अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का करियर फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यामी इनदिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह पोल डांस है. यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- कई सारी शुरुआतों में से एक पहली शुरुआत… पोल डांसिंग.
वीडियो में वह टू-पीस पहन कर डांस करती नजर आ रही हैं. यामी के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. जहां तक बात है उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो बता दें कि यामी जल्द ही फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” में नजर आएंगी. इसमें वो एक लौयर की भूमिका अदा कर रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त, 2018 रखी गई है. फिल्म में यामी के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे.
यामी की साल 2017 में 2 फिल्में रिलीज हुईं थी- सरकार-3 और काबिल. फिल्म सरकार-3 में यामी काफी डेयरिंग अवतार में नजर आईं लेकिन फिल्म बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. बात करें यदि उनकी दूसरी फिल्म ‘काबिल’ की तो इस फिल्म में यामी ने एक नेत्रहीन लड़की की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन लीड रोल में थे और यामी गौतम फीमेल लीड रोल प्ले कर रही थीं. फिल्म बौक्स औफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही और यामी साल की अच्छी शुरुआत कर पाने में कामयाब रहीं.