सिडनाज की जोड़ी अब टूट चुकी है औऱ अब यह हमेशा अधूरी ही रहेगी, सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक मौत से पूरा देश हिल गया है. अभी भी इस पर विश्वास करना मुश्किल लग रहा है.

आज भी ट्विटर पर सिडनाज ट्रेंड हो रहा है. पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ट्विटर पर ट्रेंड करती थी, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है, गुरूवार की सुबह सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हो गया .

ये भी पढ़ें-अब इस म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे टीवी के ‘अलादीन’ सिद्धार्थ निगम

कुछ समय तक तो लोगों को इस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा था कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं रहें. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला ऐसे अपने परिवार और फैंस को छोड़कर जाएंगे किसी ने कभी सोचा नहीं था, इस बारे में.

ये भी पढ़ें- गीतकार वंदना खंडेलवाल ने निर्देशन में रखा कदम

सोशल मीडिया पर उन्हें यादकर लोग काफी ज्यादा भावुक हो रहे हैं. शुक्रवार को लोग #Sidnaz लिखकर उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जिसे फैंस लाइक औऱ शेयर कर रहे हैं.

वहीं कुछ फैंस का यह भी कहना है कि सिद्धार्थ के बिना शहनाज का बहुत बुरा हाल होने वाला है. इस बारे में शहनाज के पिता संतोक सुख ने कहा है कि शहनाज गिल अभी बहुत बुरी दौर से गुजर रही हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहे हैं ये सब अचानक कैसे हो गया.

ये भी पढ़ें- Neha Dhupia के घर हुई बेबी शॉवर पार्टी, पति के साथ दिखी ऐसी केमिस्ट्री

सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के गम में वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही हैं. ट्विटर पर लगातर वायरल हो रहे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के वीडियो को देखकर लोग काफी ज्यादा भावुक हो रहे हैं. फैंस को शहनाज गिल की काफी ज्यादा चिंता सता रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...