आधार कार्ड को भले ही पिछली सरकार ने शुरू किया था, पर तत्कालिन सरकार इसकी उपयोगिता लगातार बढ़ाती जा रही है. ट्रेन में टिकट से लेकर पेंशन लेने तक सब जगह आधार को अनिवार्य कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब स्कूल और कॉलेज में भी आधार कार्ड को अनिवार्य करने की घोषणा की गई है. मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की घोषणा की है. स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को अपना आधार कार्ड देना होगा.

मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में छात्रों को जरा रियायत भी दी गई है. घोषणा के मुताबिक जिन छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें 30 जून तक आधार के लिए एनरॉलमेंट करवाने का समय दिया गया है. आधार कार्ड मिलने तक छात्रवृति की सुविधा जारी रखने के लिए आधार आवेदन या एनरॉलमेंट स्लिप दिखाना होगा. यह नियम जम्मू-कश्मीर के स्टू़डेंट्स पर लागू नहीं होगा.

मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो बच्चे राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें 30 जून तक आधार के लिए आवेदन करना होगा. हालांकि कुछ राज्यों (जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय) में आधार कार्ड दिखाने की अनिवार्यता नहीं है.

तो इसलिए अनिवार्य है आधार

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय के ऐसे निर्णय के पीछे की वजह छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाना है. साथ ही आधार की वजह से छात्रों कई सारे दस्तावेज लगाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.

अगर आधार नहीं है तो...

सूत्रों के मुताबिक जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है वो स्कॉलरशिप के लिए आधार एनरोलमेंट आईडी स्लिप, आधार एनरोलमेंट आवेदन, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि के जरिए भी ऐप्लाई कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...