर अपनी गाड़ी के आगे बोनट पर बांधने का. उसे साफ बरी कर दिया जाता है. तभी उसे नेहा का फोन मिलता है.

सात दिन की छुट्टी लेकर वह गोवा के लिए रवाना होता है. कश्मीर से गोवा पहुंचते पहुंचते रौनी को कौलेज दिनों में नेहा से अपनी पहली मुलाकात, प्यार और फिर किस तरह नेहा के पिता ने नेहा की शादी शेखर (दर्शन कुमार) से करा दी थी, वह सब याद आता है. इस प्यार में गम सहने के बाद वह गुस्से से आर्मी से जुड़ जाता है.

गोवा में नेहा, रौनी को बताती है किस तरह उसकी बेटी रिया का दो माह पहले अपहरण हुआ था, पर अब तक उसकी बेटी नहीं मिली. पुलिस ने यह मसला बंद कर दिया है. रौनी, नेहा के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचता है. पुलिस इंस्पेक्टर से कुते के गलत व्यवहार पर रौनी मारामारी कर लेता है. जिसके चलते उसे लौकअप में डाल दिया जाता है. रात में ढाई बजे डीआईजी शेरगिल (मनोज बाजपेयी) आकर उसे छोड़ देते हैं.

bollywood

अब रौनी, उस्मान (दीपक डोबरियाल) से किराए पर गाड़ी लेकर रिया की तलाश में लग जाता है. एक दिन उसे पता चलता है कि शेखर का छोटा भाई सनी (प्रतीक बब्बर) हमेशा ड्रग्स में डूबा रहता है और उसका संबंध ड्रग्स के धंधे से है. इसी बीच उसकी मुलाकात हौटेल में अपने बगल वाले कमरे में ठहरे लखनऊ के पुलिस इंस्पेक्टर त्यागी से होती है. वह चालाकी से त्यागी का पहचान पत्र हथिया लेता है. अब वह उत्तर प्रदेश का पुलिस औफिसर त्यागी बनकर अपने मिशन में जुट जाता है. पर सफलता नहीं मिलती है. तब वह अखबार में रिया के लापता का विज्ञापन छपवा देता है.

विज्ञापन छपने के बाद रौनी के पास कई फोन आते हैं. वह एक इंसान से हौटेल में मिलता है, जो कि खुद को रिया का पिता बताता है और रिया का जन्म प्रमाणपत्र सहित सारी चीजें दिखाता है. उसका दावा है कि उसकी बेटी मुंबई में गुम हुई थी. तो वहीं शैखर, रौनी को बुलाता है और उसे एक नयी कहानी सुनाता है. शेखर के अनुसार उनकी अपनी कोई बेटी नहीं है. नेहा का गर्भपात हो गया था. इस सदमें वह पगला गयी है और नेहा को लगता है कि उसकी बेटी रिया थी, जबकि हमारी कोई बेटी नहीं है.

शेखर से सारा सच सुनने के बाद रौनी को भी यकीन हो जाता है कि रिया गलत है और वह नेहा के पास पहुंच कर कह देता है कि उसकी कोई बेटी नहीं है, फिर वह क्यों नाटक कर रही है? नेहा कहती है कि सारे लोग झूठ बोल रहे हैं. पर रौनी,नेहा की बात पर यकीन नहीं करता है. वह उसे अलविदा कह कर वापस आने लगता है, तो अचानक उसकी नजर दीवार पर लिखे कुछ वाक्यों पर पड़ती है और उसे अहसास हो जाता है कि नेहा सच बोल रही है. पर तब तक देर हो चुकी होती है. नेहा छठे माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर चुकी होती है.

इधर अब गोवा पुलिस स्टेशन में पंजाब के मशहूर पुलिस इंस्पेक्टर एलएसडी (रणदीप हुड्डा) का आगमन हो चुका हैं, जिनकी वेषभूषा पुलिस की नहीं, बल्कि चरसियों वाली है. बहुत तेज तर्रार है. एलएसडी के आने से डीआईजी शेरगिल भी अंदर से डर जाते हैं. नेहा की मौत की जांच करते हुए एलएसडी, शेखर से पूछताछ करते हुए कह देता है कि वह सब कुछ झूठ बोल रहा है.

उधर नेहा की मौत के बाद उस्मान, रौनी को बता देता है कि रिया, सनी के पास है. वास्तव में उस्मान भी सनी के ड्रग्स के व्यापार से जुड़ा हुआ है. रौनी, सनी के अड्डे पर उसे पकड़ने का प्रयास करता है, पर वह भागता है और बीच सड़क पर इन दोनों को एलएसडी पकड़ लेता है. पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान ही डीआईजी शेरगिल पहुंच जाते हैं और बडे़ नाटकीय तरीके से वह सनी को गोली मार देते हैं. फिर शेरगिल अपने घर रौनी को समझाते हैं कि वह ऐसा कदम ना उठाए, जिससे चीजें उलझ जाए. उसी दौरान वह किसी को फोन पर कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भेज रहा हूं.

रौनी, शेरगिल के पास से निकलकर उस्मान के पास पहुंचता है, तो वहां पता चलता है कि उस्मान को दो लोगों ने अधमरा कर दिया है, रौनी गुस्से में उन दोनों की हत्या कर देता है. इस बीच उस्मान भी मर जाता है, तभी मेरे हुए इंसान का फोन बजता है. उससे रौनी को पता चलता है कि शेरगिल ने उसकी तस्वीर खींच कर इन आदमियों के पास भेजी थी, जिससे कि वह रौनी को मार सके.

अब रौनी को रिया के होने की जगह का पता चल जाता है. रौनी रवाना होता है. एलएसडी भी अपनी फौज के साथ उसका पीछा कर रहा है और जब लोग बीच पर बने फार्महाउस में तमाम हत्याएं करते हुए अंदर पहुंचते हैं. तो उसका सामना शेरगिल से होता है. एलएसडी की गोलियों से शेरगिल मारा जाता है. लेकिन उससे पहले शेरगिल कबूल कर लेता है कि पैसा कमाने के लिए असली ड्रग्स माफिया तो वही है,उसी के आदेश पर ही गोवा में सारा ड्रग्स का कारोबार फैला हुआ है.

रिया भी उसी के कब्जे में है. शेखर और सनी ने शेरगिल के कहने पर स्कूल सहित हर जगह पैसा खिला रखा था, वास्तव में शेखर को एक दिन पता चल जाता है कि नेहा कभी मां नहीं बन सकती. क्योंकि शेखर नपुंसक है. तब शेखर को अहसास हो जाता है कि रिया उसकी अपनी बेटी नहीं हैं और अब वह रिया को खत्म करने की कोशिश करता है. इसलिए सनी से कहकर उसने रिया का अपहरण करवाया, जो बाद में शेरगिल के पास पहुंच गयी. अंत में अब रौनी को अहसास होता है कि रिया, रौनी और नेहा की प्रेम की निशानी है, फिर वह बेटी को अपने साथ रख लेता है.

कथानक के स्तर पर नवीनता न होते हुए भी इंटरवल तक फिल्म की पटकथा अच्छी है, मगर इंटरवल के बाद फिल्म बिखर जाती हैं. फिल्म का जो रहस्य अंत में आता है, पटकथा लेखन की कमी के चलते उस रहस्य का आकलन दर्शक बीच में ही कर लेते हैं. इंटरवल के पहले ही दिशापटनी का किरदार खत्म हो जाता है. फिल्म के संवाद ठीक ठाक हैं.

फिल्म का गीत संगीत प्रभावित नहीं करता. फिल्म में एक पुरानी फिल्म का अति मशहूर गाना ‘एक दो तीन ..’ का रीमेक किया गया है. पहले इस गाने पर माधुरी दीक्षित ने नृत्य किया था. मगर इस बार इस फिल्म में यह गाना जैकलीन फर्नांडिज पर फिल्माया गया है. यह गाना पुराने गीत की तुलना में कहीं नहीं ठहरता.

एक्शन प्रधान फिल्म के हिसाब से काफी अच्छे एक्शनन दृश्य है. मगर फिल्म के अंतिम तीस मिनट में एक्शन जबरन ठूंसा हुआ लगता है,जिसके चलते फिल्म भी लंबी हो गयी है. इतना ही नहीं टाइगर श्राफ द्वारा प्रतीक बब्बर का पीछा करने का सीन भी बेवजह टीवी सीरियल की तरह लंबा खींचा गया है. यदि इसे एडीटिंग टेबल पर कसा जाता तो बेहतर होता.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो टाइगर श्राफ व दिशा पटनी की केमिस्ट्री काफी अच्छी जमी है. वैसे भी निजी जीवन में उनके बीच जिस तरह के रिश्ते की चर्चाएं होती रहती हैं, उसे देखते हुए यह केमिस्ट्री अच्छी होनी ही थी. फिल्म में टाइगर श्राफ की मेहनत भी नजर आती है. मगर टाइगर श्राफ को अभी भी संवाद अदायगी पर मेहनत करने की जरुरत है. दिशा पटनी ने प्रेमिका व पत्नी दोनों ही किरदारों को बेहतर तरीके से जिया है. खुशी व गम हर तरह के भाव उनके चेहरे पर अच्छे ढंग से उभर कर आते हैं. जबकि टाइगर श्राफ ने अपने एक्शन दृश्यों पर मेहनत करने के अलावा अपने शरीर को दिखाने पर ही ज्यादा ध्यान दिया है.

छोटे किरदार में भी प्रतीक बब्बर निराश करते हैं. दर्शन कुमार की प्रतिभा को जाया किया गया है. ड्रग माफिया और डीआईजी शेरगिल दोनों ही किरदारों में मनोज बाजपेयी अपनी छाप छोड़ते नजर आते हैं, मगर उनके अभिनय में कई जगह दोहराव नजर आता है. दीपक डेाबरियाल ठीक ठाक ही हैं.

दो घंटे 14 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘बागी 2’’ का निर्माण साजिद नाड़ियादवाला ने किया है. फिल्म के निर्देशक अहमद खान, संवाद कथा लेखक हुसेन दलाल, पटकथा लेखक जो जो खान, अब्बास हैरापुरवाला, नीरज कुमार मिश्रा, संगीतकार जुलियस पक्कियम, मिठुन, संदीपशिरोड़कर, गौरव रोशिन व प्रणय रिजय, कैमरामैन संथाना कृष्णन व रविचंद्रन तथा फिल्म को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं – टाइगर श्राफ, दिशा पटनी, प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और ‘एक दो तीन’ गाने में जैकलीन फर्नांडिज.

क्या आपने देखा यामी गौतम का पोल डांस ?

अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का करियर फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यामी इनदिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह पोल डांस है. यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- कई सारी शुरुआतों में से एक पहली शुरुआत… पोल डांसिंग.

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

वीडियो में वह टू-पीस पहन कर डांस करती नजर आ रही हैं. यामी के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. जहां तक बात है उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो बता दें कि यामी जल्द ही फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” में नजर आएंगी. इसमें वो एक लौयर की भूमिका अदा कर रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त, 2018 रखी गई है. फिल्म में यामी के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे.

यामी की साल 2017 में 2 फिल्में रिलीज हुईं थी- सरकार-3 और काबिल. फिल्म सरकार-3 में यामी काफी डेयरिंग अवतार में नजर आईं लेकिन फिल्म बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. बात करें यदि उनकी दूसरी फिल्म ‘काबिल’ की तो इस फिल्म में यामी ने एक नेत्रहीन लड़की की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन लीड रोल में थे और यामी गौतम फीमेल लीड रोल प्ले कर रही थीं. फिल्म बौक्स औफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही और यामी साल की अच्छी शुरुआत कर पाने में कामयाब रहीं.

क्या स्मिथ के आंसू धो देंगे बौल टेंपरिंग के पाप

बौल टेंपरिंग प्रकरण का पूरा मामला सामने आने के बाद से ही पूरा क्रिकेट जगत स्‍तब्‍ध है. बौल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट औस्‍ट्रेलिया ने स्‍मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट पर बड़ी कार्रवाई की है. स्मिथ और वार्नर पर जहां एक साल का बैन लगा है वहीं बौल टेंपरिंग करने वाले बेनक्राफ्ट पर नौ महीने के लिए कोई भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई है.

जहां एक तरफ औस्‍ट्रेलिया के इन दिग्‍गज खिलाड़ियों की हरकत से पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार होने पर मजबूर हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ स्‍टीव स्मिथ को अपनी इस बड़ी गलती का अहसास हो गया है, उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है और उनके बहते आंसुओं को देख खेल जगत भावुक भी हो चुका है.

इधर दक्षिण अफ्रीकी दौरे से स्‍वदेश लौटने के बाद एयरपोर्ट पर स्मिथ के प्रशंसको ने ‘चीट चीट’ कहकर हूटिंग की. उधर इस घटना के बाद स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट ने प्रेस कान्‍फ्रेंस में अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी. प्रेस वार्ता में स्मिथ इतने भावुक हो गये कि वो ठीक से अपनी बात भी नहीं रख पा रहे थे. लगभग पांच मिनट की प्रेस वार्ता में स्मिथ कई बार रोते देखे गये.

स्मिथ की बातों और उनके आंखो से निकले आंसुओं ने क्रिकेट जगत को भी भावुक कर दिया है. प्रेस कान्‍फ्रेंस के बाद टीम इंडिया में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा, औस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज स्पिनर शेन वार्न और दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फौफ डुप्‍लेसिस ने स्मिथ पर अपनी सहानुभूति जतायी है.

रोहित शर्मा ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए गये औस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उनकी टीम के दो साथियों (डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट) की पहचान इससे नहीं बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग हवाईअड्डे पर सुरक्षा घेरे में जिस तरह से उन्हें अंदर ले जाया गया और सिडनी में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से वह भावुक हुए वह उनके दिमाग में घूम रहा है.

इससे पहले दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने भी फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, यह शर्मनाक है!स्टीव स्मिथ आपराधी नहीं है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उन्हें लगता है कि औस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर लगा 12 महीने का प्रतिबंध काफी ‘कड़ा’ है. उन्हें स्मिथ के लिये बहुत दुख है वह अभी जिस दौर से गुजर रहे हैं, मुझे उनके प्रति सहानुभूति है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह अच्छे खिलाड़ियों में से एक है और वह बस सिर्फ गलत जगह फंस गया.

बिग बी ने साउथ की फिल्मों की तरफ किया रुख, देखें तस्वीरें

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘102 नौट आउट’ और ‘ठग्स औफ हिदोंस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारत की फिल्मों की ओर अपना रुख किया है. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में अमिताभ बच्चन कैमियो करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इस अपने लुक को अमिताभ बच्चन ने औफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वे बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, फिल्म में यह लुक उनका फाइनल तो नहीं लेकिन उसके बेहद करीब है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोधपुर में ‘ठग्स औफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग से समय निकाल कर बिग बी सीधे हैदराबाद पहुंचे और उन्होंने चिरंजीवी की फिल्म के लिए शूट शुरू कर दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे.

फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ दक्षिण के जाने माने स्वाधीनता सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दक्षिण के कई सुपरस्टार नजर आएंगे. राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा मुख्य किरदारों में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है हालांकि फिल्ममेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन फिल्म ‘102 नौट औउट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वे एक बूढ़े पिता के किरदार में हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म ‘ठग्स औफ हिदोंस्तान’ में अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म 7 नंवबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

1 अप्रैल से लागू हो रहा है ई-वे बिल, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

1 अप्रैल से ई-वे बिल की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.  इस नई व्यवस्था को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. आइये जानते हैं कि क्या है ई-वे बिल और इसे कब जनरेट करना होगा और किन्हें इसकी जरूरत पड़ेगी.

ई-वे बिल क्या है?

ई-वे बिल एक दस्तावेज है. 50 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत का सामान व वस्तु ट्रांसपोर्टर के जरिये सप्लाई करने वाले लोगों के लिए यह बिल हासिल करना जरूरी होगा. वैसे तो यह एक राज्य से दूसरे राज्य में इस कीमत की वस्तु व सामान को ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी है, लेकिन कुछ राज्यों में अंतर्राज्यीय ट्रांसपोर्ट के लिए भी यह अनिवार्य होगा. हालांकि 50 हजार रुपये से ज्यादा के सामान के अंतर्राज्यीय ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था धीरे-धीरे लागू होगी.

किन-किन चीजों के लिए ई-वे बिल जरूरी?

ई-वे बिल सभी उत्पादों के लिए जरूरी है. सिर्फ वे उत्पाद इसमें शामिल नहीं होंगे,  जो नियम और सरकारी अध‍सूचना की बदौलत इससे बाहर रखे गए हैं. सरकार ने साफ किया है कि हैंडीक्राफ्ट सामान और जौब वर्क के लिए भेजे जाने वाले सामान के लिए कुछ विशेष परिस्थितियों में सामान की वैल्यू 50 हजार रुपये से कम होने पर भी यह बिल जरूरी होगा.

ई-वे बिल कैसे हासिल करें?

ई-वे बिल हासिल करने के लिए आप ewaybillgst.gov.in पर जाएं. अगर आप रजिस्टर्ड कारोबारी हैं और 50 हजार रुपये से ज्यादा का सामान कहीं भेज रहे हैं, तो आपको साइट पर पहुंचकर Part A का EWB-01 फौर्म भरना अनिवार्य है. वस्तु सप्लाई करने से पहले आपको ई-वे बिल प्राप्त करना जरूरी है. अगर सामान भेजने वाला कारोबारी रजिस्टर्ड नहीं है और सप्लाई प्राप्त करने वाला कारोबारी रजिस्टर्ड है, तो उसे Part A का EWB-01 फौर्म भरना होगा. दोनों ही के रजिस्टर न होने पर, सामान की सप्लाई करने वाले ट्रांसपोर्टर को यह फौर्म भरना होगा.

अगर कोई ट्रांसपोर्टर रजिस्टर्ड नहीं है, तो वह जीएसटी कौमन पोर्टल पर खुद को एनरौल कर सकता है और अपने ग्राहक के लिए ई-वे बिल जनरेट कर सकता है.

ई-वे बिल के लिए जरूरी शर्त

ई-वे बिल जनरेट करने की पहली शर्त तो यह है की कारोबारी जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो. अगर ट्रांसपोर्टर रजिस्टर्ड नहीं है, तो उसका ई-वे बिल पोर्टल https://ewaybillgst.gov.in पर एनरौल होना जरूरी है. इसके लिए उसके पास टैक्स एनवौइस, बिल या डिलीवरी चालान और वस्तु व सामान ट्रांसपोर्ट कर रहे ट्रांसपोर्टर की आईडी होना जरूरी है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टर डौक्युमेंट नंबर या व्हीकल नंबर होना जरूरी है.

ई-वे बिल की वैलिडिटी कितनी है?

ई-वे बिल की वैलिडिटी तय है. यह इस पर निर्भर करेगा कि कोई सामान या वस्तु कितनी दूरी तक ट्रांसपोर्ट किया जाना है. अगर सामान्य वाहन और परिवहन माध्यम से आप कोई 50 हजार रुपये से ज्यादा का सामान या वस्तु 100 किलोमीटर या उसके दायरे में भेज रहे हैं, तो ई-वे बिल एक दिन के लिए वैध होगा. वहीं अगर सामान ऑवर डायमेंशनल कार्गो व्हीकल से भेजा जा रहा है, तो हर 20 किलोमीटर और इसके दायरे में जा रहे सामान के लिए जनरेट हुए ई-वे बिल की वैधता भी एक दिन ही होगी.

वैलिडिटी कैसे कैल्कुलेट करें?

मान लीजिए आपने ई-वे बिल 00:04 पर 14 अप्रैल को जारी किया. ऐसे में पहला दिन 15-16 अप्रैल की मध्यरात्र‍ि 12:00 बजे खत्म होगा. वहीं, दूसरा दिन 16-17 की मध्य रात्र‍ि 12 बजे खत्म होगा. वहीं, अगर कोई ई-वे बिल 14 अप्रैल की 23.58 (रात के 11.58 बजे ) जनरेट किया गया है, तो पहला दिन 15-16 अप्रैल की मध्यरात्र‍ि 12 बजे तक वैध होगा. वहीं, दूसरा दिन 16-17 अप्रैल की 12 बजे तक माना जाएगा.

वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं क्या?

ई-वे बिल की वैधता को कुछ खास परिस्थ‍ितियों में ही जैसे प्राकृतिक आपदा, कानून-व्यवस्था का मामला, दुर्घटना आदि कुछ वजहों से ही बढाया जा सकता है. हालांकि वैलिडिटी बढ़ाने के दौरान वजह की पूरी जानकारी देनी जरूरी है.

ई-वे बिल में कोई गलती होती है तो क्या?

अगर ई-वे बिल में किसी भी तरह की गलती हो जाती है, तो आप उसे सुधार नहीं सकेंगे. ऐसी स्थि‍ति में आपको जिस ई-वे बिल में गलती हुई है, उसे रद्द करना होगा और नया ई-वे बिल जनरेट करना होगा.

डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ हैं महान खिलाड़ी : रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए गए औस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम के उनके दो साथियों डेविड वार्नर और कैमरुन बेनक्रौफ्ट की पहचान इससे नहीं बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि जोहानिसबर्ग हवाईअड्डे पर सुरक्षा घेरे में जिस तरह से उन्हें अंदर ले जाया गया और सिडनी में प्रेस कौन्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से वह भावुक हुए वह उनके दिमाग में घूम रहा है.

औस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भावुक हो गएं और उनकी आंखें नम हो गईं. वार्नर और बेनक्रौफ्ट ने भी औस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोरने वाले प्रकरण में शामिल होने के लिए माफी मांगी.

sports

रोहित ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जोहानिसबर्ग हवाई अड्डे पर सुरक्षा घेरे में जाते हुए और फिर हाल ही में हुई उनकी (स्मिथ) प्रेस कान्फ्रेस मेरे दिमाग में गूंज रही है. इसमें कोई शक नहीं कि खेल की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए.’’

इस प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद स्मिथ और वार्नर को एक- एक साल और बेनक्रौफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने गलती की और उसे मान लिया. मेरे लिए यहां बैठकर उनके बोर्ड (क्रिकेट औस्ट्रेलिया) के फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है लेकिन वे महान खिलाड़ी हैं और उस प्रकरण से उनकी पहचान नहीं बननी चाहिए. इससे पहले दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने भी फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह शर्मनाक है! @ स्टीवस्मिथ49 आपराधी नहीं है.’’

आईपीएल पर गेंद छेड़छाड़ विवादका कोई असर नहीं: पार्थिव पटेल

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया को झकझोरने वाले‘ गेंद छेड़छाड़ विवाद’ का आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक साल के लिये जबकि कैमरन बैनक्रोफ्ट पर नौ महीने के लिये प्रतिबंधित किया.

पार्थिव ने आरसीबी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यशाली है. लेकिन आईपीएल काफी बड़ा ब्रांड है. यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है कि जिसमें कई युवा और सीनियर खिलाड़ी वर्षों से खेल रहे हैं. आईपीएल से बाहर हुए प्रकरण का असर इस पर नहीं पड़ेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में हूं. आईसीसी और सीए ने इस पर फैसला लिया है. अभी मेरा ध्यान इस बात पर है कि आरसीबी कैसे जीतेगी और इसमें मैं कैसे योगदान दूं.’’

फेसबुक के बाद अमेजौन के लिये अमेरिका में मुश्किल, ट्रंप ने दिया झटका

फेसबुक के बाद एक और अमेरिकी कंपनी अमेजौन के लिए भी अमेरिका में मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ई-कौमर्स सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी को झटका दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेजौन अपने कारोबार से छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचा रही है. अब अमेजौन के खिलाफ अमेरिका में ‘टैक्स ट्रीटमेंट’ जरूरी है. डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कुछ ही मिनटों में अमेजौन की मार्केट वैल्यू करीब 45 अरब डौलर घट गई. भारतीय मुद्रा के हिसाब से अमेजौन को करीब 2.90 लाख करोड़ का झटका लगा है.

अमेजौन पर लगेगा नया टैक्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप अमेजौन के टैक्स ट्रीटमेंट पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप के मुताबिक ‘अमेजौन छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचा रही है. उसकी वजह से शौपिंग मौल्स और रिटेलर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.’ इसलिए अमेजौन पर नया टैक्स लगाया जा सकता है.

business

6 फीसदी टूटा अमेजौन का स्टौक

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद अमेजौन का शेयर अमेरिकी मार्केट खुलने के साथ ही लगभग 6 फीसदी गिरकर 1391 डौलर तक फिसल गया. कंपनी की मार्केट कैप में करीब 45 अरब डौलर (2.90 लाख करोड़) की गिरावट देखने को मिली.

जेफ बेजोस की संपत्ति भी घटी

अमेजौन के शेयर में गिरावट और कंपनी की मार्केट वैल्यू कम होने से अमेजौन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति पर भी बड़ा असर पड़ा. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनायर इंडेक्स के मुताबिक, इस दौरान उनकी संपत्ति करीब 3.5 अरब डौलर (23 हजार करोड़ रुपए) घट गई.

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर अमेजौन

अमेजौन पिछले कुछ समय से डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर है. दरअसल, ट्रंप पहले भी कंपनी को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले भी ई-कौमर्स कंपनी को लेकर कहा था कि वह अमेरिकी के हितों के खिलाफ काम कर रही है. अमेरिका में जौब लौस का कारण अमेजौन है. उसकी वजह से रिटेल इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है.

अब तक नहीं उठाया कोई कदम

अमेजौन के खिलाफ इतनी बयानबाजी के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं उनके प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी अमेजौन पर अपना गुस्सा निकालते रहे हैं. ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन म्युशिन ने भी ई-कौमर्स कंपनी पर सेल्स टैक्स लगाने की सिफारिश की थी. हालांकि, अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं है. म्युशिन वो ही शख्स हैं जिन्होंने अमेजौन की टैक्स कलेक्शन पौलिसी पर भी फैसला करने की सिफारिश की थी.

आपका स्मार्टफोन भी कर सकता है आपकी जासूसी, इन बातों का रखें ध्यान

देश और दुनिया में दिन पर दिन स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. स्मार्टफोन ने आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को जितना आसान बनाया उतनी ही इससे खतरा भी बढ़ रहा है. कई शोध से स्मार्टफोन का सेहत पर पढ़ने वाला असर भी सामने आया है. अब फेसबुक डाटा लीक मामले के बाद एक और खबर चर्चा में है कि कही आपका फोन ही तो आपकी जासूसी नहीं कर रहा. आमतौर पर लोग 24 घंटे फोन को औन रखते हैं. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि इससे आपकी प्राइवेसी को भी खतरा है. आगे पढ़िए कि जेब में रखा आपका स्मार्टफोन कैसे आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

जियो ट्रैकिंग से हो सकता है नुकसान

जियोट्रैकिंग स्मार्टफोन का महत्वपूर्ण फीचर है. सर्विलांस टेक्निक से सेल टावर और इंटीग्रेटेड जीपीएस चिप के जरिए स्मार्टफोन की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. यहां तक की अगर आप अपने फोन के जीपीएस को औफ भी कर देते हैं तो दूसरे सेंसर्स की मदद से फोन को ट्रैक किया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि लोकेशन का पता लगाकर कोई शख्स आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

एक्सेस देने में सावधानी बरतें

स्मार्टफोन में मैलेशियस ऐप्स डाउनलोड करते वक्त वे अधिक एक्सेस मांगते हैं. इस तरह के मामलों में हमें थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. जब आप कोई नया गेम डाउनलोड कर रहे हैं तो उसे आपके कौन्टैक्ट, जीपीएस और कैमरा एक्सेस की जरूरत क्यों पड़नी चाहिए? हमें इस बारे में विचार करना चाहिए और हमेशा वेलिड सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करना चाहिए.

technology

फ्री वाई-फाई हो सकता है घातक

वाई-फाई सर्च करते वक्त अगर कोई फ्री वाई-फाई मिल जाए तो लोग बहुत खुश हो जाते हैं. यह धोखा भी हो सकता है. इससे भी आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. जितनी आसानी से आप फ्री वाई फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, हो सकता है कि उतनी आसानी से ही आप हैकर का निशाना भी बन जाएं. जिन फ्री वाईफाई में किसी औथेंटिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती, वह किसी हैकर का फेंका हुआ चारा भी हो सकता है.

फ्री एंटी वायरस से रहें सावधान

एंटी वायरस का ज्यादातर इस्तेमाल पर्सनल पीसी में किया जाता है. इसलिए लोग पीसी को एडिशनल सिक्योरिटी देने के लिए फ्री एंट्री वायरस डाउनलोड करके इंस्टौल कर लेते हैं. हालांकि स्मार्टफोन के एंटी वायरस की जरूरत अभी भी स्मार्टफोन यूजर्स को समझ नहीं आ रही है, जबकि फोन में कई पर्सनल इंफौर्मेशन होती हैं.

स्मार्टफोन का कैमरा हो सकता है खतरा

आपके स्मार्टफोन का कैमरा आपकी सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इसकी वजह यह है कि हैकर्स द्वारा कंट्रोल होने पर स्मार्टफोन का कैमरा आपकी जासूसी कर सकता है. एक खबर के अनुसार जाने माने हैकर और लेखक केविन एम का कहना है कि फोन में सौफ्टवेयर इंस्टौल करके या रिमोट के जरिए ऐसा किया जा सकता है.

माइक्रोफोन से सुन सकता है आपकी बात

स्मार्टफोन में माइक्रोफोन के जरिए छिप कर किसी की बात सुनी जा सकती है. आज हर स्मार्टफोन में माइक्रोफोन है, ऐसे में यह सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. माइक्रोफोन का इस्तेमाल डाटा कलेक्शन के लिए भी किया जा सकता है.

डिलीट किए हुए गूगल कौन्टैक्ट्स को ऐसे करें रीस्टोर

आजकल हमारा स्मार्टफोन हमारे परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने में अपनी अहम भूमिका निभाता है लेकिन कई बार हमारी सिर्फ एक गलती के चलते सालो से एकत्रित किये गए कौन्टैक्ट्स डिलीट हो जाते हैं. इसके बाद हमारी असली समस्या शुरू होती है. लोगों से कौन्टैक्ट करने के लिए अपने स्मार्टफोन को कौन्टैक्ट्स को रीस्टोर करना हमारे लिए बेहद जरूरी हो जाता है. अगर आपके साथ भी गलती से कभी ऐसा कुछ हो जाए तो, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप आसानी से गूगल की मदद से अपने गूगल कौन्टैक्ट्स वापस पा सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फौलो करने होंगे.

आप अपने डिलीट किए गए जरूरी कौन्टैक्ट्स नीचे दिए गए स्टेप्स से वापस पा सकते हैं:

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कौन्टैक्ट्स वेबसाइट को ओपन करें. आपको यह ध्यान रखना है कि आप उसी जीमेल आईडी से साइन-इन करें जिससे आपने अपने कौन्टैक्ट्स अटैच किए हैं.

स्टेप 2 : वेबसाइट खोलने के बाद, सबसे ऊपर बायीं ओर दिए गए मेन्यू में जाएं और ‘More’ के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रीस्टोर कौन्टैक्ट्स का विकल्प दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें.

स्टेप 3 : इसके बाद आप अपने मन से वह टाइम फ्रेम सिलेक्ट कर सकते हैं जिस दौरान के कौन्टैक्ट्स आपको चाहिए. फिर रीस्टोर पर क्लिक करें. रीस्टोर पर क्लिक करते ही आपके डिलीट या एडिट किए गए कौन्टैक्ट्स रीस्टोर हो जाएंगे. हालांकि इस विकल्प का चयन करके आप केवल 30 दिनों के भीतर के ही कौन्टैक्ट्स रीस्टोर कर सकते हैं.

योगी सरकार ने बदल दिया डौक्टर अंबेडकर का नाम

बसपा की दलित राजनीति को कुंद करने और डौक्टर अंबेडकर को भाजपा की विचारधारा के करीब दिखाने की कोशिश करते उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका नाम बदल दिया है. इस संबंध में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन जीतेन्द्र कुमार ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव उत्तर प्रदेश शासन के साथ ही साथ सभी विभागों के प्रमुख और उच्च न्यायलय इलाहाबाद लखनऊ के निबंधक को 28 मार्च 2018 पत्र लिख कर इस बारे में जानकरी दी है.

अपने पत्र में प्रमुख सचिव ने लिखा है कि भारत के संविधान की अष्ठम अनुसूची (अनुच्छेद 344(1) और 351) भाषायें में ‘डौक्टर भीमरावअंबेडकर’ का नाम ‘डौक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर’ लिखा है. शासन द्वारा विचार करने के बाद सभी अभिलेखों में अंकित ‘डौक्टर भीमरावअंबेडकर’ का नाम संशोधित कर ‘डौक्टर भीमराव रामजी अंबेकर’ करने का निर्णय लिया गया है.

political

अपने पत्र में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन जीतेन्द्र कुमार ने सभी को लिखा है कि संबधित अभिलेखों में ‘डौक्टर भीमराव अंबेडकर’ का नाम‘डौक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर’ करने के संबंध में कार्यवाही करने का कष्ट करें. सरकार के इस फैसले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसे उत्तर प्रदेश सरकार के दलित कार्ड के रूप में देखा जा रहा है. बसपा डौक्टर अंबेडकर को लेकर पार्टी को उनका अनुयाई बताती है. भाजपा नहीं चाहती कि बसपा ही डौक्टर अंबेडकर के नाम पर दलित वोट ले जाये. ऐसे में उसने डौक्टर अंबेडकर के नाम को मुद्दा बनाने का काम किया है.

भाजपा इसके पहले महात्मा गांधी और सरदार पटेल को लेकर भी अपने अलग दावे कर चुकी है. जिससे कांग्रेस केवल उनके नाम का लाभ न ले सके. डौक्टर अंबेडकर के पूरे नाम को सामने लाकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में दलित कार्ड खेलने की कोशिश में है जिससे सपा-बसपा के गठबंधन का मुकाबला किया जा सके.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें