सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘102 नौट आउट’ और ‘ठग्स औफ हिदोंस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारत की फिल्मों की ओर अपना रुख किया है. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में अमिताभ बच्चन कैमियो करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इस अपने लुक को अमिताभ बच्चन ने औफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वे बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, फिल्म में यह लुक उनका फाइनल तो नहीं लेकिन उसके बेहद करीब है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोधपुर में ‘ठग्स औफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग से समय निकाल कर बिग बी सीधे हैदराबाद पहुंचे और उन्होंने चिरंजीवी की फिल्म के लिए शूट शुरू कर दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे.
T 2758 - NIRVAAN .. and the call of the Himalayas .. !! pic.twitter.com/OvGNr6OfAA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2018
फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ दक्षिण के जाने माने स्वाधीनता सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दक्षिण के कई सुपरस्टार नजर आएंगे. राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा मुख्य किरदारों में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है हालांकि फिल्ममेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
T 2757 -సూపర్ స్టార్ చిరంజీవి అదే ఫ్రేమ్ లో ఒక గౌరవం ఉండాలి pic.twitter.com/E2R2xKnm2C
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे