मुंबई में जन्में और सत्रह वर्ष की उम्र में ‘‘मिस्टार बांबे टाइटल’जीतने के बाद सीरियल ‘‘श्श्श्श्श्श्कोई है’’से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले अली मर्चेंट ने मनोरंजन के क्षेत्र में अपना एक खास मुकाम बना रखा है. ‘अंबरधारा’, ‘लूटेरीदुल्हन’,‘फिअरफाइल्स’, ‘बिगबाॅस 10’,‘साडाहक’और ‘‘विक्रम बेताल की रहस्य गाथा’सहित 35 सीरियलों में अभिनय कर चुके अली मर्चेंट बहु मुखी प्रतिभा के धनी हैं. अब अली मर्चेंट एक चैट शो के साथ ‘‘ओटीटी’ ’प्लेअफार्म पर कदम रखने की तैयारी में हैं.अली मर्चेंट के चैट शो के पहले एपीसोड में अभिनेता आर माधवन होंगें, जिन्होंने सात अलग-अलग भाषाओं में फिल्में की हैं.

पिछले कुछ वर्षों से पर्दे से दूर रहे अभिनेता अली मर्चेंट अब अपने ओटीटी पर कदम रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस पर पर टिप्पणी करते हुए अली मर्चेंट कहते हैं-‘‘मैं डीजे और संगीत निर्माण के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा हॅूं. डीजे ने ही मेेरे अंदर अभिनय की भूख को उकसाने का काम किया और मुझे अपने पहले प्यार यानी कि अभिनय का पता लगाने के लिए कुछ समय दिया. रोमांचक भूमिका ओं की कमी के चलते मैं कुछ समय तक टीवी से दूर रहा. अब जिस तरह से ओटीटी प्लेटफार्म और ओटीटी का कंटेंट देश में आकार ले रहा है, उसने मुझे आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla की मौत के बाद ट्विटर पर फिर ट्रेंड हुआ #Sidnaaz , फैंस को हो रही शहनाज गिल की फिक्र

जब मुझे मौका मिला ,तो मैंने इससे जुड़ना सहर्ष स्वीकार कर लिया. यह बिना किसी प्रतिबंध के रचनात्मक काम करने का एक बड़ा अवसर है . मैं हमे शाटे ली विजन उद्योग से परे मनोरंजन की जगह तलाशता रहा. भीड़ को नियंत्रित करना और डीजे के रूप में प्यार फैलाना बिल्कुल अलग अनुभव है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...