Download App

भाजपा की जीत के माने

3 राज्यों की जीत पर इतरा रही भाजपा को एहसास नहीं कि यह जीत उस की नहीं बल्कि मध्यवर्ग की है जो कांग्रेस के कुशासन और करतूतों की परिणति के तौर पर उस की झोली में आ गिरी है. जातिधर्म के एजेंडे पर चल कर और सांप्रदायिक सियासत करती आ रही भाजपा और उस के नेताओं की जीत के माने की पड़ताल कर रहे हैं शैलेंद्र सिंह.

राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए संजीवनी बूटी साबित हुए हैं. खुशी की बात यह है कि संजीवनी बूटी रूपी इस जीत को हासिल करने के लिए भाजपा के किसी हनुमान को हिमालय पर्वत तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ी. केंद्र में 10 साल की कांग्रेसी सरकार की करतूतें ही संजीवनी बूटी साबित हुई. कांग्रेस के कुशासन में महंगाई और भ्रष्टाचार ने जनता को इतना ज्यादा परेशान किया कि उसे छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में हमदर्दी के वोट भी नहीं मिले, जहां नक्सलवादियों ने राज्य कांग्रेस को खत्म सा कर दिया था. भाजपा इस जीत को केंद्र से अपने वनवास का अंत मान रही है. उस के नेताओं की बौडीलैंग्वेज बदल गई है. नरेंद्र मोदी का व्यवहार भी पूरी तरह से प्रधानमंत्री जैसा दिखने लगा है.

5 राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पहली रैली उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित की गई. रैली की सब से खास बात यह थी कि इस को शहर से 22 किलोमीटर दूर जूरी मिर्जामुराद जैसे ग्रामीण इलाके में रखा गया था. भाजपा शहरी मध्यवर्ग से निकल कर गांव के लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. रैली तक पहुंचने के निए नरेंद्र मोदी ने 3 बार हैलीकौप्टर की यात्रा की. पहली बार वे बाबतपुर हवाई अड्डे तक आए. इस के बाद वहां से हैलीकौप्टर के जरिए बीएचयू पहुंचे. वहां काशीविश्वनाथ और संकटमोचन के दर्शन करने के बाद वापस हवाई मार्ग से रैली स्थल तक पहुंचे.

नरेंद्र मोदी की रैली की जगह पर 3 मंच बनाए गए थे. एक मंच पर प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं की कुरसियां थीं. दूसरे मंच पर दूसरी श्रेणी के छोटेबड़े नेता. वीवीआईपी मंच मोदी के लिए था. उस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा. मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी की कुरसियां थीं. मोदी के बोलने के लिए बुलैटप्रूफ बौक्स की व्यवस्था की गई थी. मंच के पीछे लगे परदे पर काशी की झांकी साफ दिख  रही थी. इस में विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेधघाट और राजेंद्रघाट साफ दिख रहा था.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी यानी आप की जीत से सबक लेते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हमले करने के साथ स्थानीय मुद्दों पर अपने को केंद्रित किया था. बनारसी साड़ी, गंगा नदी की शुद्धता, शिक्षकों की सरकारी नौकरी की प्रक्रिया और बुनकरों की बातों को हिट फिल्मी डायलौग की तरह लोगों के सामने रखा. सुन कर लगता था कि किसी अच्छे डायलौग राइटर ने उन का भाषण लिखा होगा. इस के पहले जब कानपुर में उन की रैली हुई थी तो वे स्थानीय मुद्दों पर खामोश रहे थे.

मध्यवर्ग की जीत

3 राज्यों की जिस जीत पर भाजपा इतरा रही है, दरअसल, वह मध्यवर्ग की जीत है. कांग्रेस के राज में इस कदर से मंहगाई बढ़ी कि मध्यवर्ग के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया था. चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली के मौके पर मंहगाई भत्ता बढ़ाया था. कांग्रेस को लगता था कि इस से वह मध्यवर्ग के लोगों को खुश कर लेगी. कांगे्रस यह भूल गई कि सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा प्रतिशत मध्यवर्ग से बाहर हो चुका है. उस के ऊपर महंगाई का कोई असर नहीं पड़ता. देश में एक बड़ा मध्यवर्ग ऐसा आ चुका है जिस के परिवार के लोग सरकारी नौकरियों में नहीं हैं. वे प्राइवेट नौकरी के जरिए अपना घरपरिवार चला रहे हैं. यह मध्यवर्ग अपने कामों के लिए सरकारी नौकरों को रिश्वत देता है. ऐसे में सरकार ने सरकारी नौकरों को महंगाई भत्ता दे कर मध्यवर्ग के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया.

जिन प्राइवेट कंपनियों में नौकरियों के जरिए मध्यवर्ग अपना जीवन चला रहा है उन कंपनियों के मालिकों को भी सरकार परेशान करती रही. उन की आमदनी नहीं बढ़ी जिस से प्राइवेट नौकरियों में भी बड़ी तादाद में छंटनी होने लगी. लोगों को प्रमोशन नहीं दिया गया. वेतन नहीं बढ़ा. ऐसे में मध्यवर्ग सरकारी नीतियों से परेशान हो चला था. उस ने कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया.

यह बात सच है कि मध्यवर्ग भाजपा से भी खुश नहीं था पर उस सामने दूसरा विकल्प भी नहीं था. दिल्ली जैसे राज्य में जहां आम आदमी पार्टी जैसा दल विकल्प के रूप में था वहां उस ने उस को वोट दे दिया. ऐसे में भाजपा की जीत में मध्यवर्ग की बड़ी भूमिका थी. कांग्रेस अपनी वाहवाही लूटने के लिए जिन कल्याणकारी योजनाओं पर पैसा खर्च कर रही है, मध्यवर्ग उन्हें भी बढ़ती महंगाई का कारण और अपने ऊपर बोझ मानता है. ऐसे में मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून और कैश सब्सिडी जैसे कांग्रेसी हथियार भी असर नहीं दिखा सके.

आडंबर और भगवाकरण

नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचार को विकास के मुद्दे पर चलाने की पूरी कोशिश की थी. एक कुशल कारोबारी की तरह उन्होंने पूरे प्रचार अभियान को धर्म के आडंबर के बीच रखा. ऐसे में भाजपा की जीत के बाद अब यह धर्म का आडंबर चलता रहेगा. नरेंद्र मोदी ने भले ही अपनी सभाओं में राममंदिर का जिक्र न किया हो पर वे अपनी बातों या रैली के लिए तैयार मंच की बनावट में मंदिर का प्रयोग करते रहे हैं.

3 राज्यों में जीत के बाद वाराणसी में नरेंद्र मोदी धर्म के मुद्दे पर मुखर हो गए. जनता के सामने जाने से पहले वे काशीविश्वनाथ और संकटमोचन मंदिर में दर्शन करने के लिए गए. सब से पहले वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. यहां नरेंद्र मोदी ने षोडशोपचार विधि से पूजन किया. 51 लिटर गाय के दूध और 11 घड़े गंगाजल से बाबा विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक किया. मंदिर प्रशासन ने मोदी को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला प्रसाद के रूप में दी. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ वे करीब 35 मिनट तक गर्भगृह में रहे. इस के बाद वे संकटमोचन मंदिर गए और 20 मिनट तक वहां पूजा की.

नरेंद्र मोदी ने भगवान की पूजा में 55 मिनट का समय लगाया. इस के बाद जनता के बीच 50 मिनट भाषण किया. यहां भी गंगा की शुद्धीकरण के बहाने धर्म के मुद्दे को जिंदा रखा. मोदी ने कहा कि जब उन्होंने गुजरात में सरकार बनाई तो साबरमती की हालत खराब चल रही थी. गंगा को शुद्ध करना है तो लखनऊ और दिल्ली को शुद्ध करना पड़ेगा. मोदी का प्रचार करने वाले लोग इस बात को प्रमुखता से कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के आने से ही धर्म सुरक्षित रहेगा.

आजकल बड़ी संख्या में सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी का ‘नमोजाप’ प्रचारित किया जा रहा है. इन लोगों की प्रोफाइल देखते ही समझ में आ जाता है कि वे धर्म के आडंबर में किस कदर डूबे हैं. कई लोग सीधे हिंदुत्व से बचना चाहते है तो वे राष्ट्रवाद को सामने ला कर धर्म के आडंबर को आगे बढ़ाने का काम करते हैं.

भाजपा अपनी रैलियों में भगवा रंग का बढ़चढ़ कर प्रदर्शन करने लगी है. उस को लगता है कि इस के जरिए वह बिना धर्म की बात कहे अपने एजेंडे को आगे बढ़ा सकती है. पिछले कुछ दिनों में हिंदीभाषी क्षेत्रों में सड़कों पर ऐसी गाडि़यां ज्यादा दिखने लगी हैं जिन में भगवा झंडे लगे होते हैं या नरेंद्र मोदी का प्रचार करते स्टिकर लगे होते हैं. कई बार तो धर्म के आडंबर का विरोध करने वालों को भी नरेंद्र मोदी का विरोधी मान लिया जाता है.

जाति का सवाल

वैसे तो नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं पर असल बात है कि वे भी जाति के सच को स्वीकार कर चुके हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सब से ऊंची मूर्ति लगवाने की मुहिम के तहत नरेंद्र मोदी और भाजपा ने बड़ा प्रचार अभियान चलाया है. सब से पहले वे गांवगांव जा कर लोहा एकत्र करने का अभियान चलाते हैं. यह अभियान जब बहुत सफल नहीं हुआ तो ‘रन फौर यूनिटी’ के तहत दौड़ लगाई. यह ‘रन फौर यूनिटी’ भी सरदार पटेल की मूर्ति से जुड़ी थी. पटेल को आगे कर के भाजपा जाति का कार्ड खेलना चाहती है. अभी तक पिछड़े वर्ग में उस के पास कोई बड़ा नेता नहीं था इसलिए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसी पटेल को अपना जरिया बना लिया. भाजपा के लोग अपने प्रचार के जरिए लोगों को यह बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी भी गुजरात की पिछड़ी जाति से आते हैं.

पटेल की मूर्ति की राजनीति के सहारे भाजपा जाति के साथसाथ अपने मूर्तिप्रेम को भी बनाए रखना चाहती है. यह एक बड़ी चाल है जिस से मूर्ति की राजनीति करने का उस का फार्मूला सफल होता रहे. चुनाव में जीत के बाद भाजपा को लग रहा है कि हिंदीभाषी इलाकों में यह हिट रहेगा. सही मानों में देखें तो भाजपा का जनाधार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ तक ही सीमित है. महाराष्ट्र में वह शिवसेना, पंजाब में अकाली दल और बिहार में जदयू की बैसाखी उस के पास रही है. बिहार में जदयू के अलग होने के बाद भाजपा के सामने सब से बड़ी चुनौती बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में है. यहां से लोकसभा की 134 सीटें आती हैं. ऐसे में वह पिछड़ों के जातीय आधार में अपने लिए मौका तलाश रही है. यहां भाजपा नरेंद्र मोदी के विकास को नहीं, उन की जाति को हथियार बना रही है.

हिंदूमुसलिम में अलगाव

भाजपा मोदी की छवि के सहारे हिंदू- मुसलिम में आई दरार को पाटने के बजाय बढ़ाने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगों में उस की यह रणनीति साफ नजर आ रही थी. वहां दंगा भड़काने के लिए भाजपा के जिन विधायकों को जेल भेजा गया, उन को जेल से वापस आने के बाद नरेंद्र मोदी की आगरा रैली में मंच पर सम्मानित किया गया. नरेंद्र मोदी को मुसलिम

टोपी पहनने से पहले ही परहेज था. अब ऐसी घटनाओं से हिंदूमुसलिम के बीच दूरियां बढ़ेगी. 3 राज्यों में चुनाव परिणाम के बाद भी नरेंद्र मोदी में ऐसा कोई भाव नहीं दिखा कि वे हिंदूमुसलिम के बीच की दूरी को कम करना चाहते हैं.

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मोदी ने कहा कि जब वे प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो दोबारा दर्शन करने आएंगे. काशी में आ कर भी वे काशी और सोमनाथ का जिक्र बारबार करते रहे. दरअसल, काशी और सोमनाथ के वे हिंदू अस्मिता और मंदिरों की हालत को रेखांकित करना चाहते थे.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लोकसभा चुनाव के पहले धर्म की राजनीति को खुल कर सामने नहीं लाना चाहता है. 3 राज्यों में सरकार बनाने के बाद संघ को लगने लगा है कि वह कांग्रेस के कुशासन से ही जीत जाएगा तो बेकार में धर्म की राजनीति को बढ़ावा दे कर सहयोगी दलों को क्यों नाराज किया जाए? संघ को नरेंद्र मोदी की अगुआई में लोकसभा चुनावों में

272 सीटों का बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, इसलिए वह भाजपा के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी निराश नहीं करना चाहता. उसे लगता है कि जो सहयोगी दल नरेंद्र मोदी के नाम पर राजी नहीं होंगे, हो सकता है कि वे लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर राजी हो जाएं. वह हिंदूमुसलिम एकता की बात कर के हिंदुत्व को हाशिये पर भी नहीं डालना चाहती. ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी पर भी उस की नजर है. राजनीति के जानकार मानते हैं कि विधानसभा चुनावों में जीत के बाद संघ ने पूरी कमान अपने हाथ में ले रखी है. भाजपा और नरेंद्र मोदी उस के अनुसार ही काम कर रहे हैं.

3 राज्यों में जीत के बाद भाजपा को लग रहा है कि अब उस की जीत पूरी तरह से पक्की हो गई है. कांग्रेस में फैली निराशा और अंधकार ने उसे लगभग वाकओवर दे दिया है. भाजपा की सब से बड़ी परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार में होनी है जहां भाजपा का सत्ता का रथ फंसता दिख रहा है, उत्तर प्रदेश और बिहार में जातीय राजनीति ने धर्म को दरकिनार कर दिया है. यहां पर भाजपा के मुकाबले समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियां हैं. ये कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को ज्यादा परेशानी में डाल सकती हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव साफ कहते हैं, ‘नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में दाल नहीं गलने वाली है. उत्तर प्रदेश मोदी को वापस गुजरात भेज देगा. 26 लोकसभा सीटों वाले प्रदेश का नेता भला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. पीएम तो 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश से ही बनेगा.’ मुलायम की बात में कितना दम है, यह तो वक्त बताएगा पर उन की इस बात में पूरा दम है कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश का रोल अहम होगा. ऐसे में विधानसभा की जीत को लोकसभा की जीत समझ लेना उचित नहीं है. जिस तरह से कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया, उस से साफ हो गया है कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुछ भी समझौता कर सकती है. ऐसे में मुलायम और जयललिता जैसे नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकते हैं.

जनक्रांति से निकली ‘आप’ की सरकार

आम आदमी पार्टी की दिल्ली में 28 सीटों पर जीत भारतीय लोकतंत्र की बेहद रोचक, ऐतिहासिक और क्रांतिकारी घटना है. अरसे बाद नेता जनता से खौफ खाते दिख रहे हैं. आम आदमियों के जन आंदोलन से राजनीतिक पार्टी के गठन और फिर चुनाव तक के सफर के नतीजे में जहां दिल्ली की सत्ता पलटी वहीं आम आदमी को अपनी घुटी और खोई आवाज वापस मिली. साल के आखिर में ‘आप’ और ‘आम’ खास बन कर राजनीति के पन्नों पर नया अध्याय लिख रहे हैं, पढि़ए जगदीश पंवार का यह विशेष लेख.

पिछले एक सप्ताह से कोहरे से ढका दिल्ली का आसमान एकाएक 28 दिसंबर की सुबह एकदम  साफ दिखाई देने लगा. सूरज की रोशनी में नई रवानी थी. दिल्ली की जनता में नया जोश, नया उत्साह, नई उत्सुकता थी. दिल्ली में लोकतंत्र का नया सूर्योदय हुआ है. सही माने में जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता की सरकार बनी है. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और उन के 6 मंत्रियों ने सेवा की शपथ ली तो लगा दिल्ली के जंतरमंतर से उठी जनक्रांति रंग ले आई.

28 दिसंबर, 2013 का दिन 16 अगस्त, 1947 की सुबह से कुछ अलग नजर आया. वह विदेशियों से मुक्ति से खुशी का दिन था और यह अपने ही शासकों की बेईमानी, भ्रष्टाचार, निकम्मेपन और तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की सफलता के जश्न का दिन था. दिल्ली के 7वें और सब से युवा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए समूचे देश की निगाहें इस अनूठे नेता पर थीं.

वीआईपी संस्कृति खत्म करने का वादा कर चुके अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशांबी स्थित अपने घर से दिल्ली के बाराखंबा रोड तक अपने मंत्रियों, विधायकों सहित आम जनता की तरह मैट्रो में सवार हो कर गए. इन मैट्रो स्टेशनों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. मीडिया और समर्थकों के बीच 6 कोच वाली मैट्रो ट्रेन छोटी पड़ गई. सुरक्षा का कोई तामझाम नहीं. मैट्रो में घुसने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपनी जेब से खरीदे स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल किया. हां, मैट्रो स्टेशनों में सीआईएसएफ के जवान, डीएमआरसी, पुलिस और कुछ वौलंटियर्स व्यवस्था को संभालने की कोशिश जरूर कर रहे थे पर भला जनता सुनने वाली कहां थी. कमोबेश यही हाल नई दिल्ली मैट्रो स्टेशन में भी दिखा. उस के बाद वे अपनी छोटी गाड़ी से रामलीला मैदान पहुंचे जहां दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया.

‘‘आज यह शपथ मैं ने और मेरे मंत्रियों ने नहीं ली है, आम आदमी ने शपथ ली है. हम पैसा कमाने नहीं आए हैं, अपना कामधंधा छोड़ कर आए हैं. हम सेवा करने आए हैं.’’ अपने भाषण में जब केजरीवाल ने यह बात कही तो मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा क्योंकि ऐसी बातें आजादी के बाद शायद ही किसी नेता ने कही हों.

यह सत्ता की शुरुआत का एक अनूठा समारोह था. दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 9 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. जंतरमंतर की तरह यहां भी बिना बुलाए चारों ओर से लोगों का हुजूम उमड़ा. हालांकि केजरीवाल 2 दिन पहले से दिल्ली की जनता को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने का न्योता मीडिया के माध्यम से दे रहे थे लेकिन दूसरी राजनीतिक रैलियों की तरह जनता बसों में भरभर कर नहीं लाई गई थी बल्कि अपनेआप पब्लिक ट्रांसपोर्ट, निजी वाहनों से राजधानी ही नहीं, आसपास के राज्यों से भी इस परिवर्तन की गवाह बनने पहुंची थी.

बड़ेबूढे़, बच्चे, महिलाएं, युवा हर वर्ग के लोगों से रामलीला मैदान का कोनाकोना भर गया. आसफ अली रोड, जवाहर लाल नेहरू रोड, सिविक सैंटर, अजमेरी गेट की सड़कों और भवनों पर उम्मीदों से भरी आंखें केजरीवाल को देखने, उन का उद्बोधन सुनने को बेताब दिखाई पड़ रही थीं. नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी को इतनी भीड़ के लिए सैकड़ों बसों का इंतजाम करना पड़ता है. यहां दूरदूर तक कोई बस नजर नहीं आई.

‘‘सचाई का रास्ता आसान नहीं होता, कांटों भरा होता है. जैसे आज तक हम सभी चुनौतियों का सामना करते हैं, उसी तरह दिल्ली की जनता मिल कर आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करेगी. अन्नाजी मुझ से कहते थे कि राजनीति कीचड़ है लेकिन मैं ने उन से कहा कि इस कीचड़ में घुस कर ही इस गंदगी को साफ करना होगा. हमारे पास सारी समस्याओं का समाधान नहीं है पर पूरा यकीन है कि दिल्ली के अगर डेढ़ करोड़ लोग मिल जाएं तो हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. हम मिल कर सरकार बनाएंगे और सरकार चलाएंगे.’’

पहली बार किसी ने सत्ता में आम जनता को शामिल करने वाली बात कही तो मौजूद चेहरे दमक उठे. दरअसल, 2 साल पहले भ्रष्ट, नकारा और ढीठ राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ  उठे बवंडर के परिणामस्वरूप अब देश की राजनीतिक फिजा बदलती दिखने लगी है. बदलाव की सुहानी, शीतल बयार बह चली है. इस परिवर्तन से लोकतंत्र में तानाशाही जैसी घुटन महसूस कर रही जनता उत्साहित है, रोमांचित है. दिल्ली में जंतरमंतर पर उमड़े जनाक्रोश का ही नतीजा है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ उठे आंदोलन और उस से उपजी आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ का सब से ज्यादा विरोध करने वाली कांग्रेस, बिना मांगे उसे समर्थन दे रही है.

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस को रौंदा पर दिल्ली में भाजपा के कट्टर हिंदूवादी रथ को ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल ने रोक दिया. भाजपा के नरेंद्र मोदी अभियान की चमक फीकी पड़ गईर् है. दिल्ली के बाद अब बदलाव की यह सुखद बयार समूचे देश में बहने को आतुर है.

परिवर्तन की आंधी

त्रिशंकु विधानसभा के मद्देनजर दोबारा चुनाव के नाम से सब से ज्यादा कांग्रेस डर गई थी. समझदारी दिखाते हुए उस ने अपने 8 विधायकों का सब से पहले बिना मांगे, बिना शर्त ‘आप’ को समर्थन देने का पत्र उपराज्यपाल को भेज दिया. 32 विधायकों वाली भाजपा पीछे रह गई. किसी भी दल से समर्थन न लेने और न देने की बात कह चुके आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को अपने 28 विधायकों और कांग्रेस को मिला कर गठबंधन सरकार बनाने के लिए रायशुमारी लेनी पड़ी. ज्यादातर लोगों ने सरकार बनाने के पक्ष में मत जाहिर किया.

जनता के बीच जाने की इस लोकतांत्रिक कवायद को हालांकि कुछ ने ड्रामा करार दिया. परिवर्तन की हवा से अरसे से स्थापित भ्रष्ट, तानाशाह राजनीतिक दल और नेता दहशत में आ गए हैं. जो अहंकारी राजनीति इस जनाक्रोश को हलके में ले रही थी, हवा का रुख भांप कर हवा की ओर बह निकली है. घबराहट में चाल, चरित्र बदलने पर गंभीर मंथन शुरू हो गया है. रीतिनीतियों में बदलाव आने लगा है. जो दल और उन के घमंडी नेता कहते थे कि चंद लोगों और भीड़ के आंदोलन से कानून नहीं बनाए जा सकते, दिल्ली में ‘आप’ की जीत के बाद वही दल बिना किसी चींचपड़ के संसद में लोकपाल बिल पास कराने में उतावले नजर आ रहे थे. 36 साल से पड़ा लोकपाल बिल पास हो गया.

मिल गया सबक

सभी पार्टियां जनता से डरने लगी हैं. कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी की भाषा बोलने लगी हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहने लगे हैं कि उन्हें आम आदमी पार्टी से सीखना पड़ेगा. यानी 100 साल पुरानी पार्टी 1 साल पहले बनी पार्टी से सीखना चाह रही है. पूरे भ्रष्टाचार आंदोलन के दौरान मौन साधे रहे राहुल गांधी अब भ्रष्टाचार पर मुखर हो उठे हैं. अब जा कर उन्हें पता चला है कि भ्रष्टाचार आम जनता का खून चूस रहा है.

दोनों पार्टियों को ‘आप’ ने सबक सिखा दिया है. सरकार बनाने के लिए भाजपा ने पहली बार जोड़तोड़ नहीं की. उस ने ‘आप’ की तर्ज पर ‘वन वोट वन नोट’ की बात करनी शुरू कर दी है. 10 करोड़ घरों से चंदा उगाहने का निश्चय किया जा रहा है. ‘वोट फौर हिंदुत्व’ का नारा अब ‘वोट फौर इंडिया’ में तबदील हो गया है. धर्म, जातियां, वर्ग की बातें हाशिये पर की जा रही हैं.

देखा, लोकतंत्र का कमाल. जो लोग तानाशाही की बोली बोल रहे थे वे खामोश हैं या विनम्र हो गए हैं, जनताजनार्दन के पैरों को धो कर पीने का प्रण कर रहे हैं. सत्ता प्राप्ति के बाद जो जनता को भूल जाने की बीमारी से पीडि़त थे, उन्होंने अपना इलाज करा लिया है और हरदम जनता को हृदय में धारण

करने का संकल्प ले लिया है.

कांग्रेस ने भाजपा को ‘सांप्रदायिक’ और भाजपा ने कांग्रेस को ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष’ की गाली देना बंद कर दिया है. काफीकुछ बदल रहा है. ‘आप’ की बढ़त से कांग्रेस और भाजपा की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ‘आप’ नेताओं ने वादा किया है कि वे लुटियंस जोन के बड़े बंगलों में नहीं रहेंगे और न ही लालबत्ती की गाड़ी में घूमेंगे. सुरक्षा का तामझाम नहीं लेंगे. इन बातों से उन रुतबेबाज नेताओं को सीख मिल सकेगी जो जनता की गाढ़ी कमाई को दिखावे और फुजूलखर्ची में उड़ा देते हैं.

कर के दिखाया

दिल्ली की सत्ता में अनूठे बदलाव से सदियों से बेचारी, लाचार दिखने वाली, हुक्मरानों को माईबाप मानती आईर् जनता अब खुद को शक्तिशाली मानने लगी है. जनता का आक्रोश व्यवस्था के खिलाफ था. राजनीतिबाज उस गुस्से का मतलब अब समझ रहे हैं और आम आदमी पार्टी की भाषा बोलने लगे हैं. दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दोबारा चुनाव नहीं चाहतीं क्योंकि उन्हें और भी बुरी गत होने का भय है. अपने चुनावी अभियान के दौरान ‘आप’ ने जो कहा था वह कर दिखाया है.

शिकंजे में कांग्रेस

कांग्रेस को उम्मीद है कि ‘आप’ पानी, बिजली के वादों को पूरा नहीं कर पाएगी. समर्थन दे कर वह ‘आप’ को घेरना चाहती थी मगर पासा उलटा पड़ गया. ‘आप’ ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार आते ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा. ऐसे में कांग्रेस की हालत सांपछछूंदर की हो गई है. वह ‘आप’ की बंधक बन गई है. कांग्रेस को अपने 8 विधायकों की चिंता है क्योंकि अगर अभी दिल्ली में दोबारा चुनाव होंगे तो क्या कांग्रेस के ये विधायक भी बच पाएंगे? न लोकसभा में कोईर् आ पाएगा और न ही राज्यसभा में. मजबूरी में उस ने बिना शर्त और बिना मांगे समर्थन का पत्र उपराज्यपाल को सौंपा है. इसी तरह भाजपा को भी अपने 32 विधायकों को बचा पाने का डर सताने लगा है.

हाशिये पर भाजपा

‘आप’ ने सरकार बना कर कांग्रेस और भाजपा की रणनीति और राजनीति को बिगाड़ने का काम किया है. भाजपा की खुशफहमी दूर हो गई है. झाड़ू ने भाजपा के परंपरागत वोटों को भी हिला दिया है. लोकसभा में अगर यही वोटर भाजपा से दूर रहा तो नतीजे चौंकाने वाले होंगे. सब से खास बात तो यह हुई कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैलियां अब मीडिया में हाशिये पर चली गई हैं. उन के सुर भी धीमे पड़ गए हैं. उन्हें अब साफ लग रहा है कि अब तक राहुल गांधी ही उन के सामने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी थे, अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तरह केंद्र में भी उन की पार्टी की राह में आड़े आ सकते हैं.

‘आप’ ने हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लोकसभा चुनावों के लिए भी कमर कस ली है.   

दिल्ली में ‘आप’ की सरकार भारतीय लोकतंत्र की एक अनूठी ऐतिहासिक घटना है. यह किसी विचारधारा, जातिगत, धार्मिक समीकरण या क्षेत्रीय भावना के चलते नहीं बनी है जैसी आमतौर पर देश की पार्टियां हैं. यह भ्रष्टाचार के विरोध में हुए आंदोलन से पैदा हुईर् है. इस से जनता को पहली बार राजनीतिक व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद जगी है.

पूरे करने होंगे वादे

आम आदमी पार्टी को अपने वादे पूरे करने होंगे. सरकार बनने के 3 दिन बाद ही पानी के वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी देने का अपना  पहला वादा कुछ शर्तों के साथ निभा दिया. बिजली की दरों में कमी कर दी. अब बाकी चुनावी वादों को पूरा करना होगा. साथ ही उन्हें अपने प्रमुख मुद्दे ‘भ्रष्टाचार उन्मूलन’ की दिशा में कड़े कदम उठाने होंगे. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना, उस से सैटिंग कर लेना फिर हमें फोन कर देना. हम उसे रंगेहाथ पकड़ेंगे. लेकिन सरकारी दफ्तरों में हजारों नियमकायदे ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार की खान साबित हो रहे हैं. लगता है कि ये नियमकायदे घूसखोरी के लिए ही बनाए गए हैं.

केजरीवाल नियमों को बदलने की बात कह रहे हैं. भ्रष्टाचार के लिए नियमकानून जिम्मेदार हैं. अगर सीधे, सरल नियम बनाए जाएं तो रिश्वतखोरी के रास्ते बंद होंगे. कानून आज आम आदमी के उत्पीड़न के हथियार बने हुए हैं. जनता इन कानूनों को कोसती देखी जा सकती है, इसलिए वह हर समस्या पर भीतरी बदलाव चाहती है.

आम आदमी के जीवन को सरकारी कानूनों ने बुरी तरह जकड़ रखा है. वे जीवन को आसान नहीं, बल्कि उलझाते हैं. इन नियमकायदों में आम आदमी को हर काम के लिए सरकारी मंदिरों में बेमतलब के चक्कर लगवाने और वहां बैठे सरकारी देवताओं को चढ़ावा चढ़वाने की मंशा निहित है. दिल्ली में एक छोटा सा कारोबार शुरू करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती है और तरहतरह के कागजात पेश करने पड़ते हैं जिन में अधिकतर बेमतलब के ही होते हैं. अगर इन में से कहीं भी कमी रह जाए तो कोई बात नहीं, तमाम कागजों की पूर्ति कागज के हरेहरे नोट कर ही देंगे.

राजनीतिक सत्ता बदलने के बाद भी व्यवस्था नहीं बदलती. इस की मुख्य वजह हमारी पूरी राजनीतिक, प्रशासनिक व्यवस्था का भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा होना है.

फैक्टरी लाइसैंस और घूस

मिसाल के तौर पर दिल्ली में फैक्टरी लाइसैंस के लिए फैक्टरी विभाग में कोई आवेदन करता है तो उसे आवेदनपत्र के साथ इन दस्तावेजों को संलग्न करना पड़ेगा:

द्य      साइट प्लान और की प्लान की एकएक प्रति.

द्य      प्रस्तावित मशीनरी इंस्टौलेशन का एक रफ स्कैच, पावर लोड रेटिंग सहित मशीनों की सूची.

द्य      फर्म के कौंस्टिट्यूशन की एक प्रति.

द्य      किराया प्राप्ति की प्रति, लाइसैंस डीड और रैंट ऐग्रीमैंट.

द्य      आवेदित व्यापार के लिए उत्पादकता प्रक्रिया की प्रति.

द्य      प्रस्तावित क्षेत्र को मार्क करते हुए वर्तमान/संशोधित एरिया के साइट प्लान की मूल प्रति/माप सहित और दोनों पार्टियों द्वारा पूर्णतया हस्ताक्षरित.

द्य      निर्धारित प्रोफार्मा में एफिडेविट.

द्य      निर्धारित प्रोफार्मा में अंडरटेकिंग.

द्य      भूस्वामी/मालिक द्वारा एनओसी.

द्य      मालिकाना, किराएदारी/कानूनी कब्जा का प्रमाण.

द्य      आवेदित उद्योग के लिए पौल्यूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा स्वीकृतिपत्र.

ये 11 दस्तातेज तैयार करने के लिए किसी को भी अपना धंधा शुरू करने के लिए हर जगह घूस देनी पड़ेगी.

जन्म प्रमाणपत्र

इसी तरह एक मामूली सा जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए कितनी लंबीचौड़ी कवायद करनी होती है, देखिए :

द्य     जन्म/मृत्यु जब घर में हुई, घर के मुखिया या नजदीकी रिश्तेदार के हस्ताक्षर.

द्य      जब जन्म/मृत्यु घर के बाहर हुई, प्रमाण दीजिए.

द्य      अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र, मैटरनिटी होम  या ऐसी अन्य संस्था के मैडिकल इंचार्ज या अन्य इंचार्ज के हस्ताक्षर.

द्य      जेल में जेल इंचाज के हस्ताक्षर.

द्य      अस्पताल, धर्मशाला, बोर्डिंग हाउस आदि प्रभारी व्यक्ति के हस्ताक्षर.

द्य      चलते वाहन में (वाहन इंचार्ज).

द्य      सार्वजनिक जगह पर मिलने पर ग्रामसेवक, मुखिया, स्थानीय पुलिस स्टेशन के इंचार्ज.

इन के अलावा ये कागजात भी चाहिए:

द्य      आवेदन फौर्म.

द्य      जन्म/मृत्यु के प्रमाण, जिस का जन्म/मृत्यु हुई हो.

द्य      एफिडेविट-स्थान, तारीख और समय सहित.

द्य      राशनकार्ड की प्रति.

द्य      स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, जिस में जन्मतिथि दर्शाई गई हो.

द्य      ये सभी दस्तावेज किसी गजटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित कराए गए हों.

व्यर्थ की भागदौड़

दिल्ली में बढ़ती आबादी और कम पड़ती जगह के बीच कई नियमकायदे सरकारी विभागों के लिए रिश्वत पाने का जरिया बने हुए हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण 23 मंजिला भवन बना सकता है, एमसीडी 28 मंजिला बना सकता है पर आम जनता अपनी मरजी से एक कमरा तो दूर, दीवार भी नहीं बना सकती. पुलिस, एमसीडी, डीडीए के कर्मचारी आ कर खड़े हो जाएंगे. यानी हालात कुछ ऐसे हैं कि एक कील ठोकने के लिए भी कई सारे विभागों से मंजूरी लेने के लिए चक्कर लगाने होंगे.

स्कूल, कालेज खोलने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशानिर्देशों के अलावा डीडीए और एमसीडी विभागों के कई कायदे अलग से हैं.

यह तो एक बानगी है. हर विभाग में आम आदमी के काम को ले कर अनगिनत अडं़गे हैं. ड्राइविंग लाइसैंस, गाड़ी ट्रांसफर, हैल्थ टे्रड लाइसैंस, वैटनरी लाइसैंस, ट्रेड/स्टोरेज लाइसैंस, कन्वर्जन ऐंड पार्किंग, फार्म हाउस फंक्शन, प्रौपर्टी टैक्स, टै्रफिक ऐक्ट, भूमि और संपत्ति संबंधी कानून, बिजली, पानी कनैक्शन से ले कर पुलिस महकमे में शिकायत करने तक हर जगह बिना पैसा दिए काम नहीं होते. यह रिश्वत जायज काम के लिए दी जाती है. लिहाजा, भ्रष्टाचार के लिए नियमकानून जिम्मेदार हैं. यहां तक कि समाचारपत्र निकालने के लिए कानून से बाहर की औपचारिकताएं लाद दी गई हैं जिन के बहाने खूब वसूली की जाती है. प्रकाशक को पहला पाठ घूस देने का सीखना पड़ता है.

भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए भी कानून हैं. किसी भ्रष्ट बाबू के खिलाफ कार्यवाही करने से पहले स्वीकृति जरूरी है. सीबीआई 36 उच्च रैंक के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की इजाजत का इंतजार कर रही है मगर उन्हें मौजूदा ऐक्ट बचा रहा है.

कानून के व्यवहार का जो भ्रष्ट रूप है उसे बदलना सब से बड़ी जरूरत है.

जनाक्रोश जरूरी

जनता का आक्रोश इसी व्यवस्था के खिलाफ है. यह आक्रोश समूचे देश में व्याप्त है. कांग्रेस को अभी 4 राज्यों में यही गुस्सा ले डूबा. यह भाजपा के खिलाफ भी उतना ही है. दिल्ली में ‘आप’ ने हाथ आती सत्ता को भाजपा से दूर कर दिया. यह इसी आक्रोश का नतीजा है. इसे कांग्रेस और भाजपा दोनों साफ समझ चुकी हैं.

दिल्ली में ‘आप’ की सरकार से लोगों को उम्मीद जगी है. गंदी हो चुकी राजनीति के प्रति आक्रोश हर जन के भीतर है. यह आक्रोश बना रहना जरूरी है. लोकसभा चुनावों में भी इस का असर जरूर दिखाई देगा. ‘आप’ ने भ्रष्ट दलों के सामने कई लकीरें खींच दी हैं.

‘आप’ ने साबित कर दिया है कि राजनीतिक दलों के लिए कम पैसे में भी चुनाव जीतना संभव है. अगर दल खुद ‘आप’ से सबक नहीं लेंगे तो उन्हें जनता सिखा देगी. क्रांति की लौ जनता को जला कर रखनी होगी. अगर राजनीतिक पार्टियां भ्रष्ट हुई हैं और घोटाले हो रहे हैं तो यह जनता के सोए रहने का नतीजा है.

बहरहाल, 2014 के लोकसभा चुनावों तक राजनीतिक पार्टियों के नारे बदलेंगे, नीतियां बदलेंगी. अब वे जनता और सिर्फ जनता की ही माला जपती दिखाई पडें़गी. यह इस देश के लिए अच्छी बात होगी.                           

सरकार और उस के अफसर

अब सरकारी अफसर कह रहा है कि कोई भी ठंड से नहीं मरता तो सही ही होना चाहिए. मुजफ्फरनगर के दंगों के बाद राहत शिविरों में रह रहे लोगों में से कुछ के मरने पर एक अफसर का कहना था कि अगर ठंड से लोग मरते तो साइबेरिया में, जो रूस का बर्फ से ढका इलाका है, कोई जिंदा ही नहीं बचता.

इस अफसर के बयान पर हल्ला मचाया जा रहा है. सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी भी भौचक्की है और दूसरे दल मखौल उड़ा रहे हैं कि देखो कैसी सरकार और कैसे अफसर. वैसे सरकारी अफसर इस देश में पंडितों की तरह कभी गलत नहीं होते. तभी तो दोनों के आगे हाथ पसारे सैकड़ों खड़े रहते हैं. अब पंडित ने कहा कि शास्त्र के अनुसार शादी नहीं टिकेगी तो क्या टिकेगी? अगर उस ने कह डाला कि सुबह 4 बजे ही शुभ मुहूर्त है तो क्या 8 बजे का समय शुभ हो सकता है?

इस अफसर की आलोचना करने वाले देशद्रोही हैं, जैसे अंधविश्वासों की आलोचना करने वाले धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले होते हैं. उन का मुंह बंद रखना सरकार, कानून, अदालत, पुलिस का पहला काम है. क्या मालूम नहीं है?

लोकपाल या भ्रमपाल

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की चुनावी जीत ने केंद्र सरकार को लोकपाल कानून बनाने के लिए मजबूर कर दिया और ताबड़तोड़ मेहनत कर के सभी दलों ने इसे पास कर दिया. यह साफ है कि देश का कोई राजनीतिक दल गली में आए इस सफेदपोश झाड़ू वाले को स्वीकार करना नहीं चाहता और गुंडोंमवालियों से भरी पार्टियों को इस झाड़ू वाले से अपना अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है.

सरकार के लोकपाल से अन्ना हजारे संतुष्ट हैं. उन के पास इस के अलावा कोई चारा नहीं है. वे सरकार से लोहा एक हद तक ले सकते थे. अरविंद केजरीवाल ने इन नेताओं के अखाड़े में कूद कर चुनौती दी और जीत हासिल की, जो अन्ना के बस की नहीं थी. इसलिए उन्होंने इसे सिरमाथे लगा लिया.

यदि यह कानून सिर पर बंदूक लगाए बिना पास होता तो ठीक माना जाता. पर अब जब जनता झाड़ू की बंदूक सिर पर लगा ही चुकी है तो यह सरकार की जेब से निकला वह बटुआ है जिस में सिर्फ खोटे सिक्के हैं. सरकारी लोकपाल चाहे जितना सक्षम दिखे, अपने जन्म के इतिहास के कारण यह हमेशा कमजोर दिखेगा.

लोकपाल का लाभ तभी होता जब जांच करने वाली संस्था पर पूरी तरह लोकपाल की जिम्मेदारी होती, ठीक वैसे जैसे सर्वोच्च न्यायालय अपनेआप में स्वतंत्र है. लोकपाल की नियुक्ति सरकार ही करेगी और जैसे सभी दल इस कानून को बनाने में एकजुट हो गए वैसे ही नियुक्ति के समय ही लोकपाल को बता दिया जाएगा कि सत्ताधारीदल और मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ कुछ करना नहीं है. वे एकदूसरे के पूरक हैं, दुश्मन नहीं, यह लोकपाल कानून बनाते समय साफ भी हो गया जब भारतीय जनता पार्टी ने बढ़चढ़ कर कांग्रेस का साथ दिया. दिल्ली में भाजपा को पटकनी तो अरविंद केजरीवाल ने ही दी है न.

दोनों दल लोकपाल को अब अपनी मनचाही संतान मान कर जन्म देने को मजबूर हुए हैं. वे हर कदम पर इस के कामकाज में अड़चनें डालेंगे, यह पक्का है. लोकपाल असल में भ्रमपाल है. देश के बड़े दल इंतजार कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सुनामी अपनेआप में शांत हो जाए, इस दौरान यह आपदा राहत कदम है. इस तूफान के थमते ही लोकपाल को खंडहर में बदल दिया जाएगा, यह पक्का है.

 

नौकरानी पर लड़ते दो देश

देवयानी खोबरागड़े के मामले में भारत सरकार का अमेरिकी सरकार से कठोरता से पेश आना थोड़ा आश्चर्य करने वाला है पर शायद इस के पीछे पूरी विदेश सेवा की नौकरशाही के अस्तित्व का सवाल जुड़ा है. यह मामला राजनयिक की गिरफ्तारी से ज्यादा अपने देशवासियों के साथ अमेरिका के मनमरजी व्यवहार करने से भी जुड़ा है.

देवयानी को उस की नौकरानी संगीता रिचर्ड की शिकायत पर अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. संगीता रिचर्ड देवयानी से अमेरिकी कानूनों के अनुसार वेतन और सुविधाएं मांग रही थी और शायद कुछ ज्यादा ही उग्र हो रही थी. तभी देवयानी ने पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय से उस के खिलाफ एक आदेश ले लिया था.

अमेरिकी दूसरे देशों, खासतौर पर एशियाई और गरीब देशों के नागरिकों के साथ अकसर दुर्व्यवहार करते रहते हैं. कहा जाता है कि एक अमेरिकी द्वारा भूतपूर्व रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन के साथ दुर्व्यवहार करने पर ही भारत ने जवाहरलाल नेहरू के जमाने में रूस से संबंध जोड़े थे और भारत की नजरों में अमेरिका लोकतंत्र और मानवीय अधिकारों की रक्षा करने वाला देश होने के बावजूद शत्रु से कम नहीं रहा.

अमेरिकी पुलिस किसी भी शिकायत पर गंभीर कार्यवाही उसी तरह करती है जिस तरह भारतीय पुलिस करती है. पर हमारी पुलिस व्यक्ति के ओहदे, स्तर, जाति, धर्म का लिहाज अवश्य करती है. अमेरिकी पुलिस वाले बेहद दंभी और नियमों को मानने वाले होते हैं और अगर किसी पर शक हो तो उस से दुर्व्यवहार करने तक में नहीं चूकते. भारतीय राजनयिक सेवा से जुड़ी होने के कारण देवयानी को यह एहसास था और तभी उन्होंने भारत में अपनी नौकरानी के खिलाफ चोरी का आरोप लगा कर अपने को सुरक्षित करना चाहा था. अमेरिका में अगर वह यह आरोप लगाती और झूठा पाया जाता तो लेने के देने पड़ जाते.

विदेश मंत्रालय इस मामले में अमेरिका के पीछे इसलिए पड़ गया क्योंकि लगभग हर राजनयिक अपने साथ एक नौकर या नौकरानी ले जाता है जिसे वह अपनी सीमित आय में से भारत के अनुसार पर्याप्त वेतन देता है पर वह वेतन अमेरिका में मिलने वाले वेतन से कहीं कम होता है. आमतौर पर ये नौकरानियां खुश रहती हैं पर कोईकोई, संगीता जैसी, बिफर जाती है.

संगीता का पूरा खानदान विदेशी दूतावासों से जुड़ा है और उन्हें नियमों- कानूनों की खबर है. तभी तो उस के पति और बच्चे के अमेरिका पहुंचने के बाद ही गिरफ्तारी की गई.

यह मामला गंभीर इसलिए है कि अगर घरेलू नौकर ले जाने पर पाबंदी लग गई तो कोई भारतीय राजनयिक विदेशी नौकरी पर जाएगा ही नहीं. हमारा विदेश मंत्रालय ठप हो जाएगा. अमेरिकी इस बात को समझते नहीं हैं कि जाति और गरीबी के कारण भारत में छिपी गुलामी मौजूद है और फलफूल भी रही है. हे अमेरिकियो, इसे पनपने दो. इसी पर भारत टिका है.

 

भाजपा में दुविधा

राजस्थान व मध्य प्रदेश में भारी बहुमत व छत्तीसगढ़ में जीत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है कि नरेंद्र मोदी का करिश्मा दीवाली से पहले ही फुस्स न हो जाए. इस में अरविंद केजरीवाल का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के मतदाता कांग्रेस से नाराज थे न कि नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व की हुंकार के चलते उन्होंने भाजपा को वोट दिया.

नरेंद्र मोदी चुनावों से पहले विकास की बातें तो कर रहे थे पर भ्रष्टाचारमुक्त, दोषरहित प्रशासन की नहीं. गुजरात में नरेंद्र मोदी की पहले की जीत में हिंदूमुसलिम दंगे और अमीर घरानों को दी गई सहूलियतों का योगदान रहा है. छत्तीसगढ़ और दिल्ली में यह करिश्मा नहीं चला क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी थी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों की नक्सलियों द्वारा की गई हालिया हत्याओं की कुछ सहानुभूति.

भाजपा के कुछ नेता अब फिर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं और मोदी फैक्टर की बात अब दबे शब्दों में कह रहे हैं. ये समाचार भी छपवाए जा रहे हैं कि लालकृष्ण आडवाणी को बहादुरशाह जफर की तरह मना कर दिल्ली का सिंहासन दिया जा सकता है, अगर मोदी के नाम पर पर्याप्त सीटें नहीं मिलीं और अन्य दलों ने साथ नहीं दिया.

यह पक्का है कि दूसरे दल नरेंद्र मोदी का साथ तब ही देंगे जब उन्हें लगेगा कि इस के अलावा कोई चारा नहीं. अटल बिहारी वाजपेयी कोई उदार नेता न थे पर मोदी के मुकाबले बहुत सौम्य व मित्रवत थे. उन से लोगों की अच्छी पटती थी. मोदी का व्यवहार उखड़ा व अक्खड़ है और वे अभी से सिर पर राजमुकुट लगाए जैसे घूमते नजर आ रहे हैं.

अगर दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि में उम्मीदवार खड़े कर दिए तो वे कांग्रेस के काफी वोट बटोर ले जाएंगे क्योंकि फिलहाल बेईमानी और भ्रष्टाचार की काली तारकोल कांग्रेस पर ही लगी है. सोशल मीडिया पर जो हल्ला अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने के लिए मचाया गया उस के पीछे वही लोग हैं जो नमोनमो का प्रचार कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रशासन में व्यस्त हो जाएं. पर यह भी संभव है कि दिल्ली सरकार संभालने के बाद लोगों को यह विश्वास और आ जाए कि आम आदमी पार्टी भाजपा से बेहतर पर्याय हो सकती है चाहे वह नए लोगों की क्यों न हो.

यह पक्का है कि अगले 3 माह बेहद रोमांच भरे होंगे और चुनावी लड़ाई में रोज नए पैंतरे दिखेंगे. एक तरफ घाघ कांगे्रसी व भाजपाई होंगे तो दूसरी ओर नएनवेले अरविंद केजरीवाल.

 

केजरीवाल और नौकरशाही

अरविंद केजरीवाल के राज करने की चुनौती को स्वीकारने का अर्थ है कि उन की आम आदमी पार्टी यह जताना चाहती है कि देश की जनता के बलबूते एक साफ व ईमानदार सरकार दी जा सकती है या नहीं. अब तक का अनुभव यही बताता रहा है कि साफ दिल और सेवाभाव से आने वाले दलों को सत्ता की शराब कुछ सप्ताहों में शक्ति का दंभी बना देती है. अरविंद केजरीवाल और उन के साथी कितने सप्ताहों या महीनों में इस जहर के शिकार बनते हैं, यह देखना है.

साफ सरकार चलाना असंभव नहीं है. देश में आज भी ऐसे सैकड़ों स्कूल, कालेज और स्वयंसेवी संस्थाएं चल रही हैं जिन में मतभेदों के बावजूद मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करना है. अमेरिका व इंगलैंड के राष्ट्रपतियों व प्रधानमंत्रियों पर अपनों के लिए पैसा बनाने के आरोप कम ही लगे हैं. उन के फैसले गलत हो सकते हैं पर बेईमानी के बिना राज करना असंभव है, यह नहीं कहा जा सकता.

अरविंद केजरीवाल को चुनौती अपने विधायकों व मंत्रियों से नहीं नौकरशाही से मिलेगी जोकि साफ सरकार को अपने हितों के खिलाफ समझते हैं. ऐसे अफसरों को ढूंढ़ना मुश्किल है जो अपने वेतन और अधिकार से मिलने वाले संतोष पर जी सकें. फिर भी, जैसे राजनीति में अरविंद केजरीवाल ने नए किस्म के नेता ढूंढ़ लिए, शायद ये भी मिल जाएं.

जनता असल में ऐसी सरकार चाहती है जिस के फैसले उस के काम में अड़चन न डालें. यह कठिन नहीं है. ज्यादातर सरकारी फैसले केवल रिश्वत उगाहने की नीयत से किए जाते हैं. कानूनों की मनचाही व्याख्या की जाती है ताकि सरकारी अफसरों की ताकत बढ़ती रहे. फाइलों को महीनों और सालों रोका जाता है ताकि पैसा मिले. एक को अनुमति देना, दूसरे को न देना रोज की बात है क्योंकि एक ने पैसा दिया होता है, दूसरे ने नहीं.

अरविंद केजरीवाल अगर खुद किसी की तरफदारी न करें और न किसी को करने दें तो नौकरशाही अगले 6 महीने तो सूखे के दिन मान कर गुजार लेगी. वह नई सरकार के नए आदेशों को भी लागू कर देगी जो भ्रष्टाचार की भव्य अट्टालिका को खंडहर में तबदील कर सकते हैं. पर यह लंबा चलेगा, इस पर थोड़ा संदेह है.

पश्चिमी यूरोप की कितनी ही सरकारें  बिलकुल साफ शासन दे रही हैं और दिल्ली सरकार उन की गिनती में न आ सके, इस का कोई कारण नहीं.

 

आपके पत्र

सरित प्रवाह, दिसंबर (प्रथम) 2013

संपादकीय टिप्पणियां ‘इतिहास की खुदाई’ और ‘लोकतंत्र में लूटतंत्र’ मौजूदा हालात का सही चित्रण करती हैं. आज इस देश के गरीब तबके के लोगों को जिस ढंग से लूटा जा रहा है वह लोकतंत्र के नाम पर एक धब्बा है. ये तो कुछ पत्रपत्रिकाएं हैं जो एक मिशन ले कर समाज को सचेत करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट सरकारों की लगाम को खींच कर रख रहे हैं वरना राजनेता देश की हालत को न जाने क्या बना देते?

आज गरीब की बात नहीं सुनी जाती है, वह अपने कार्य करवाने के लिए दरदर भटकता रहता है जबकि राजनीतिक घुसपैठ करने वाले चांदी कूट रहे हैं.

प्रदीप गुप्ता, बिलासपुर (हि.प्र.)

*

संपादकीय ‘लोकतंत्र में लूटतंत्र’ नौकरशाही के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा खोलती है. यह बिलकुल सही है कि हमें नेताओं का भ्रष्टाचार तो दिखाई पड़ता है पर नौकरशाहों का नहीं. आज हम सब इस के आदी हो चुके हैं या यों कहें कि हमें इस का आदी बना दिया गया है. इसीलिए काली नदी हमें सफेद नजर आती है.

इस के कई कारण हो सकते हैं, पर सब से बड़ा कारण रिश्वत दिए बिना काम का न होना है. न कोई सुनने वाला है, न ही कोई शिकायत करने वाला है. आश्चर्य तो तब होता है जब हम पत्थर का कलेजा लिए ऐसा होते देखते रहते हैं. उपरोक्त वाक्य जनता के लिए नहीं है बल्कि उस पर शासन करने वालों के लिए है.

कृष्णा मिश्रा, लखनऊ (उ.प्र.)

*

आप की टिप्पणी ‘इतिहास की खुदाई’ पढ़ी. भारत के लोग ज्योतिष, कर्मकांड, धर्म, मंत्रतंत्र, मुहूर्त, चमत्कार व देवीदेवताओं पर विश्वास करते हैं. हम उन्हीं लोगों से पूछते हैं कि तब हमारे देवता कहां थे जब सोमनाथ मंदिर लूटा गया? जब हमारे देश की बहूबेटियां, माताएं लूट का माल घोषित कर के आक्रांताओं के द्वारा ही शोषित किए जाने से कराह रही थीं?

आक्रांताओं ने विशाल नालंदा विश्वविद्यालय को भ्रष्ट कर दिया. पानीपत के मैदान में हजारों मराठों पर सैंकड़ों आक्रांता हावी हुए. हम गुलाम हुए, इतिहास साक्षी है.

अब नीतीश कुमार बिहार में विराट राम मंदिर बना रहे हैं. मंदिरों में जो चढ़ावा चढ़ता है उस का दुरुपयोग होता है. भारत के अशिक्षित, अनपढ़, गरीब, अंधविश्वासी लोगों की भावनाओं का फायदा उठा कर राजनीतिक नेता वोट बटोर रहे हैं.

आई प्रकाश, अंबाला कैंट (हरियाणा)

*

‘न्याय और अदालतें’ वास्तव में आप की एक सनसनीखेज टिप्पणी है. अदालतों में होने वाली ज्यादतियों को आप ने खासा उजागर किया है. देशभर में यह आम बात हो गई है कि अदालतें आम नागरिकों को दंड देने को तो तैयार रहती हैं, उन की जरा सी भी गलती पर उन्हें छोड़ा नहीं जाता लेकिन गलती अगर सरकारी अधिकारी की हो तो नागरिक को केवल राहत दे कर सरकारी अधिकारी को छोड़ दिया जाता है.

सरकारी अधिकारी अपनेआप को हिंदुओं के कथित देवताओं से भी ऊपर समझते हैं. वे हजार अवगुणों के बावजूद अपनेआप को किसी भी दंड से मुक्त मानते हैं और इसीलिए कैंपाकोला कंपाउंड जैसे मामलों में भुगतना केवल नागरिकों को पड़ता है.

आप ने ठीक कहा है कि जब तक देश यह न समझेगा कि शक्ति जनता की है और सरकार का काम सेवा करने का है और गलती करने पर उसे एक नागरिक की तरह दंड भुगतना पड़ेगा, तब तक सरकारी आतंक सिर पर बना रहेगा. नागरिक उसी तरह रोताकलपता रहेगा जैसे कैंपाकोला मामले में दिखा.

सरकारी कर्मचारी, अधिकारी ही घूस ले कर अनधिकृत काम को बढ़ावा देते हैं जबकि इस का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. ये लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करें तो जनता राहत की सांस लेगी और कोई भी अनधिकृत काम हो ही नहीं सकता.

कैलाश राम गुप्ता, इलाहाबाद (उ.प्र.)

*

‘न्याय या अन्याय’ विषय पर आप के विचार पढ़े. यह बात बिलकुल सही है कि न्याय का इंतजार करतेकरते इतनी देर हो जाती है कि न्याय और अन्याय में फर्क ही नहीं पता चलता. रईस और ताकतवर लोगों और आम आदमी को मिलने वाले न्यायअन्याय के मापदंडों में भी फर्क नजर आता है. बड़े लोगों के केस के लिए न्यायालयों में तारीख और सुनवाई जल्दी हो जाती है जबकि आम आदमी को तारीख पर तारीख ही मिलती रहती है. पहले केस में यदि जेल हो भी गई तो सजा तो छोडि़ए, बेल कैसे दी जाए, उस की कोशिशें शुरू हो जाती हैं, जबकि आम आदमी जेल में सड़ता रहता है. किसी भी फैसले में इतना अधिक समय लग जाता है कि ईमानदार और सच्चा आदमी तो ऊब कर न्याय की आशा ही छोड़ बैठता है जबकि बेईमान और झूठा इंसान न्याय में देरी का फायदा उठा लेता है.

ओ डी सिंह, बड़ौदा (गुजरात)

*

‘इतिहास की खुदाई’ शीर्षक से छपी संपादकीय टिप्पणी में नरेंद्र मोदी की उन्माद भरी भाषा पर आप के सटीक विचार पढ़े. इस में कोई संदेह नहीं कि सुधार के तमाम दावों के बावजूद देश के तथाकथित नेता धार्मिकताजातिवाद के आधार पर सत्ता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस में हमारे नेता कम, जनता सब से ज्यादा दोषी है जो हर बार अपने विवेक को गिरवी रख कर धोखेबाज नेताओं के बुने जाल में फंस जाती है. जनसमस्याओं को ले कर सड़कों पर प्रदर्शन तो खूब होते हैं परंतु जब समय आता है तो जनता चूक जाती है. ऐसे में जनता की हालत कैसे सुधरेगी.

छैल बिहारी शर्मा ‘इंद्र’, छाता (उ.प्र.)

*

हिंदी साहित्य का सागर सरिता

दिसंबर प्रथम अंक में प्रकाशित ‘पिल्ला’ कहानी में राजेंद्र यादव का नाम देख कर मैं चौंक पड़ा कि इस नाम का कोई दूसरा लेखक उन की मौत के बाद ही पैदा हो गया क्या. लेकिन अगले पेज से मेरी शंका दूर हो गई कि ‘हंस’ पत्रिका के संपादक राजेंद्र यादव की सरिता में जुलाई 1952 में छपी हुई यह कहानी है. लगेहाथ उस कहानी को पढ़ गया. मैं जानता हूं कि हिंदी साहित्य के कई नामीगिरामी लेखकों की रचनाएं शुरुआत में सरिता में छपी हैं. बाद में आगे बढ़ जाने पर वे सरिता को तिलांजलि दे देते हैं यह कह कर कि सरिता साहित्यिक पत्रिका नहीं है. मोहन राकेश, विष्णु प्रभाकर आदि की रचनाएं भी सरिता में छपी हैं.

उस समय सरिता पाक्षिक नहीं मासिक थी. मैं चाहता हूं कि अब सरिता में जिस तरह आप 20 साल पहले छपी एक कहानी को प्रकाशित करते हैं उसी तरह 20 साल पहले की एक कविता भी दिया करें. 

केदारनाथ, मीरजापुर (उ.प्र.)

*

समाज पर धर्म हावी

लेख ‘गरीबी के राजदार सोना, मंदिर और कालाधन’ में भारतवासियों के सोने के प्रति असीम चाहत और मंदिर व मठों में दान देने की उन की आसक्ति देख कर हमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं भारतीय प्रैस परिषद यानी पीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू की वह बात अनायास याद आ जाती है जब उन्होंने बेबाक हो कर भारत के 70 फीसदी लोगों को नासमझ कहा था.

काटजूजी ने धर्म की आड़ में लोगों को बेवकूफ बना कर धन ऐंठने वाले बाबाओं, महंतों तथा कथित भगवानों और जातिपांति के आधार पर चुनावों में गलत उम्मीदवारों के चयन पर अपनी नाराजगी जताते हुए देश के अधिकांश लोगों को इस के लिए दोषी करार दिया और ऐसे लोगों को नासमझ की संज्ञा दी थी. लेकिन देश के तमाम लोगों ने उन की चुनौतीपूर्ण कही बात को असहज महसूस किया, जबकि इस पर खुली और स्वस्थ बहस होनी चाहिए थी.

लेखक ने सत्य लिखा है कि जो इतिहास नफरत पैदा करे उसे त्यागने में ही भलाई है. इतिहास में भारत को सोने की चिडि़या कहा गया. यहां के राजामहाराजाओं ने गरीब व असहाय जनता पर जुल्म व अत्याचार कर जो अकूत संपदा और सोना धर्माचार्यों एवं पुजारियों के माध्यम से मठोंमंदिरों में रख छोड़ा था उसे आतताइयों व तमाम आक्रमणकारियों ने खूब लूटा और हम लोग उन से मुकाबला करने के बजाय धर्म की घंटी बजाने में लगे रहे. घोर संकट में भी हम लोग धर्म के दकियानूसी जाल में उलझे रहे और मूढ़तावश हम ने यह मान लिया कि केवल धर्म ही हमारी रक्षा करेगा.

यदि देखा जाए तो उस समय पंडेपुजारियों की वजह से समाज पर धर्म हावी था और आज सरकारों के संरक्षण के कारण. सरकारें स्वार्थवश धर्म के अनैतिक कृत्यों को बर्रे का छत्ता समझ कर उस पर हाथ रखने से कतराती हैं. धर्म उन्हें देश और समाज के हित से बड़ा दिखाई देता है.

यही वजह है कि दयनीय अशिक्षा, गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद वे मंदिरों में रखा अकूत सोनाचांदी का इस्तेमाल देशहित के कार्यों में करने से डरती है. धर्म के चलते समाज जातिगत भेदभाव में बिखरा सा नजर आता है. लेकिन सरकारें मौन धारण करने में ही अपनी भलाई समझती हैं. वास्तव में जब तक हम सभी लोग सत्य को नहीं समझेंगे और उस के अनुरूप अपनी बुनियादी गलतियों को मिटाने का बीड़ा नहीं उठाएंगे, देश सच्ची प्रगति के पथ पर आगे बढ़ ही नहीं सकता.  

सूर्य प्रकाश, वाराणसी (उ.प्र.)

*

प्रेरणास्त्रोत व मार्गदर्शक

संपादक महोदय व सरिता की टीम को बधाई. मैं बचपन से सरिता पढ़ता आ रहा हूं. सरिता ने हमेशा अंधभक्ति को नकारा है एवं धर्म के ठेकेदारों को संभल कर चलने की ताकीद दी है.

सरिता के लेख, कहानियां, स्तंभ हमेशा से प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं. ऐसी पठनीय सामग्री पेश करने के लिए आप व आप की पूरी टीम बधाई की पात्र है.

प्रेमनाथ वर्मा, रांची (झारखंड)

*

सरिता के दिसंबर प्रथम अंक में ‘फाइनैंस विशेष’ के सभी लेख बहुत अच्छे लगे. लेखों में दी गई जानकारी ऐसे लोगों के लिए ज्ञानवर्धक और फायदेमंद साबित होगी जिन्हें फाइनैंस के पहलुओं की जानकारी नहीं है. उम्मीद करती हूं कि ऐसे लेख आप आगे भी प्रकाशित करते रहेंगे.

रूपाली श्रीवास्तव, जनकपुरी (दिल्ली)

*

नोट, वोट व भ्रष्टतंत्र जिम्मेदार

अग्रलेख ‘सार्वजनिक जमीन पर गैरकानूनी कब्जे’ पढ़ा. बेशक इस का ठीकरा हम किसी के भी सिर पर क्यों न फोड़ दें, मगर कुछ कारक व कारण भी ऐसे हैं जिन की अनदेखी नहीं की जा सकती. इन में रातदिन सुरसा के मुंह समान बढ़ती देश की जनसंख्या व घटती जमीन, निरंतर पैदा होते ‘धनकुबेर’ और जन्मजात पैदा हो रहे निर्धन एवं करोड़ोंअरबों रुपयों की बनती अट्टालिकाएं जैसी असलियतों की अनदेखी तनिक भी नहीं की जा सकती.

आज इसे कौन नहीं जानता कि बढ़ती अमीरी के पीछे मेहनत उन गरीबों की ही होती है जो दिनरात कमरतोड़ मेहनत कर कलकारखानों, फैक्टरियों व व्यावसायिक संस्थानों को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं. जबकि इस असलियत को कौन नकार सकता है कि किसी भी शहर, राज्य या देश में बनाई जाने वाली बड़ीबड़ी या ऊंचीऊंची अट्टालिकाओं, महलों, कोठियों या परियोजनाओं की जड़ों, नींव में पानी देने वाले, ईंटपत्थर, लोहालक्कड़ जड़ने वाले निर्धन मजदूर ही होते हैं, जिन्हें जीवनभर खूनपसीना बहाते रहने पर भी छत तो क्या, खाने को भरपेट अन्न तक नसीब नहीं होता. बावजूद इस के, जब हमारे तथाकथित जनप्रतिनिधि इन के ही वोटों से चुने जाएंगे तो अतिक्रमण तो होगा ही.

दरअसल, जब किसी भी विभाग की या किसी अन्य तरह की वैधअवैध या फिर सिर छिपाने हेतु किसी भी खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करवाने के लिए देश के स्वार्थी (अधिकतर राजनीतिक) दल उन्हें शह देंगे तो फिर किस मुंह से वे इस अतिक्रमण को नाजायज घोषित कर, गिरवाने का दुस्साहस कर पाएंगे? यानी नोट, वोट और भ्रष्ट तत्त्व तथा राजनीति ही इस के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं.

टी सी डी गाडेगावलिया, करोल बाग (नई दिल्ली)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें